UKPSC Jail Bandi Rakshak Exam 15 October 2023 (Answer Key)

UKPSC Jail Bandi Rakshak Exam 15 October 2023 (Official Answer Key)

भाग-3
उत्तराखण्ड से संबंधित विविध जानकारियाँ

61. गोरखा शासनकाल में ब्राह्मणों पर लगने वाला कर था
(a) कुशही
(b) पुंगाडी
(c) सलामी
(d) तिमाही

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

62. निम्न में से कौन सा उत्तराखण्ड का लोकवाद्य नहीं है ?
(a) ढोल दमाऊ
(b) रणसिंघा
(c) हुड़का
(d) तानपुरा

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

63. ‘कालसी शिलालेख’ सम्बन्धित है
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) कनिष्क
(c) अशोक
(d) पुष्यमित्र शुंग

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

64. उत्तराखण्ड में चलने वाली चार-धाम परियोजना निम्न में किस कार्य से सम्बन्धित है ?
(a) मन्दिरों का अनुरक्षण
(b) सड़क निर्माण
(c) प्रदूषण नियंत्रण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

65. उत्तराखण्ड सरकार की “गोल्डन कार्ड योजना” निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?
(a) खाद्यान्न आबंटन
(b) निःशुल्क उपचार
(c) मूल निवास प्रमाणपत्र
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

66. 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखण्ड राज्य की साक्षरता दर है
(a) 87.28%
(b) 82.38%
(c) 78.82%
(d) 90.21%

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

67. उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2013 में महिला सशक्तिकरण के लिये निम्नलिखित में से कौन सी योजना प्रारम्भ की ?

(a) अनन्या योजना
(b) गौरा देवी योजना
(c) निर्भया योजना 
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

68. उत्तराखण्ड में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये निम्न में से कौन सा पोर्टल प्रारम्भ किया गया है ?
(a) होप (HOPE)
(b) रोजगार
(c) इम्प्लायमेंट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

69. वर्तमान में उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव निम्न में से कौन हैं ?
(a) ले. जन. (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह
(b) सुखबीर सिंह संधू
(c) सुरजीत सिंह बरनाला
(d) विपिन चन्द्र जोशी

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

70. संगीत के क्षेत्र में पहले उत्तराखण्ड (गौरव सम्मान) को प्राप्त करने के लिए निम्न में से किसका चयन किया गया ?
(a) नरेन्द्र सिंह नेगी
(b) प्रीतम भरतवाण
(c) पवनदीप राजन
(d) बसंती बिष्ट

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

71. गढ़वाल में गोरखा शासन किन वर्षों के बीच रहा ?
(a) 1804-1815
(b) 1815 -1837
(c) 1800-1835
(d) 1803-1900

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

72. ‘गढ़वाली’ समाचार-पत्र का प्रकाशन किस वर्ष प्रारम्भ हुआ ?
(a) 1868
(b) 1871
(c) 1902
(d) 1905

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

73. निम्न में से कौन चिपको आन्दोलन पर आधारित ‘हरी भरी उम्मीद’ शीर्षक पुस्तक का लेखक है ?
(a) धाम सिंह नेगी
(b) विजय जरधारी
(c) रामचन्द्र गुहा
(d) शेखर पाठक

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

74. निम्नलिखित में से कौन सी नदी उत्तराखण्ड के पश्चिम दिशा में प्राकृतिक सीमा बनाती है ?
(a) अलकनंदा
(b) भागीरथी
(c) टोंस
(d) काली

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

75. निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति उत्तराखण्ड से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) थारू
(b) भोटिया
(c) राजि
(d) गद्दी

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

76. टिहरी बाँध का निर्माण किन नदियों के संगम पर हुआ है ?
(a) अलकनन्दा एवं मन्दाकिनी
(c) अलकनन्दा एवं पिण्डार
(b) भागीरथी एवं असीगंगा
(d) भागीरथी एवं भिलंगना

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

77. मनेरी – भाली जलविद्युत परियोजना का निर्माण निम्नलिखित में से किस नदी पर किया गया है ?
(a) पूर्वी रामगंगा
(b) भागीरथी
(c) अलकनन्दा
(d) पश्चिमी धौली

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

78. निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड की किस उप-जनजाति का निवास-स्थान उच्च पर्वतों में नहीं है ?
(a) तोलछा
(b) शौका
(c) खुनका
(d) मार्छा

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

79. गोविन्द वन्यजीव अभयारण्य निम्नलिखित में से किस जनपद में स्थित है ?
(a) चमोली
(b) उत्तरकाशी
(c) पिथौरागढ़
(d) नैनीताल

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

80. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है ?
(a) लिपूलेख – पिथौरागढ़
(b) तुंगन / तुंजन – चमोली
(c) बाड़ाहोती – उत्तरकाशी
(d) ट्रेल – बागेश्वर

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.