81. आनन्दपुर भुकिया और तिमारन माता प्रसिद्ध है –
(A) यूरेनियम निक्षेपों हेतु
(B) सीसा एवं जस्ता के निक्षेपों हेतु
(C) स्वर्ण निक्षेपों हेतु
(D) एस्बेस्टस के निक्षेपों हेतु
Show Answer
Hide Answer
82. कोटा, बूंदी, झालावाड़ में कौनसी मृदा पायी जाती है?
(A) लाल एवं पीली
(B) मरुस्थली मृदा मृदा
(C) लाल एवं काली मिश्रित मृदा
(D) मध्यम काली मृदा
Show Answer
Hide Answer
83. आज़म और जाजम प्रिंट राजस्थान के किस जिले का प्रसिद्ध हस्तशिल्प है?
(A) उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) अलवर
(D) जयपुर
Show Answer
Hide Answer
84. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के निम्न 2 में से किस जिले में 0 से 6 वर्ष के आयु वर्ग में निम्नतम लिंगानुपात था?
(A) झुंझुनू
(B) बांसवाड़ा
(C) डूंगरपुर
(D) प्रतापगढ़
Show Answer
Hide Answer
85. राजस्थान के किस जिले की ब्लैक पॉटरी फूलदानों, प्लेटों और मटकों के लिए प्रसिद्ध है?
(A) जैसलमेर
(B) अलवर
(C) कोटा
(D) बीकानेर
Show Answer
Hide Answer
86. राजस्थान सरकार ने हाल ही में तेंदुए के संरक्षण के पायलट प्रोजेक्ट शुरू किए हैं। निम्नलिखित में से कौन तेंदुआ पायलट प्रोजेक्टों में शामिल नहीं है?
(A) जयसमंद अभ्यारण्य (उदयपुर)
(B) कुंभलगढ़ अभ्यारण्य – रावली टॉडगढ़ अभ्यारण्य (अरावली पहाड़ियों का फैलाव अजमेर से उदयपुर तक फैला हुआ है)
(C) झालाना अमागढ़ संरक्षण रिज़र्व (जयपुर)
(D) मनसा माता संरक्षण रिज़र्व (झुंझुनू)
Show Answer
Hide Answer
87. निम्नलिखित को मिलाएं –
परियोजना
(a) सिद्धमुख परियोजना
(b) नर्मदा परियोजना
(c) जवाई परियोजना
(d) जाखम परियोजना
स्थान
(i) जालौर और बाड़मेर
(ii) पाली
(iii) प्रतापगढ़
(iv) हनुमानगढ़ – चूरू
(A) (a)-iii, (b)-iv, (c)-i, (d)-ii
(B) (a)-ii, (b)-iv, (c)-i, (d)-ii
(C) (a)-i, (b)-iv, (c)-iii, (d)-ii
(D) (a)-iv, (b)-i, (c)-ii, (d)-iii
Show Answer
Hide Answer
88. मार्च 2018 में स्थापित राजस्थान के पहले मेगा फूड पार्क के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सही को चिह्नित करें –
(i) इसका उद्घाटन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने किया था।
(ii) इसे स्मार्ट मेगा फूड पार्क के नाम से जाना जाता
(iii) यह रूपनगढ़, अजमेर में स्थित है।
(A) i और ii सही
(B) केवल i सही
(C) i और iii सही
(D) केवल ili सही
Show Answer
Hide Answer
89. पटेल्या, लालर, मूमल, बिछियो हैं –
(A) राजस्थानी आभूषण
(B) राजस्थानी लोकगीत
(C) राजस्थानी लोकवाद्य
(D) राजस्थानी लोकनाट्य
Show Answer
Hide Answer
90. कर्नल जेम्स टॉड ने किस युद्ध को ‘मेवाड़ का मैराथन’ कहा था?
(A) हल्दीघाटी का युद्ध
(B) कुम्भलगढ़ का युद्ध
(C) दिवेर का युद्ध
(D) गोगुन्दा का युद्ध
Show Answer
Hide Answer
91. सम्राट अकबर ने किस संत को फतेहपुर सीकरी में आमंत्रित किया था? .
(A) हरिदास जी
(B) दादू दयाल जी
(C) रज्जब जी
(D) नामदेव जी
Show Answer
Hide Answer
92. आमेर के जयसिंह – I को “मिर्जा राजा’ की उपाधि किसने दी थी?
(A) जहाँगीर
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
Show Answer
Hide Answer
93. लसाडिया का पठार अवस्थित है –
(A) उदयपुर में
(B) राजसमन्द में
(C) झालावाड़ में
(D) बांसवाड़ा में
Show Answer
Hide Answer
94. जयपुर मेट्रो रेल की व्यावसायिक सेवाओं की शुरुआत किस वर्ष में हुई?
(A) 2011
(B) 2013
(C) 2015
(D) 2010
Show Answer
Hide Answer
95. महान सीमा भ्रंश राजस्थान के किस भाग में मिलता है ?
(A) दक्षिण-पूर्वी
(B) दक्षिण-पश्चिमी
(C) उत्तर-पूर्वी
(D) उत्तर-पश्चिमी
Show Answer
Hide Answer
96. कौनसा वित्तीय संस्थान राजस्थान के हस्तशिल्प के विकास के लिए उत्तरदायी है?
(A) राजसीको
(B) रिको
(C) राजस्थान वित्त निगम
(D) रिडकोर
Show Answer
Hide Answer
97. वह स्थान, जिसे ‘प्राचीन भारत का टाटानगर’ कहा जाता है –
(A) तिलवाड़ा
(B) नगरी
(C) रैढ़
(D) नलियासर
Show Answer
Hide Answer
98. राजस्थान के निम्नलिखित जिलों को पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम में व्यवस्थित करें –
(i) जैसलमेर
(ii) पाली
(iii) अजमेर
(iv) धौलपुर
कूट –
(A) (i), (ii), (iii), (iv)
(B) (i), (iii), (ii), (iv)
(C) (iv), (iii), (ii), (i)
(D) (iv), (ii), (iii), (i)
Show Answer
Hide Answer
99. पंजाब शाह का उर्स कहाँ मनाया जाता है?
(A) अलवर
(B) हनुमानगढ़
(C) अजमेर
(D) गंगानगर
Show Answer
Hide Answer
100. राजस्थान के लिए कहावत अकाल से संबंधित है जा कुरियो, आठवों काल’। इसमें ‘करियो’ का क्या अर्थ है?
(A) पूर्ण अकाल
(B) अर्द्ध अकाल
(D) पंचकाल
(C) त्रिकाल
Show Answer
Hide Answer