21. कैल्शियम (परमाणु संख्या 20) और आर्गन (परमाणु संख्या 18) दो तत्व हैं, दोनों तत्वों की द्रव्यमान संख्या 40 है। इन तत्वों को कहा जाता है –
(A) आइसोन्यूट्रॉनिक
(B) आइसोक्लोरिक
(C) आइसोबार
(D) आइसोटोप
Show Answer
Hide Answer
22. मिर्च में तीखापन किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
(A) लाइकोपीन
(B) कैप्साइसिन
(C) कैरोटीन
(D) एंथोसायनिन
Show Answer
Hide Answer
23. पाइरेलियोमीटर का प्रयोग …… को मापने के लिए किया जाता है।
(A) सूर्य के धब्बे
(B) सौर विकिरण
(C) हवा का तापमान
(D) पौधों का तापमान
Show Answer
Hide Answer
24. निम्नलिखित में से कौन मानव शरीर में एक अवशेषी अंग है?
(A) अक्ल दाड़
(B) प्लीहा )
(C) थाइरॉइड
(D) पित्ताशया
Show Answer
Hide Answer
25. संचार में प्रयुक्त होने वाला फाइबर ऑप्टिक केबल किसके सिद्धांत पर कार्य करता है?
(A) प्रकाश का नियमित परावर्तन
(B) प्रकाश का विसरित परावर्तन
(C) प्रकाश का अपवर्तन
(D) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
Show Answer
Hide Answer
26. उच्च सीटेन संख्या लेकिन निम्न ऑक्टेन संख्या वाला ईंधन निम्न में से किस इंजन के लिए आदर्श है?
(A) पेट्रोल इंजन
(B) डीजल इंजन
(C) स्टीम (भाप) इंजन
(D) हीट (ऊष्मा) इंजन
Show Answer
Hide Answer
27. संवेग का SI मात्रक है –
(A) kgms-1
(B) kgm2s-2
(C) kgms-2
(D) kgm-3
Show Answer
Hide Answer
28. पेट्रोल में एथिलीन डाइब्रोमाइड मिलाने पर –
(A) ईधन की ऑक्टेन संख्या बढ़ जाती है
(B) लैड ऑक्साइड के विलोपन में सहायता मिलती है
(C) पेट्रोल में से सल्फर यौगिक हटाता है
(D) टेट्राएथिल लैड के प्रतिस्थापन की तरह कार्य करता है
Show Answer
Hide Answer
29. पायस के कुछ गुण हैं –
(I) पायस प्रकाश प्रकीर्णन करते हैं और इसलिए टिण्डल प्रभाव प्रदर्शित करते हैं।
(II) तैलीय पायस, जलीय पायस की अपेक्षा अधिक विस्कस (चिपचिपे) होते हैं।
सही उत्तर का चुनाव कीजिए –
(A) केवल (I)
(B) केवल (II)
(C) दोनों (I) और (II)
(D) न तो (I) ना ही (II) सही है
Show Answer
Hide Answer
30. तनाव-विकृति वक्र में, लोच सीमा वह बिन्दु है –
(A) जहाँ तक तनाव विकृति के समानुपाती होता है।
(B) जहाँ तक बिना भार लगाए लंबाई में वृद्धि होती
(C) जहाँ तक अगर भार हटाया जाए, तो मूल लंबाई और आकार पुनः प्राप्त होता है।
(D) जहाँ कठोरता अधिकतम होती है।
Show Answer
Hide Answer
31. अगस्त 2022 में राजस्थान उच्च न्यायालय का कार्यकारी मुख्य न्यायमूर्ति किसे नियुक्त किया गया है?
(A) न्यायमूर्ति शिंदे संभाजी शिवाजी
(B) न्यायमूर्ति मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव
(C) न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां
(D) न्यायमूर्ति अमजद एहतेशाम सईद
Show Answer
Hide Answer
32. राजस्थान सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना, 2022 में संशोधन के तहत वरिष्ठ नागरिक द्वारा ‘सहायक’ ले जाने के लिए उम्र 65 के स्थान पर ………. पढ़ी जानी चाहिए।
(A) 70
(B) 60
(C) 65
(D) 67
Show Answer
Hide Answer
33. जुलाई 2022 में, राजस्थान सरकार ने किस देश की 11 कंपनियों के साथ एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे 1338 करोड़ रुपए का निवेश होगा?
(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) उत्तरी कोरिया
(D) जापान
Show Answer
Hide Answer
34. ‘मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना’ का संबंध है
(A) कक्षा पहली से 8 वीं तक के बच्चों को गाय के महत्त्व के बारे में बताना
(B) गाय पालकों को प्रोत्साहन देना
(C) कक्षा पहली से 8 वीं तक के बच्चों को हफ्ते में दो बार दूध उपलब्ध करवाना
(D) डेयरी उद्योग में युवाओं को प्रोत्साहित करना
Show Answer
Hide Answer
35. जून 2022 में, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किन जिलों के 1-1 राजकीय विद्यालय का नामकरण स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है?
(A) जयपुर व जोधपुर
(B) जोधपुर व डूंगरपुर
(C) बूंदी व टोंक
(D) जयपुर व जैसलमेर
Show Answer
Hide Answer
36. मार्च 2022 में, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों को संस्कृति मंत्रालय के पोर्टल पर अपलोड करने के मामले में राजस्थान का स्थान है –
(A) सातवां
(B) चौथा
(C) तीसरा
(D) पांचवां
Show Answer
Hide Answer
37. मई 2022 में, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने REVP नीति को मंजूरी दे दी है। REVP में E का अर्थ है –
(A) एमिशन
(B) एंप्लॉयमेंट
(C) इलेक्ट्रिक
(D) एंपावरमेंट
Show Answer
Hide Answer
38. हाल ही में राजस्थान के किस स्थान पर भारत सरकार की गोबर-धन योजना के तहत एच.पी.सी.एल. ने गोबर से संपीड़ित बायोगैस परियोजना की शुरुआत की है?
(A) सांचौर, जालौर
(B) हिण्डोली, बूंदी
(C) खेपुरा, उदयपुर
(D) मथानिया, जोधपुर
Show Answer
Hide Answer
39. आर.टी.आई. पोर्टल 2.0 किस आयोग द्वारा लॉन्च किया गया है?
(A) राज्य महिला एवं बाल विकास आयोग
(B) राजस्थान लोक सेवा आयोग
(C) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग
(D) राज्य सूचना आयोग
Show Answer
Hide Answer
40. राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक परिवर्तन सलाहकार परिषद् का कार्यकाल कब तक के लिए बढ़ा दिया है?
(A) नवंबर 2022
(B) दिसंबर 2023
(C) सितंबर 2023
(D) जून 2023
Show Answer
Hide Answer