UKPSC Forest Guard Exam 2023 Admit Card Out: विज्ञापन संख्या- A-2/E-5/DR/FG/2022-23, दिनाँक 21 अक्टूबर, 2022 द्वारा विज्ञापित उत्तराखण्ड वन विभाग के अन्तर्गत वन आरक्षी परीक्षा-2022 का आयोजन दिनाँक 09 अप्रैल, 2023 (रविवार) को एकल सत्र में पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक उत्तराखण्ड राज्य के 13 जनपदों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में किया जायेगा। उक्त परीक्षा के लिए औपबन्धिक रुप से अर्ह अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र (Admit Card) दिनाँक 31 मार्च, 2023 से आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in अथवा ukpsc.net.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को डाक द्वारा पृथक से प्रवेश-पत्र (Admit Card) प्रेषित नहीं किये जायेंगे। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में अंकित महत्त्वपूर्ण निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।
UKPSC Forest Guard Exam 2023 Admit Card Notification
Forest Guard Previous Exam Paper – Click Here
UKPSC Forest Guard Examination 2023 Admit Card – Download
UKPSC Official Website – https://psc.uk.gov.in/