UKPSC नागरिक पुलिस, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी एवं गुल्मनायक पुरूष भर्ती - 2024

UKPSC नागरिक पुलिस, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी एवं गुल्मनायक पुरूष भर्ती – 2024

UKPSC (उत्तराखंड लोक सेवा आयोग) द्वारा गृह विभाग के अंतर्गत उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), अग्निशमन द्वितीय अधिकारी एवं गुल्मनायक पुरूष (पीएसी / आईआरबी) भर्ती परीक्षा – 2024 (Under The Home Department Sub Inspector (Civil Police/Intelligence), Fire Station Second Officer And Platoon Commander, Male(PAC/IRB) Exam-2024) भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया है इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 20 फरवरी, 2024 तक आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। UKPSC Sub Inspector (Civil Police/Intelligence), Fire Station Second Officer And Platoon Commander, Male(PAC/IRB) Recruitment Exam-2024 (Under The Home Department) details. 

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि :- 31 जनवरी, 2024
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि :- 20 फरवरी, 2024 (रात्रि 11.59.59 बजे तक)

UKPSC नागरिक पुलिस / अभिसूचना), अग्निशमन द्वितीय अधिकारी एवं गुल्मनायक पुरूष भर्ती – 2024

(1) पद का नाम :- उप निरीक्षक, नागरिक पुलिस / अभिसूचना ( कुल पदों की संख्या: 65 + 43 =108)

1- पदनाम- उप निरीक्षक, नागरिक पुलिस / अभिसूचना
2- रिक्त पद- 65 + 43 = 108 पद
3- वेतनमान- ₹44900-142400 (लेवल-7)
4- पद का स्वरूप- अराजपत्रित/स्थायी
5- पेंशन योजना- अंशदायी पेंशनयुक्त
6- आयु- न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 28 वर्ष
7- शैक्षिक अर्हता-

  1. भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय द्वारा से स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई शैक्षिक योग्यता धारक होना चाहिए ।
  2. भूतपूर्व सैनिकों के लिए शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट या इसके समकक्ष अर्हता होगी ।

(2) पद का नाम :- गुल्मनायक, (पुरूष) (पीएसी / आईआरबी) (कुल पदों की संख्या : 89)

1- पदनाम- गुल्मनायक, (पुरूष) (पीएसी / आईआरबी)
2- रिक्त पद- 89 पद
3- वेतनमान- ₹44900-142400 (लेवल-7)
4- पद का स्वरूप- अराजपत्रित/स्थायी
5- पेंशन योजना- अंशदायी पेंशनयुक्त
6- आयु- न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 28 वर्ष
7- शैक्षिक अर्हता-

  1. भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय द्वारा से स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई शैक्षिक योग्यता धारक होना चाहिए ।
  2. भूतपूर्व सैनिकों के लिए शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट या इसके समकक्ष अर्हता होगी ।

(3) पद का नाम :- अग्निशमन द्वितीय अधिकारी ( पुरुष / महिला ) ( कुल पदों की संख्या : 24)

1- पदनाम – अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (पुरुष / महिला)
2- रिक्त पद – 25 पद
3- वेतनमान- ₹44900–142400 (लेवल-7)
4- पद का स्वरूप- अराजपत्रित, स्थायी
5- पेंशन योजना- अंशदायी पेंशनयुक्त
6- आयु- न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 28 वर्ष ।
7- शैक्षिक अर्हता-

  1. भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय द्वारा से विज्ञान में स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई शैक्षिक योग्यता धारक होना चाहिए ।
  2. भूतपूर्व सैनिकों के लिए शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट ( विज्ञान वर्ग ) या इसके समकक्ष अर्हता होगी।
  3. केन्द्र या राज्य सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम छः माह का सर्टिफिकेट इन कम्प्यूटर एप्लिकेशन होने की स्थिति में अधिमान दिया जायेगा ।

आयु :-

  • गृह विभाग के अंतर्गत उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), अग्निशमन द्वितीय अधिकारी एवं गुल्मनायक पुरुष ( पीएसी / आईआरबी) पद हेतु आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित है। आयु गणना की विनिश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2024 है। अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई, 2024 को न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
  • गृह विभाग के अंतर्गत उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), अग्निशमन द्वितीय अधिकारी एवं गुल्मनायक पुरूष (पीएसी / आईआरबी) पद हेतु उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन दिनांक 03.01.2022 में जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था, उन अभ्यर्थियों हेतु आयु 01 जुलाई 2021 को न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम 29 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।

आवेदन शुल्क :- अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क एवं प्रोसेसिंग शुल्क से छूट प्रदान की गई है।

महत्वपूर्ण लिंक 

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.