UKPSC Government Inter College Lecturer Screening Exam-2018 (Second Phase) Answer Key & Objection format :
दिनांक 16 से 18 फरवरी, 2019 तक सम्पन्न उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) स्क्रीनिंग (द्वितीय चरण) परीक्षा-2018 के राजनीति विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, भौतिक शास्त्र, वाणिज्य, कृषि एवं मनोविज्ञान विषय के प्रश्न-पत्र (वस्तुनिष्ठ प्रकार) के चारों सीरीज की उत्तर कुंजियों (Answer Keys A, B, C&D) को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 21 फरवरी, 2019 से 03 मार्च, 2019 (अंतिम तिथि एवं समय रात्रि के 23:59:59 बजे तक) तक अभ्यर्थियों के सूचनार्थ प्रसारित किया जा रहा है। यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र की चारों सीरीज के किसी उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति है तो वह आयोग की ई-मेल Id : ukpscanskev@gmail.com के माध्यम से नियत प्रारूप पर दिये गये निर्देशों के अनुसार, जो कि आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है, पर ही ई-मेल प्रेषित करें। बिना साक्ष्य के प्राप्त आपत्तियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी। इस सम्बन्ध में ई-मेल के अतिरिक्त डाक अथवा अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आपत्ति किसी भी दशा में स्वीकार नहीं की जायेगी। अंतिम तिथि एवं समय के उपरान्त कोई भी आपत्ति किसी भी दशा में स्वीकार नहीं की जायेगी।
Email Id for Objection – ukpscanskev@gmail.com
UKPSC Website – http://www.ukpsc.gov.in
Click Here for AnsKey_Lect_Physics
Click Here for AnsKey_Lect_Political Science
Click Here for AnsKey_Lect_History
Click Here for AnsKey Lect Economics
Click Here for AnsKey_Lect_Commerce
Click Here for AnsKey_Lect_Agriculture