61. विग्रहराज रचित रचना ‘हरकेली’ है –
(A) नाटक
(B) उपन्यास
(C) काव्य
(D) अभिलेख
Show Answer
Hide Answer
62. लालनाथ जी निम्नलिखित में से किस संप्रदाय के संत थे ?
(A) गूदड़ सम्प्रदाय
(B) नवल सम्प्रदाय
(C) जसनाथी सम्प्रदाय
(D) विश्नोई सम्प्रदाय
Show Answer
Hide Answer
63. बिलाडा का संबंध किस लोक देवी से है?
(A) सकराय माता
(B) करणी माता
(C) आई माता
(D) जीण माता
Show Answer
Hide Answer
64. खुंगाली, आभूषण शरीर के किस भाग में पहना जाता है ?
(A) कमर
(B) हाथ
(C) नाक
(D) गला
Show Answer
Hide Answer
65. चित्रकार निसारदीन और साहिबदीन किस चित्रकला शैली से संबंधित थे?
(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(C) मेवाड़
(D) बूंदी
Show Answer
Hide Answer
66. पन्ना मीना का कुंड स्थित है –
(A) उदयपुर में
(B) नाथद्वारा में
(C) जयपुर में
(D) जैसलमेर में
Show Answer
Hide Answer
67. राजस्थान की निम्नलिखित में से कौन सी झील को रामसर वेटलैंड कन्वेंशन में शामिल किया गया है?
(A) जयसमंद
(B) आना सागर
(C) सांभर
(D) पचपदरा
Show Answer
Hide Answer
68. निम्नलिखित में से कौनसा (पुरातात्विक स्थल – नदी) सुमेलित नहीं है?
(A) जोधपुरा – साबी
(B) ओझियाना – खारी
(C) कालीबंगा – घग्गर
(D) बलाथल – कांतली
Show Answer
Hide Answer
69. किस लोक देवता का मंदिर लूनी नदी के किनारे स्थित है?
(A) पाबूजी
(B) तेजाजी
(C) मल्लीनाथ जी
(D) हड़बूजी
Show Answer
Hide Answer
70. ‘रागमाला’ किस शैली का प्रसिद्ध चित्र है?
(A) देवगढ़ शैली
(B) नाथद्वारा शैली
(C) चावण्ड शैली
(D) उदयपुर शैली
Show Answer
Hide Answer
71. ‘आगीबाण’ के सम्पादक थे –
(A) जयनारायण व्यास
(B) हरिभाऊ उपाध्याय
(C) रामनारायण चौधरी
(D) ऋषिदत्त मेहता
Show Answer
Hide Answer
72. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से करिये –
पर्यटन केन्द्र – जिला
(a) जसवन्त थड़ा (i) उदयपुर
(b) लालगढ़ महल (ii) बूंदी
(c) फूल सागर महल (iii) जोधपुर
(d) जगदीश मंदिर (iv) बीकानेर
कूट –
(A) (a)-(iii), (b)-(i), (c)-(ii), (d)-(iv)
(B) (a)-(i), (b)-(ii), (c)-(i), (d)-(iv)
(C) (a)-(iii), (b)-(iv), (c)-(ii), (d)-(i)
(D) (a)-(iv), (b)-(iii), (c)-(ii), (d)-(i)
Show Answer
Hide Answer
73. राजस्थान की एस.डी.जी. रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की जाती है?
(A) आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय
(B) प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग
(C) जनगणना कार्य निदेशालय, राजस्थान
(D) कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग
Show Answer
Hide Answer
74. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की अवधि है –
(A) 3 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 7 वर्ष
(D) 10 वर्ष
Show Answer
Hide Answer
75. राजस्थान की जलवायु के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही कूट चुनिए –
(i) पूर्व से पश्चिम की ओर एवं दक्षिण से उत्तर की ओर वर्षा की मात्रा घटती जाती है।
(ii) रेत की अधिकता के कारण दैनिक व वार्षिक तापान्तर अधिक पाया जाता है।
(iii) ग्रीष्म ऋतु में उच्च दैनिक तापमान 49°C तक पहुंच जाता है।
कूट –
(A) (i) तथा (ii) सत्य हैं
(B) (i) तथा (iii) सत्य हैं
(C) (ii) तथा (iii) सत्य हैं
(D) (i), (ii) तथा (iii) सत्य हैं
Show Answer
Hide Answer
76. भीलों के वस्त्रों के संदर्भ में, ‘फेटा’ है –
(A) पुरुषों का एक प्रकार का आभूषण
(B) एक प्रकार का सिर का वस्त्र (पगड़ी)
(C) एक प्रकार का बालकों का वस्त्र
(D) ओढ़ने वाला मोटा लबादा
Show Answer
Hide Answer
77. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिये कट से कीजिए –
(1) लूनी बेसिन गोड़वार प्रदेश के नाम से भी जाना जाता है।
(2) ‘गिरवा’ उदयपुर बेसिन की विशिष्ट आकृति है, जो मेवाड़ प्रदेश में है।
(3) घग्गर का मैदान चूरू जिले में स्थित है।
कूट –
(A) 1, 2 और 3
(B) 1 और 2
(C) 2 और 3
(D) 1 और 3
Show Answer
Hide Answer
78. सांसी जनजाति के लोग राजस्थान के किस जिले में मुख्य रूप से पाये जाते हैं?
(A) करौली
(B) धौलपुर
(C) अलवर
(D) भरतपुर
Show Answer
Hide Answer
79. कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) Aw – सीकर, चूरू
(B) Bshw- बाड़मेर, जालौर
(C) Bwhw – जैसलमेर, पश्चिमी बीकानेर
(D) Cwg -अरावली के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
Show Answer
Hide Answer
80. गौवंश की कौनसी नस्ल ‘मालाणी’ भी कहलाती है?
(A) कांकरेज
(B) राठी
(C) थारपारकर
(D) गिर
Show Answer
Hide Answer
शाहिबदीन और नासिरदीन मेवाड़ से सबंधित चित्रकार है