UKPSC वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा 2021 – 40 पदों पर सीधी भर्ती :- उत्तराखण्ड शासन के वन विभागान्तर्गत वन क्षेत्राधिकारी (Forest Range Officer) के रिक्त 40 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु “वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा-2021′ के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
Table of Contents
UKPSC Forest Range Officer Exam 2021
महत्वपूर्ण तिथियां :-
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि :- 11 अगस्त, 2021
ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि :- 31 अगस्त, 2021 (रात्रि 1159:59 बजे तक)
परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit Card/Credit Card द्वारा जमा करने की अन्तिम तिथि :- 31 अगस्त, 2021 (रात्रि 115959 बजे तक)
- पद का स्वरूप :- राजपत्रित व स्थायी
- वेतनमान एवं पेंशन :- रू0 47600-151100 (लेवल-08) ग्रेड वेतन-4800, अंशदायी पेंशन योजना।
अनिवार्य शैक्षिक अर्हताएं :-
वन क्षेत्राधिकारी के पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी को भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से निम्नलिखित में से कम से कम एक विषय के साथ, “विज्ञान स्नातक/प्रौद्योगिकी स्नातक अथवा अभियांत्रिकी स्नातक उपाधि” या उनके समकक्ष मान्यता प्राप्त उपाधि प्राप्त होना आवश्यक होगा :-
(01) कृषि, (02) वनस्पति विज्ञान (03) रसायन विज्ञान (04) कम्प्यूटर एप्लीकेशन/कम्प्यूटर विज्ञान (05) अभियांत्रिकी (कृषि/कैमिकल/सिविल/कम्प्यूटर/इलैक्ट्रिकल/इलैक्ट्रॉनिक्स/ मैकेनिकल), (06) पर्यावरणीय विज्ञान (07) वानिकी (08) भू-विज्ञान (09) उद्यान विज्ञान, (10) गणित (11) भौतिकी (12) सांख्यिकी (13) पशु चिकित्सा विज्ञान (14) प्राणी विज्ञान।
आयु सीमा :-
आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2021 है अर्थात् अभ्यर्थियों को आयु गणना की निश्चायक तिथि को न्यूनतम 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और 42 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 01 जुलाई, 2000 के पश्चात् व 02 जुलाई, 1979 के पूर्व का नहीं होना चाहिए।
महत्वपूर्ण लिंक :-
- आधिकारिक विज्ञप्ति – डाउनलोड करें।
- ऑनलाइन आवेदन के लिए – क्लिक करें।
- UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट – https://psc.uk.gov.in
क्लिक करें Uttarakhand GK Notes पढ़ने के लिए |
I have post post graduation degree in commerce and PG diploma in computer application from govt polytechnic. Can I apply