Up Jail Warder Fireman Paper 20 December 2020 - Shift 1

Up Jail Warder Fireman Paper 20 December 2020 – Shift 1

21) निम्नलिखित वाक्य में आए खाली स्थान के लिए सही शब्द चुनिए –
गिलास _____ तोड़ा?
A) तुमने
B) उसने
C) किसने
D) इसने

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

22) ‘विरोधी पक्ष का’ वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द कौन-सा है?
A) पक्षपाती
B) विपक्षी
C) पक्षघाती
D) द्विपक्षी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

23) सन् 2019 में ‘व्यास सम्मान’ किसे प्रदान किया गया?
A) नासिरा शर्मा
B) लीलाधर जगूड़ी
C) ममता कालिया
D) नरेन्द्र कोहली

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

24) निम्नलिखित में कौन-सा तत्सम-तद्भव जोड़ी का सही विकल्प नहीं है?
A) सूत्र – सूत
B) हस्त – हाथ
C) चक्र – गोला
D) ग्राहक – गाहक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

25) पुरुषोत्तम अग्रवाल को उनकी किस रचना के लिए ‘देवीशंकर अवस्थी स्मृति सम्मान प्रदान किया गया?
A) विचार का अनंत
B) तीसरा रुख
C) संस्कृति : वर्चस्व और प्रतिरोध
D) अकथ कहानी प्रेम की : कबीर की कविता और उनका समय

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

26) ‘अवधी बोली’ का अन्य नाम है –

A) कोसली
B) बनाफरी
C) बैगानी
D) मधेसी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

27) वाक्य में काम करने वाले को क्या कहते हैं?
A) कर्ता
B) करण
C) कर्म
D) क्रिया

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

28) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द तत्सम है?
A) उज्ज्वल
B) इकट्ठा
C) कँवल
D) उपरोक्त

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

29) ‘मैं भंगी हूँ’ आत्मकथा के लेखक हैं?
A) सूरजपाल चौहान
B) मोहनदास नैमिशराय
C) भगवान दास
D) ओमप्रकाश वाल्मीकि

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

30) निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प शब्द और उनके विलोम शब्द की सही जोड़ी नहीं है?
A) राग – विराग
B) व्यष्टि – समष्टि
C) बच्चा – जवान
D) उत्तम – अधम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

31) लोकोक्ति और उनके सही अर्थ वाले जोड़े के विकल्प की पहचान कीजिए।

A B
1. चित्त भी मेरी पट भी मेरी a. दोनों ओर से लाभ चाहना
2. चोर की दाढ़ी में तिनका b. अपराधी भयभीत रहता है
3. नाच न जाने आँगन टेढ़ा c. अयोग्यता का दोष दूसरों को देना
4. नेकी कर दरिया में डाल d. मला करके भूल जाना चाहिए

A) 1-d,2-c,3-b,4-a

B) 1-c,2-a,3-b,4-d
C) 1-b,2-a,3-c,4-d
D) 1-a,2-b,3-c,4-d

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

32) निम्न में से कौन-सा कवि भारतेन्दु युगीन नहीं है?
A) बद्रीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’
B) ठाकुर जगमोहन सिंह
C) पंडित अंबिकादत्त व्यास
D) श्रीधर पाठक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

33) मार्तण्ड, अर्क, अंशुमाली निम्नलिखित में से किसके पर्यायवाची शब्द हैं?
A) रोशनी
B) चन्द्र
C) सूर्य
D) रेखा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

34) निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए।
A) मैं रविवार के दिन तुम्हारे घर आऊँगा।
B) मैं रविवार को तुम्हारे घर आऊँगा।
C) मैं रविवार को तुम्हारे घर को आऊँगा।
D) मैं रविवार दिन को तुम्हारे घर आऊँगा।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

35) भारतीय संविधान में 22 भाषाओं को आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया गया है, जिनमें यह भाषा शामिल नहीं है?
A) मैथिली
B) मणिपुरी
C) बोडो
D) भोजपुरी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

36) निम्नलिखित वाक्यांश में अपादान कारक प्रयुक्त हुआ है
A) श्याम का घर
B) पेड़ से गिर पड़ा
C) कुर्सी के नीचे
D) आरी से काटो

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

37) निम्नलिखित में कौन-सा ‘असुर’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
A) निशिचर
B) दनुज
C) राक्षस
D) महाकाय

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Section 2 – General Awareness

38) निम्नलिखित में से किसके द्वारा ‘जीवन रक्षा के लिए प्रधानमंत्री का पुलिस पदक’ प्रदान किया जाता है ?
A) गृह मंत्रालय
B) इंटेलिजेंस ब्यूरो
C) पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो
D) द इंडियन पुलिस फाउंडेशन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

39) शिक्षा मित्र निम्नलिखित में से किसे कहा जाता है?
A) प्राथमिक विद्यालय के लिए शिक्षक
B) विज्ञान महाविद्यालय के लिए शिक्षक
C) कला महाविद्यालय के लिए शिक्षक
D) माध्यमिक विद्यालय के लिए शिक्षक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

40) चीन की ग्रेट वॉल मोटर कंपनी ने भारत के किस राज्य सरकार के साथ, $1 बिलियन निवेश करने के लिए समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किया है?
A) राजस्थान
B) पंजाब
C) गुजरात
D) महाराष्ट्र

Show Answer

Answer – D

Hide Answer