81. निम्न में से कौन सा संवेग निवृत्ति मूल प्रवृत्ति से संबंधित है?
(A) कामुकता
(B) क्रोध
(C) डर
(D) घृणा
Show Answer
Hide Answer
82. निम्नलिखित में से कौन सी अच्छे मानसिक स्वास्थ्य की विशेषता नहीं है?
(A) समायोजन की योग्यता
(B) व्यक्तिगत असुरक्षा
(C) आत्मविश्वास
(D) संवेगात्मक परिपक्वता
Show Answer
Hide Answer
83. किस पहलू के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य बनाये रखने की विधियों आती है?
(A) सकारात्मक
(B) सृजनात्मक
(C) निरोधात्मक
(D) संरक्षणात्मक
Show Answer
Hide Answer
84. निम्न में से वृद्धि के बारे में कौन सा कथन सही नहीं
(A) वृद्धि जीवन पर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया नहीं है।
(B) वृद्धि केवल शारीरिक परिवर्तन प्रकट करती है।
(C) वृद्धि में गुणात्मक व परिमाणात्मक पक्षों की अभिव्यक्ति होती है।
(D) वृद्धि विकास का एक चरण है।
Show Answer
Hide Answer
85. मिनेसोटा परीक्षण सम्बन्धित है –
(A) बुद्धि से
(B) सर्जनात्मकता से
(C) रुचि से
(D) व्यक्तित्व से
Show Answer
Hide Answer
86. रुचि है –
(A) ज्ञानात्मक
(B) क्रियात्मक
(C) भावनात्मक
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
87. ‘एक वृत्त बनाकर बालकों को उस वृत्त की सहायता से कोई चित्र बनाने के लिए कहना’, यह समस्या सम्बन्धित है –
(B) अपसारी चिन्तन
(C) क्रान्तिक चिन्तन
(D) सम्प्रत्ययात्मक चिन्तन
Show Answer
Hide Answer
88. सर्जनात्मकता के लिए गस्तिक विप्लवन विधि का आविष्कार किसने किया?
(A) गार्डन
(B) मेयर्स
(C) टॉरेन्स
(D) ऑसबर्न
Show Answer
Hide Answer
89. एक बुद्धि परीक्षण में, 10 वर्षीय बालक की मानसिक आयु 12 वर्ष हो, तो उसकी बुद्धिलब्धि होगी –
(A) 120
(B) 105
(C) 95
(D) 100
Show Answer
Hide Answer
90. “सीखना आवश्यकता की पूर्ति के द्वारा होता है।” कथन दिया गया है –
(A) हल
(B) थार्नडाइक
(C) रायबर्न
(D) डगलस
Show Answer
Hide Answer
91. तनाव कम करने की प्रत्यक्ष विधि है –
(A) प्रत्यावर्तन
(B) शोधन
(C) बाधा का विनाश
(D) पृथक्करण
Show Answer
Hide Answer
92. “बालक का विकास शिर से प्रारम्भ होकर पैर की दिशा में होता है।” कहा गया यह कथन विकास के किस सिद्धांत से सम्बन्धित है?
(A) निरन्तर विकास का सिद्धांत
(B) वैयक्तिक विभिन्नता का सिद्धांत
(C) परस्पर सम्बन्ध का सिद्धांत
(D) विकास दिशा का सिद्धांत
Show Answer
Hide Answer
93. निम्न में से किशोरावस्था का सर्वाधिक उपयुक्त रान्द
(A) आदर्श, रामायोजन, आत्गराग्मान
(B) निरीक्षण, विद्रोह की भावना, अनुकरण की आदत
(C) तार्किकता, अमूर्त चिन्तन व निर्णय लेना
(D) दार्शनिक, सुसमायोजन, सामाजिक सेवा भावना
Show Answer
Hide Answer
94. मनोवृत्तियों के बारे में सत्य कथन है –
(A) मनोवृत्ति एक व्यक्ति के बारे में नहीं हो सकती
(B) मनोवृत्तियाँ व्यवहार से सम्बन्धित नहीं होती हैं
(C) मनोवृत्तियाँ सीमित होती हैं
(D) मनोवृत्तियाँ पक्ष या विपक्ष में होती हैं
Show Answer
Hide Answer
95. सूची । को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची
(I) वुण्ट
(II) जॉन डीवी
(II) सिगमण्ड फ्रायड
(IV) बिने
सूची-II
(a) मनोविश्लेषण सिद्धांत
(b) प्रथम मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला
(c) बुद्धि परीक्षण
(d) प्रकार्यवाद
कूट –
(A) (I)-a, (II)-b, (III)-c, (IV)-d
(B) (I)-b, (II)-d, (III)-a, (IV)-c
(C) (I)-c, (II)-b, (III)-a, (IV)-d
(D) (I)-d, (II)-b, (I)-a, (IV)-c
Show Answer
Hide Answer
96. स्पीयरमैन के द्विकारक सिद्धांत में तीसरा सा है?
(A) प्रतिष्ठा कारक
(B) स्व कारक
(C) व्यक्त्ति कारक
(D) सामान्य कारक
Show Answer
Hide Answer
97. अभिप्रेरणा का प्रेरणा न्यूनक सिद्धांत (द ड्राइव रिडक्शन थ्योरी) दी गई –
(A) थार्नडाइक द्वारा
(B) बिने द्वारा
(C) जॉन डीवी द्वारा
(D) हल द्वारा
Show Answer
Hide Answer
98. किस प्रक्रिया द्वारा विचार की हुई वस्तुओं को मन के समक्ष लाया जाता हैं?
(A) अवधान
(B) कुण्ठा
(C) क्रोध
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
99. बालक के सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है?
(A) अभिभावकों (माता-पिता) की शिक्षा
(B) वंशानक्रम
(C) शिक्षक
(D) खेल
Show Answer
Hide Answer
100. समायोजित व्यक्ति का लक्षण है –
(A) सन्तुलित
(B) असंतुष्ट
(C) दुखी
(D) शीघ्र क्रोधित होने वाला या क्रोधी
Show Answer
Hide Answer