NVS Librarian Question Paper 2019

NVS Librarian Question Paper 2019 (exam held on 03/10/2019) – Download PDF

61. फाइल के तथ्य किसका साप्ताहिक संग्रह है?
(A) विश्व घटनाओं
(B) भारतीय घटनाओं
(C) इंग्लैंड की घटनाओं
(D) अमेरिकी घटनाओं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

62. सूचना और ज्ञान के बीच अंतर करने का प्रयास किसने किया था?
(A) वीवर
(B) योविट्स
(C) ब्रूक्स
(D) शैनन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

63. इनमें से किस सांस्थिति में प्रत्येक कंप्यूटर एक दूसरे से जुड़ा होता है?
(A) स्टार
(B) बस
(C) मेश
(D) रिंग

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

64. केवल एक संदर्भ सेवा जिसमें पुस्तकालय के विषय विशेषज्ञ ही जवाब देते हैं, उसे क्या कहा जाता है?
(A) वर्तमान जागरूकता सेवा
(B) संदर्भ सेवा
(C) अनुवाद सेवा
(D) तकनीकी पूछताछ सेवा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

65. 4 बिट के संयोजन को क्या कहा जाता है?
(A) निबल
(B) वर्ड
(C) बिट
(D) बाइट

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

66. इनमें से किसने पुस्तकालयों के लिए पुस्तकें चुनने का सिद्धांत तैयार किया है?

(A) ड्यू री
(B) डेवी
(C) मैक कॉल्विन
(D) सेयर्स

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

67. सूचना कौशल मॉडल किसने विकसित किया था?
(A) UGC
(B) SCONUL
(C) INFLIBNET
(D) DRTC

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

68. राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र(NIC) का मुख्यालय कहाँ है?
(A) तेलंगाना
(B) चेन्नई
(C) बेंगलुरू
(D) नई दिल्ली

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

69. ILA किसका सदस्य है?
(A) पुस्तकालय संगठन राष्ट्रमंडल पुस्तकालय संगठन
(B) अमेरिकी पुस्तकालय संगठन और पुस्तकालय संगठन (LA)
(C) IFLA और FID
(D) IFLA और राष्ट्रमंडल पुस्तकालय संगठन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

70. विश्वकोश अमेरिकाना के कितने अंक है?
(A) 30 अंक
(B) 28 अंक
(C) 20 अंक
(D) 25 अंक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

71. इनमें से कौन सा सॉफ्टवेयर उपयोगकर्ताओं को अपने आवश्यक काम करने में मदद करता है?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(C) एडिटर
(D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

72. अपूर्ण-विराम वर्गीकरण में ‘कालपक्ष’ को इंगित करने के लिए कौन सा प्रतीक इस्तेमाल किया जाता है?
(A) ’
(B) :
(C) ”
(D) &

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

73. इनमें से क्या राष्ट्रीय पुस्तकालय का एक काम नहीं है?
(A) देश में जारी सभी प्रकाशनों के लिए स्थायी संग्रह स्थान के रूप में काम करना
(B) सहकारी गतिविधियों के लिए समन्वयक केंद्र के रूप में काम करना
(C) युवा पुरूषों और महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों की व्यापक और गहन समझ देना
(D) ग्रंथसूची संबंधी सेवाएँ देना

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

74. इनमें से क्या पक्ष अनुक्रम का एक सिद्धांत नहीं है?
(A) गाय-बछड़ा सिद्धांत
(B) फिर बाद में सिद्धांत
(C) पूर्ण अंग सिद्धांत
(D) दीवार-तस्वीर सिद्धांत

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

75. अपूर्ण-विराम वर्गीकरण का पहला संस्करण किस साल प्रकाशित हुआ था?
(A) 1953
(B) 1943
(C) 1923
(D) 1933

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

76. उपयोगकर्ता के सूचना खोज व्यवहार को जानने की पद्धति को क्या कहा जाता है?
(A) उपयोगकर्ता अध्ययन
(B) संचार अध्ययन
(C) उपयोगकर्ता व्यवहार अध्ययन
(D) उपयोगकर्ता शिक्षा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

77. PERT का पूरा नाम क्या है?
(A) प्रोग्राम एक्सपोर्ट रिव्यु टर्म
(B) प्लानिंग इवैल्यूएशन राइट तकनीक
(C) प्रोग्राम इवैल्यूएशन रिव्यु तकनीक
(D) पर्योनेल एम्प्लोई रिसर्च तकनीक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

78. UNESCO ने भारत में किसकी मदद से NISSAT कार्यक्रम शुरू किया था?
(A) जी भट्टाचार्य
(B) ए नीलमघन
(C) ई डब्ल्यू हुल्मे
(D) पीटर लेजर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

79. टेक्स्ट के उन स्ट्रिंग्स को क्या कहा जाता है, जो किसी अन्य पृष्ठ के लिए एक लिंक होते है?

(A) हाइपरलिंकर
(B) हाइपरलिंक
(C) मल्टीमीडिया
(D) हाइपरमीडिया

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

80. इनमें से क्या भाषा शब्दकोशों में शब्द उपचार का एक भाग नहीं है?
(A) भाषांश
(B) व्याकरणीय सूचना
(C) शब्द-व्युपत्ति
(D) प्राकृत भाषा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.