UKPSC उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज (जू0डि0) परीक्षा-2018 के प्रवेश पत्र जारी :
उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूडि0) परीक्षा-2018 हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्याः A-1/02/E-2/cJ(ID)/2018-19 दिनांक 05 अक्टूबर, 2018 एवं A-1/A-2/02/E-2/CJ(ID)/2018-19 दिनांक 28 दिसम्बर, 2018 तथा विज्ञप्ति संख्या : 273/ A-1/A-2/02/E-2/cJ(ID)/2018-19 दिनांक 19 मार्च, 2019 के सापेक्ष प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन देहरादून, हल्द्वानी एवं हरिद्वार नगर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 26 मई, 2019 (रविवार) को किया जाना निर्धारित है। प्रश्नगत परीक्षा हेतु अर्ह अभ्यर्थी अपना ऑनलाईन प्रवेश-पत्र दिनांक 06 मई, 2019 से आयोग की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रश्नगत परीक्षा हेतु अर्ह अभ्यर्थियों को पृथक से डाक द्वारा प्रवेश-पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे। अनर्ह अभ्यर्थियों की सूची दिनांक 06 मई, 2019 से आयोग की वेबसाईट पर प्रसारित की जायेगी।
विज्ञप्ति हेतु यहां क्लिक करें
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने सम्बन्धी दिशा-निर्देश हेतु यहां क्लिक करें