SSC CGL 2017 Recruitment Vacancies Notification

SSC CGL 2017 की भर्ती परीक्षा की आधिकारिक सुचना जारी (60 मिनट एग्जाम)

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) ने आधिकारिक सुचना जारी करके एसएससी सी जी एल 2017 परीक्षा की तारीख जारी कर दी हैं। SSC CGL Tier 1 का एग्जाम 1 अगस्त 2017 से 20 अगस्त 2017 के बीच संपन्न होगा। SSC द्वारा यह सुचना विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है।

ध्यान देने योग्य बात – Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) ने टियर 1 एग्जाम में समयावधि में फेर बदल किया है, पहले परीक्षा का समय 75 मिनट हुआ करता था जिसे घटा करके 60 मिनट कर दिया गया है।

ध्यान देने योग्य तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 16 मई 2017
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि – 16 जून 2017
टियर 1 एग्जाम की तिथि – 1 अगस्त से 20 अगस्त 2017 तक
टियर 2 एग्जाम की तिथि – 10 से 11 नवंबर 2017 (अस्थायी तिथियाँ)
टियर 3 एग्जाम की तिथि – 21 जनवरी 2018
टियर 4 एग्जाम की तिथि – फरवरी 2018

SSC CGL 2017 भर्ती में कुल रिक्तियों की संख्या

विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूचना में कुल भर्तियों की संख्या नहीं बताई गयी है।

SSC CGL 2017 परीक्षा का स्वरूप (Exam Pattern)

एसएससी सी.जी.एल. की परीक्षा को टियर 1, टियर 2, टियर 3 और टियर 4 द्वारा 4 स्टेज में बांटा गया है। परीक्षा का स्वरूप 2016  परीक्षा के अनुसार ही है।

1. टियर 1 – 200 अंकों (Marks) का ऑनलाइन एग्जाम होता है जिसमें 60 मिनट के अंदर 100 प्रश्नों का जवाब देना होता है।

विषय कुल प्रश्न अंक समय
सामान्य बुद्धि
और तर्क
(General Intelligence
& Reasoning)
25 50 60 मिनट
सामान्य जागरूकता
(General Awareness)
25 50
मात्रात्मक रूझान
(Quantitative Aptitude)
25 50
अंग्रेजी भाषा
(English)
25 50
कुल योग 100 200

 

2. टियर 2 में 3 पेपर होते हैं ये परीक्षा भी ऑनलाइन होती है।

पेपर विषय कुल प्रश्न अंक समय
प्रथम पेपर मात्रात्मक
योग्यता
(Quantitative
Aptitude)
100 200 2 घण्टे
द्वितीय पेपर अंग्रेजी भाषा
और समझ
(English Language
& Comprehension)
200 200
तृतीय पेपर सांख्यिकी /
लेखा सहायक
(Statistics/
Assistant Audit)
100 200

 

3. टियर 3 में 100 अंकों का वर्णनात्मक (Descriptive) पेपर होता है जिसकी समयावधि 60 मिनट (1 घंटा) होती है। यह एग्जाम ऑफलाइन होता है यानि कि पेन और पेपर से होता है।

4. टियर 4 में कंप्यूटर प्रवीणता टेस्ट (सीपीटी) (Computer Proficiency Test (CPT))/ स्किल टेस्ट (Skill Test) होता है।

एसएससी CGL 2017 हेतु पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) –

1 अगस्त, 2017 को/तक आवश्यक योग्यताएं
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualifications)

  1. Assistant Audit Officer/Assistant Accounts Officer: Essential Qualifications: Bachelor’s Degree from a recognized University or Instituteb) DesirableQualifications: Chartered Accountant or cost & Management Accountant or Company Secretary or Masters I Commerce or Masters inBusiness Studies or Masters in Business Administration (Finance) or Masters inBusiness Economics.
    NOTE:
    During the period of probation direct recruits shall have to qualify the “Subordinate Audit Service Examination” in respective branches for confirmationand regular appointment as Assistant Audit Officer/Assistant Accounts Officer.
  2.  Junior Statistical Officer: Bachelor’s Degree in any subject from a recognized University or Institute with at least 60% Marks in Mathematics at 12th standard level.
    OR
    Bachelor’s Degree in any subject with Statistics as one of the subjects at degree level.
  3. All other Posts: Bachelor’s Degree from a recognized University or equivalent.
  4. The candidates appearing in the final year of their graduation can also apply, however they must possess Essential qualification on or before 1st August 2017

आवेदन शुल्क और भुगतान की विधि

  • सामान्य पुरुषों के लिए – परीक्षा शुल्क 100 रुपये (एक सौ रुपये मात्र) निर्धारित किया गया है।
  • सभी महिला उम्मीदवार और आरक्षण के लिए पात्र उम्मीदवारों अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, शारीरिक रूप से विकलांगों और पूर्व सैनिकों को मौजूदा सरकार के आदेशों के अनुसार, आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

आवेदक विभाग की वेबसाइट http://www.ssconline.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकता है। साथ ही स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI Bank) पर जाकर ऑनलइन फॉर्म भरने के बाद प्राप्त चालान द्वारा भी फीस का भुगतान कर सकता है।

अधिक जानकारी के लिये निचे दी गयी विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सुचना अवश्य पढ़ें –

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

विभाग की वेबसाइट http://ssc.nic.in/ और http://www.ssconline.nic.in/ पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.