UKPSC अन्वेषक कम संगणक एवं सहायक सांख्यिकीय अधिकारी भर्ती 2024 (UKPSC Investigator cum Computer and Assistant Statistical Officer recruitment 2024) विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत अन्वेषक कम संगणक / सहायक सांख्यिकी अधिकारी के रिक्त कुल 223 पदों पर सीधी भर्ती (परीक्षा माध्यम) द्वारा इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों के चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 28 फरवरी, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
Table of Contents
UKPSC अन्वेषक कम संगणक एवं सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा – 2024
- विज्ञापन प्रकाशन की तिथि :- 07 फरवरी, 2024
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि :- 28 फरवरी, 2024 (रात्रि 11.59.59 बजे तक)
- परीक्षा शुल्क – Net Banking/ Debit Card/ Credit Card द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि :- 28 फरवरी, 2024 (रात्रि 11.59.59 बजे तक)
- ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन / परिवर्तन करने की तिथि :- 07 मार्च, 2024 से 16 मार्च, 2024 (रात्रि 11.59.59 बजे ) तक
आयु :-
आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित है। आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2024 है।
आवेदन शुल्क :-
- अनारक्षित – रू0 172.30
- उत्तराखण्ड आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – रू0 172.30
- उत्तराखण्ड अन्य पिछडा वर्ग – रू0 172.30
- उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति – रू0 82.30
- उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति – रू0 82.30
- उत्तराखण्ड प्रभावित / अनाथ बच्चे – कोई शुल्क नहीं
- उत्तराखण्ड शारीरिक दिव्यांग (चिन्हित श्रेणी के दिव्यांग) – रू0 22.30
महत्वपूर्ण लिंक
- इस परीक्षा से सम्बंधित पुराने प्रश्नपत्र देखने के लिए क्लिक करें।
- विस्तृत अधिसूचना डाउनलोड करने हेतु क्लिक करें (Download Detailed Notification)।
- UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने हेतु क्लिक करें।
क्लिक करें Uttarakhand GK Notes पढ़ने के लिए |