समर्थ पोर्टल उत्तराखंड (samarth portal uttarakhand)

समर्थ पोर्टल उत्तराखंड : 12वीं के बाद स्नातक के लिए दाखिला

समर्थ पोर्टल उत्तराखंड (samarth portal uttarakhand) के माध्यम से स्नातक स्तर के एडमिशन शुरू। उत्तराखंड राज्य में अब 12वीं के बाद स्नातक के लिए दाखिला अब आपको समर्थ पोर्टल के माध्यम से करना होगा। उत्तराखंड में एक राज्य, एक प्रवेश के तहत इस का शुभारंभ किया गया है जिसका प्रयोग करके उत्तराखंड प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले होंगे।

छात्र समर्थ पोर्टल का प्रयोग करके अपनी पसंद के हिसाब से अपने कोर्स का चयन कर पाएंगे, इसके तहत छात्रों को स्नातक में दाखिले के लिए दस से अधिक विकल्प चुनने का मौका मिलेगा। इस पोर्टल के माध्यम से छात्रों की मेरिट तैयार की जाएगी और उसके आधार पर एडमिशन दिए जायेंगे।

दिल्ली विश्वविद्यालय की तर्ज पर यह मॉडल अपनाया गया है ताकि छात्रों को कम असुविधा हो और उन्हें अच्छे कॉलेज में उनका मन पसंद कोर्स भी मिल सके। इसमें में सरकारी विश्वविद्यालयों और उनके अंतर्गत आने वाले निजी, सरकारी या अनुदानित कॉलेजों को शामिल किया गया है।

इस पोर्टल के अंतर्गत आप Soban Singh Jeena University, Sri Dev Suman Uttarakhand University, Kumaun University, Doon University आदि से सम्बंधित सरकारी एवं निजी कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं। छात्र अब घर बैठे अपने लैपटॉप या मोबाइल द्वारा 50 रुपये आवेदन शुल्क अदा करके इसमें पंजीकरण कर सकते हैं।

समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करें

  • सबसे पहले समर्थ पोर्टल पर जाएं – https://ukadmission.samarth.ac.in
  • वेबसाइट ओपन होने पर न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में Registration Form खुलकर आएगा जिसमें आपको अपना नाम, जन्मतिथि, ई-मेल, पासवर्ड और मोबाइल नंबर भरना होगा।
  • सफलतापूर्वक आपका पंजीकरण हो जाने के बाद आपका यूजर नेम और पासवर्ड बन जाएगा।
  • इसके बाद प्रोफाइल पर जाएं और आपसे मांगी जा रही अन्य जानकारी, फोटो, हस्ताक्षर व अन्य संबंधित दस्तावेज अपलोड करके इसे सबमिट कर दें।
  • इसके बाद ऑनलाइन फीस जमा करें।
  • तहत इसके बाद अपना आवेदन पत्र अच्छे से भरें और जाँच कर सबमिट कर दें।

31 मई 2023 से ही समर्थ पोर्टल के माध्यम से एडमिशन शुरू हो चुके हैं जिस पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि 24 जून 2023 तक है। पंजीकरण के समय छात्र अपनी पसंद के अधिकतम 10 कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है। समर्थ पोर्टल से पहले छात्रों को कॉलेज में एडमिशन के लिए घंटों लाइन में खड़े रहकर पंजीकरण करना होता था जिससे अब छात्रों को मुक्ति मिलेगी साथ ही उनका समय भी बचेगा और अपनी पसंद का कॉलेज में एडमिशन पाने में भी सहूलियत मिलेगी।

पढ़ें – उत्तराखंड सामान्य ज्ञान

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.