UP Police Constable Exam 17 February 2024 (Answer Key) - Shift 2

UP Police Constable Exam 17 February 2024 (Answer Key) – Shift 2

121. ‘भौतिकी’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?
(A) इक
(B) की
(C) क
(D) ई

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

122. ‘निरभिमान’ शब्द में कौन सा उपसर्ग है ?
(A) निरा
(B) निर
(C) निर्
(D) निरभि

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

123. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सही समास विग्रह नहीं हुआ है ?
(A) यज्ञशाला – यज्ञ के लिए शाला
(B) वेद-पुराण – वेद और पुराण
(C) नवनिधि – नौ प्रकार की निधियाँ
(D) देहलता – लता रूपी देह।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

124. ‘आकर्षण’ का विलोम शब्द है।
(A) अनाकर्षण
(B) दुराकर्षण
(C) पराकर्षण
(D) विकर्षण

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

125. ‘सब ओर विपत्ति का होना’ इस अर्थ के लिए सही लोकोक्ति निम्नलिखित में से कौन सी है ?
(A) एक अनार सौ बीमार
(B) आगे कुआँ पीछे खाई
(C) एक तो करेला, दूसरे नीम चढ़ा
(D) ऊँट के मुँह में जीरा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

126. शांत रस का स्थायी भाव क्या है ?
(A) शोक
(B) जुगुप्सा
(C) निर्वेद
(D) क्रोध

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

127. शिल्पगत आधार पर दोहे से उलटा छंद है
(A) सोरठा
(B) रोला
(C) बरवै
(D) चौपाई

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

128. “रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून ।
पानी गए न ऊबरे, मोती, मानुस, चून ।।”
इन पंक्तियों में कौन सा अलंकार है ?
(A) यमक अलंकार
(B) श्लेष अलंकार
(C) वीप्सा अलंकार
(D) अनुप्रास अलंकार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

129. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द अनेकार्थी शब्द ‘भेद’ से संबद्ध नहीं है ?
(A) भिन्नता
(B) प्रकार
(C) मूल्य
(D) रहस्य

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

130. ‘गाय मीठा दूध देती है ।’ यह वाक्य किस काल का है ?
(A) तात्कालिक वर्तमानकाल
(B) सामान्य वर्तमानकाल
(C) संदिग्ध वर्तमानकाल
(D) सामान्य भूतकाल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer