UKSSSC समूह-ग के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में Graduate Level पदों पर भर्ती 2020

UKSSSC समूह-ग के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में Graduate Level पदों पर भर्ती 2020

 UKSSSC समूह-ग के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में Graduate Level पदों पर भर्ती 2020 :- समूह ‘ग’ में समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत सहायक समाज कल्याण अधिकारी (35 पदों)/ छात्रावास अधीक्षक (03) पदों, उत्तराखण्ड राज्य निर्वाचन आयोग के अन्तर्गत सहायक समीक्षा अधिकारी (61 पद), उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में सहायक समीक्षा अधिकारी (02पदों), उत्तराखण्ड राजस्व परिषद देहरादून के अन्तर्गत सहायक चकबन्दी अधिकारी (04 पदों), सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के अन्तर्गत संवीक्षक (01 पद)/संरक्षक-कम-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (09 पदों), पंचायतीराज विभाग के अन्तर्गत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (292 पदों), महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत सुपरवाईजर (34 पदों) जनजाति कल्याण विभाग के अर्न्तगत मैट्रन केयर सह हॉस्टल इंचार्ज (16 पदों), उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के अर्न्तगत सहायक स्वागती (06 पदों), उद्योग विभाग के अन्तर्गत सहायक प्रबन्धक उद्योग (70 पदों) तथा ग्राम्य विकास विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत ग्राम विकास अधिकारी (381 पदों) अर्थात कुल 854 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 24 दिसम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि :- 06 नवम्बर 2020
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि :- 10 नवम्बर 2020
ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि :- 24 दिसम्बर 2020 08 जनवरी 2020 (Updated)
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि :- 26 दिसम्बर 2020 10 जनवरी 2020 (Updated)
लिखित परीक्षा का अनुमानित समय :- मई 2021
कुल पद :- 854

date change notification

शैक्षिक अर्हता

स्नातक (Graduate) (अधिक जानकरी के लिए पूर्ण विज्ञप्ति पढ़ें)

लिखित प्रतियोगी परीक्षा

(i) सामान्य व ओ०बी०सी० श्रेणी के अभ्यर्थियों को 45 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति श्रेणी अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य हैं, अन्यथा वे लिखित परीक्षा में अनर्ह माने जायेंगे।

(ii) लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र मूल्यांकन में प्रत्येक सही उत्तर का 1 अंक व प्रत्येक गलत उत्तर हेतु 1/4 ऋणात्मक अंक दिया जायेगा।

आयु

आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2020 है। अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई, 2020 को न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए तथा 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

परीक्षा शुल्क

अनारक्षित (सामान्य)/उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग :- शुल्क रू0 300/- मात्र
उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति (एस0सी0) :- रू0 150/- मात्र
उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति (एस0टी0) :- रू0 150/- मात्र
उत्तराखण्ड दिव्यांग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग :- रू0 150/- मात्र

महत्वपूर्ण लिंक

इन परीक्षाओं के पिछले प्रश्नपत्र के लिए :- क्लिक करें 
आधिकारिक विज्ञप्ति के लिए :- क्लिक करें
विभाग की वेबसाइट :- https://sssc.uk.gov.in

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.