UKPSC Jail Bandi Rakshak Exam 15 October 2023 (Answer Key)

UKPSC Jail Bandi Rakshak Exam 15 October 2023 (Official Answer Key)

81. उत्तराखण्ड में निम्नलिखित में से कौन सा भ्रंश लघु हिमालय और महान हिमालय को अलग करता है ?
(a) मुख्य सीमान्त भ्रंश
(b) ट्रान्स हिमालय भ्रंश
(c) मुख्य केन्द्रीय भ्रंश
(d) अल्मोड़ा भ्रंश

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

82. निम्नलिखित जनपदों में से कोटादून किसमें अवस्थित है ?
(a) पौड़ी
(b) देहरादून
(c) नैनीताल
(d) चम्पावत

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

83. उत्तराखण्ड के कौन से जनपद का क्षेत्र मुख्यत: तराई क्षेत्र में स्थित है ?
(a) उधमसिंह नगर
(b) देहरादून
(c) अल्मोड़ा
(d) टिहरी

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

84. 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखण्ड में जनघनत्व _____ था ।
(a) 189 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.
(b) 260 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.
(c) 300 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.
(d) 289 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

85. सितम्बर 2023 में उत्तराखण्ड के बागेश्वर उप चुनाव में निम्न में से कौन सा उम्मीदवार विजयी हुआ ?
(a) चन्दन दास
(b) बसन्त कुमार
(c) पार्वती दास
(d) अर्जुन कुमार देव

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

86. उत्तराखण्ड से लोक सभा में कितनी संख्या में सदस्य निर्वाचित होते हैं ?
(a) चार
(b) छ:
(c) पाँच
(d) सात

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

87. श्यामला ताल उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
(a) बागेश्वर
(b) चम्पावत
(c) अल्मोड़ा
(d) टिहरी

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

88. औरंगजेब ने सुलेमान शिकोह को प्राप्त करने के लिए पृथ्वीपत शाह के दरबार में किसको भेजा था ?
(a) मोहनसिंह
(b) रामसिंह
(c) श्यामसिंह
(d) मानसिंह

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

89. निम्नलिखित में से कौन गढ़वाल के व्यापक भूमि बंदोबस्त के लिए उत्तरदायी था ?
(a) हार्डविक
(b) एटकिंसन
(c) बेकेट
(d) रॉस

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

90. उत्तरकाशी का ऐतिहासिक नाम क्या है ?
(a) बाड़ाहाट
(b) ब्रह्मपुर
(c) रणिहाट
(d) बैजनाथ

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

91. निम्नलिखित में से किस स्थान को प्राचीन शास्त्रों में मायापुरी कहा गया है ?
(a) ऋषिकेश
(b) कोटद्वार
(c) अल्मोड़ा
(d) हरिद्वार

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

92. निम्नलिखित परमार शासकों में से किसके पास महान सेनानायक माधोसिंह भंडारी था ?
(a) मान शाह
(b) फतेह शाह
(c) महिपत शाह
(d) ललित शाह

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

93. किस परमार शासक की संरक्षिका के रूप में गढ़वाल की ‘नाक कट्टी रानी’ शासन कर रही थी ?
(a) श्याम शाह
(b) महिपत शाह
(c) पृथ्वीपत शाह
(d) फतेह शाह

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

94. सिक्ख गुरु रामराय को देहरादून में ज़मीन किस गढ़वाल नरेश ने प्रदान की थी ?
(a) फतेहपति शाह
(b) पृथ्वीपति शाह
(c) प्रदीप शाह
(d) मेदिनी शाह

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

95. श्रीनगर गढ़वाल में शरण लेने वाले मुगल शाहजादे का नाम क्या था ?
(a) दारा शिकोह
(b) सुलेमान शिकोह
(c) मुराद
(d) सिपिहर शिकोह

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

96. ‘मानोदय काव्य’ की रचना किस पंवार शासक के शासनकाल में हुई थी ?
(a) मान शाह
(b) सहजपाल
(c) प्रदीप शाह
(d) मेदिनी शाह

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

97. श्रीनगर (गढ़वाल) का संस्थापक कौन था ?
(a) सहजपाल
(b) अजयपाल
(c) मान शाह
(d) फतेहपति शाह

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

98. लाखा मण्डल उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
(a) टिहरी
(b) देहरादून
(c) पौड़ी
(d) हरिद्वार

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

99. निम्न में से कौन सा जिला उत्तराखण्ड के सर्वाधिक जिलों से सीमा साझा करता है ?
(a) नैनीताल
(b) अल्मोड़ा
(c) पौड़ी
(d) चमोली

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

100. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
राजधानी – शासक
(a) श्रीनगर – अजयपाल
(b) चाँदपुर गढ़ी – भानुप्रताप
(c) अल्मोड़ा – कनकपाल
(d) टिहरी – सुदर्शन शाह

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.