RPSC Sub Inspector Exam - Paper 2 - 14/09/2021 (Answer Key)

RPSC Sub Inspector Exam – Paper 2 – 14/09/2021 (Answer Key)

21. यह कथन किसका है, “मैं आपके इस विचार से सहमत हूँ कि यद्यपि हमारे संविधान में ऐसे उपबन्धों का समावेश भी है जो केन्द्र को ऐसी शक्ति प्रदान कर देते हैं जिनमें प्रान्तों की स्वतंत्रता समाप्त सी हो जाती है, फिर भी यह परिसंघात्मक संविधान है” ?
(1) प्रो. के.सी. व्हीयर
(2) मोरिस जॉन्स
(3) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(4) के.एम. मुन्शी

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

22. राज्य सार्वजनिक प्रयोजनों के लिए अनिवार्य सेवा अधिरोपित कर सकता है। ऐसी सेवा अधिरोपित करने में राज्य निम्नांकित में से किस आधार समूह पर कोई विभेद नहीं कर सकता है ?
(1) धर्म, मूलवंश, जाति या वर्ग
(2) लिंग, धर्म, मूलवंश या जाति
(3) मूलवंश, जाति, उद्भव, जन्मस्थान
(4) धर्म, मूलवंश, उद्भव, निवास

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

23. लोक सभा का अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे सम्बोधित करेगा ?
(1) भारत के राष्ट्रपति को
(2) भारत के प्रधानमंत्री को
(3) भारत के उप-राष्ट्रपति को
(4) लोक सभा के उपाध्यक्ष को

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

24. राज्यों के किस समूह में द्विसदनात्मक व्यवस्थापिका है ?
(1) राजस्थान, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु
(2) बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक
(3) बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गोवा
(4) राजस्थान, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

25. भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिए प्रस्ताव पारित करते है –
(1) संसद के निम्न सदन के साधारण बहुमत द्वारा।
(2) संसद के उच्च सदन के दो-तिहाई बहुमत द्वारा।
(3) प्रत्येक सदन की कुल सदस्य संख्या के बहुमत द्वारा।
(4) प्रत्येक सदन की कुल सदस्य संख्या के बहुमत द्वारा और उस सदन में उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत द्वारा।

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

26. राजस्थान पंचायती राज (उपबन्धों का अनुसूचित क्षेत्रों में उनके लागू होने के सम्बन्ध में उपान्तरण) नियम, 2011 के अन्तर्गत निम्नांकित में से कौन सी परिस्थिति में ग्राम सभा की विशेष बैठक बुलायी जा सकती है ?

(1) ग्राम सभा के कुल सदस्यों में से कम से कम 5 प्रतिशत या 25 सदस्यों, इसमें से जो भी अधिक हो, द्वारा सचिव को दी गयी लिखित सूचना के आधार पर।
(2) ग्राम सभा के कुल सदस्यों में से कम से कम 10 प्रतिशत या 25 सदस्यों, इसमें से जो भी अधिक हो, द्वारा सचिव को दी गयी लिखित सूचना के आधार पर।
(3) ग्राम सभा के कुल सदस्यों में से कम से कम 5 प्रतिशत या 50 सदस्यों, इसमें से जो भी अधिक हो; द्वारा सचिव को दी गयी लिखित सूचना के आधार पर।
(4) ग्राम सभा के कुल सदस्यों में से कम से कम 10 प्रतिशत या 50 सदस्यों, इसमें से जो भी अधिक हो, द्वारा सचिव को दी गयी लिखित सूचना के आधार पर

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

27. राजस्थान के किस मुख्यमंत्री की ‘कामचलाऊ सरकार’ (केयरटेकर गवर्नमेन्ट) के विरुद्ध विधान सभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था ?
(1) जयनारायण व्यास
(2) टीकाराम पालीवाल
(3) मोहनलाल सुखाड़िया
(4) हरिदेव जोशी

Show Answer

Answer –

Hide Answer

28. राज्य मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(1) मुख्यमंत्री
(2) राष्ट्रपति
(3) प्रधानमंत्री
(4) राज्यपाल

