41. कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए –
I. महाधिवक्ता को राज्य की विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार है।
II. उसे राज्य की विधानसभा में वोट देने का अधिकार निम्न में से कौनसा सही है?
(A) केवल कथन I सही है
(B) केवल कथन II सही है
(C) I व II दोनों कथन सही हैं
(D) I व II दोनों कथन गलत हैं
Show Answer
Hide Answer
42. निम्न में से कौन राजस्थान के प्रथम विपक्ष के नेता थे?
(A) जसवंत सिंह
(B) लक्ष्मण सिंह
(C) परसराम मदेरणा
(D) रामनारायण चौधरी
Show Answer
Hide Answer
43. निम्नलिखित में से कौनसा ग्राम सभा का कार्य नहीं है?
(A) जनजाति कल्याण
(B) ग्रामीण स्वास्थ्य
(C) जल योजना
(D) जनगणना
Show Answer
Hide Answer
44. राजस्थान के मुख्यमंत्री जिनका जन्म अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ था –
(A) मोहनलाल सुखाड़िया
(B) वसुंधरा राजे
(C) जगन्नाथ पहाड़िया
(D) अशोक गहलोत
Show Answer
Hide Answer
45. राजस्थान के किस जिले में सबसे अधिक विधानसभा सीटें हैं?
(A) जयपुर
(B) अलवर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
Show Answer
Hide Answer
46. उदयपुर राज्य का राजस्थान में विलय हुआ था –
(A) 18 मार्च, 1948 को
(B) 18 अप्रैल, 1948 को
(C) 30 मार्च, 1949 को
(D) 30 अप्रैल, 1949 को
Show Answer
Hide Answer
47. चावण्ड, महाराणा प्रताप की कितने वर्षों तक राजधानी रही?
(A) 15
(B) 20
(C) 12
(D) 16
Show Answer
Hide Answer
48. निमाड़ी उप-बोली है –
(A) शेखावटी की
(B) मेवाड़ी की
(C) बागड़ी की
(D) मालवी की
Show Answer
Hide Answer
49. निम्नलिखित में से कौन सा अभिलेख महाराणा कुम्भा के लेखन पर प्रकाश डालता है?
(A) कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति
(B) जगन्नाथ राय प्रशस्ति
(C) राज प्रशस्ति
(D) राय सिंह प्रशस्ति
Show Answer
Hide Answer
50. निम्नलिखित में से सत्य कथन है/हैं-
(i) लूनी नदी के किनारे स्थित स्थल बागोर से पशुपालन के अवशेष प्राप्त हुए हैं।
(ii) आहड़ स्थल का संबंध नवपाषाण काल से है।
(iii) कालीबंगा में, दुर्ग तथा निचला नगर दोनों प्राचीर युक्त मिले हैं।
(A) केवल (iii)
(B) केवल (ii)
(C) (i) और (ii)
(D) (i) और (iii)
Show Answer
Hide Answer
51. गलत युग्म चुनिए –
(छतरी – स्थल)
(1) 84 खंभों की छतरी – कोटा
(2) ब्राह्मण देवता की छतरी – मण्डोर
(3) मामा भांजा की छतरी – जयपुर
(4) कुंवर पृथ्वीराज की छतरी – कुंभलगढ़
(A) 1 और 2
(B) 1 और 3
(C) 1 और 4
(D) केवल 1
Show Answer
Hide Answer
52. सुदर्शनगढ़ का किला निम्नलिखित में से किस दुर्ग का अन्य नाम है?
(A) तारागढ़ दुर्ग (बूंदी)
(B) जालौर दुर्ग
(C) नाहरगढ़ दुर्ग (जयपुर)
(D) जयगढ़ दुर्ग (जयपुर)
Show Answer
Hide Answer
53. भारतीय प्राचीन लिपिमाला’ के प्रसिद्ध लेखक हैं?
(A) गौरीशंकर हीराचन्द ओझा
(B) रामकरण आसोपा
(C) मुनि जिन विजय
(D) विश्वेश्वरनाथ रेऊ
Show Answer
Hide Answer
54. चारचौमा का शिव मंदिर राजस्थान के किस जिले में अवस्थित है?
(A) कोटा
(B) बारां
(C) बूंदी
(D) झालावाड़
Show Answer
Hide Answer
55. अधोलिखित युद्धों का सही कालानुक्रम है –
i. तराईन का प्रथम युद्ध
ii. हल्दीघाटी का युद्ध
iii. दिवेर का युद्ध
iv. गिरि-सुमेल का युद्ध
कूट –
(A) (ii), (i), (ii), (iv)
(B) (i), (iv), (ii), (iii)
(C) (i), (iii), (iv), (ii)
(D) (iii), (ii), (iv), (i)
Show Answer
Hide Answer
56. दूंगजी-जवाहरजी किस जिले के थे?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) सीकर
(D) अजमेर
Show Answer
Hide Answer
57. ‘मीणा क्षत्रिय सभा’ की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1924
(B) 1933
(C) 1944
(D) 1946
Show Answer
Hide Answer
58. राव बीका ने किस वर्ष बीकानेर नगर की स्थापना की?
(A) 1459 ई.
(B) 1488 ई.
(C) 1539 ई.
(D) 1388 ई.
Show Answer
Hide Answer
59. बेणेश्वर का मेला कब भरता है?
(A) श्रावण पूर्णिमा
(B) वैशाख पूर्णिमा
(C) कार्तिक पूर्णिमा
(D) माघ पूर्णिमा
Show Answer
Hide Answer
60. तारा शर्मा निम्न में से किस नृत्य की प्रसिद्ध कलाकार है ?
(A) भवाई
(B) तेरह ताली
(C) कच्छी घोड़ी
(D) गैर
Show Answer
Hide Answer