UKMSSB फार्मासिस्ट के 21 पदों पर सीधी भर्ती - 2018

UKMSSB फार्मासिस्ट के 21 पदों पर सीधी भर्ती – 2018

UKMSSB (उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड) द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड में समूह-‘ग’ के अन्तर्गत फार्मासिस्ट (Pharmacist) के बैकलॉग (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति/अन्य पिछड़ा वर्ग) के 21 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाईट www.ukmssb.org पर दिनांक 20 अक्टूबर, 2018 से ऑनलाईन आवेदन पत्र भर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन भरने तथा आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 20 नवम्बर, 2018 (रात्रि 11:59:59 बजे) तक है।

ऑनलाईन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि :— 20 अक्टूबर, 2018 20 नवम्बर, 2018 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)
ऑनलाईन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि :— 20 नवम्बर, 2018 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)
आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि :— 20 नवम्बर, 2018 (रात्रि 11:59:59 बजे तक) [Net Banking/Debit Card/ credit card द्वारा]

रिक्तियों का विवरण :—

पद का नाम — फार्मासिस्ट (Pharmacist)
विभाग — उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
वेतनमान — ₹ 35,400 -1,12,400 लेवल-6
अनुसूचित जाति — 10 पद
अनुसूचित जनजाति — 02 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग — 09 पद
कुल पद — 21

शैक्षिक एवं अधिमानी अर्हतायें :—

फार्मासिस्ट के पद हेतु सेवा में पदों पर सीधी भर्ती के लिए यह आवश्यक है कि अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्था से भेषजिक (फार्मेसी) का डिप्लोमा रखता हो तथा उत्तराखण्ड फार्मेसी काउंसिल/उत्तराखण्ड फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन ट्रिब्यूनल में पंजीकृत हो।

आयु :—

आयु सीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित है। आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2018 है। अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई, 2018 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क :—

उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग — ₹ 300/-
उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति — ₹ 150/-
उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति — ₹ 150/-
उत्तराखण्ड दिव्यांग — शुल्क में छूट

पूर्ण जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति :— डाउनलोड करें। 
आवेदन करने के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाएँ :— https://ukmssb.org

उपरोक्त जानकारी UKMSSB द्वारा जारी विज्ञापन संख्या उ.चि.से.च.बोर्ड/55/2018-2019/728 पर आधारित है। 

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.