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

29. विशाखा बनाम राजस्थान सरकार प्रकरण में भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी विशाखा गाइडलाइन का सम्बन्ध है
(1) बाल अपराध
(2) महिला घरेलू हिंसा को रोकना
(3) यौन उत्पीड़न को रोकना
(4) महिला बेगारी प्रथा

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

30. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल कितने वर्ष का है ?
(1) पाँच वर्ष
(2) तीन वर्ष
(3) छः वर्ष
(4) दो वर्ष

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

31. यदि उप-राष्ट्रपति का पद रिक्त है, तो भारत का राष्ट्रपति निम्नांकित में से किसे सम्बोधित करते हुए अपना त्यागपत्र देगा ?
(1) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति को
(2) लोक सभा के अध्यक्ष को
(3) उप-राष्ट्रपति को
(4) राज्य सभा के उप-सभापति को

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

32. राजस्थान लोक सेवा गारन्टी डिलिवरी अधिनियम के सम्बन्ध में क्या सही नहीं है ?
(1) प्रारंभ में अधिनियम में 15 विभागों की 108 सेवाओं को शामिल किया गया।
(2) सरकार ने सेवाएं प्रदान नहीं करने और उसमें देरी होने पर जुर्माने का प्रावधान किया।
(3) नियत समय सीमा की गणना करते समय अवकाशों को शामिल नहीं किया जायेगा।
(4) प्रथम अपील, द्वितीय अपील तथा पुनरीक्षण आवेदन के साथ फीस देय होगी।

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

33. निम्नांकित में से कौन सी राज्यपाल के पद के लिए शर्तें हैं ?
i. वह भारत का नागरिक है।
ii. वह संसद के किसी सदन का या किसी राज्य के विधानमण्डल के किसी सदन का सदस्य नहीं होगा।
iii. वह अन्य कोई लाभ का पद धारण नहीं करेगा।
iv. वह पैंतीस वर्ष की आयु पूरी कर चुका है।
सही विकल्प का चयन कीजिए:
(1) केवल i और iv
(2) केवल ii और iii
(3) केवल i, ii और iii
(4) i, ii, iii और iv

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

34. नरसिम्हन समिति संबंधित है.
(1) उच्च शिक्षा सुधार
(2) कर संरचना सुधार
(3) बैंकिंग संरचना सुधार
(4) नियोजन क्रियान्वयन सुधार

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

35. भारत की बारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य विषय (theme) क्या था ?
(1) अधिक तीव्र तथा अधिक समावेशी विकास
(2) तीव्र, अधिक समावेशी तथा सुस्थिर वृद्धि
(3) न्याय एवं समानता के साथ वृद्धि
(4) सतत् विकास

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

36. सामाजिक न्याय सन्तुलन है :
(1) व्यक्तिगत अधिकार एवं सामाजिक नियंत्रण के मध्य
(2) समाज एवं व्यक्ति के मध्य
(3) मूल अधिकार एवं न्याय प्रणाली के मध्य
(4) व्यक्ति एवं परिवार के मध्य

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

37. भारत सरकार ने एक सुधार पैकेज (आत्मनिर्भर भारत अभियान) की घोषणा की। यह प्रोत्साहन पैकेज भारत के सकल घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत था ?
(1) 5 प्रतिशत
(2) 10 प्रतिशत
(3) 20 प्रतिशत
(4) 25 प्रतिशत

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

38. सार्वजनिक आवश्यकताएँ जो उपभोक्ताओं की वरीयता के आधार पर संतुष्ट होती हैं, कहलाती है :
(1) मेरिट आवश्यकताएँ
(2) सामूहिक आवश्यकताएँ
(3) सामाजिक आवश्यकताएँ
(4) उपयोगिता उन्मुख आवश्यकताएँ

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

39. भारत सरकार की ‘पहल’ (PAHAL) योजना संबंधित है –
(1) विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण
(2) उपभोक्ताओं के खाते में एल.पी.जी. अनुदान स्थानांतरण
(3) बालिका शिक्षा संवर्धन
(4) वरिष्ठ नागरिकों को चिकित्सा सुविधाएँ सुनिश्चित करवाना

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

40. निम्न में से कौन सा मानव विकास सूचकांक (HDI) का सूचक नहीं है ?
(1) जीवनस्तर
(2) शिक्षा
(3) जीवन प्रत्याशा
(4) पर्यावरण की स्थिति

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer