UP Police Constable Exam 17 February 2024 (Answer Key) – Shift 2 : UP Police Constable exam paper 17 February 2024 – Second Shift (Evening Shift) with Answer Key available here, this exam successfully conducted today from 3 pm to 5 pm at various exam centers of Uttar Pradesh state. Check the unofficial answer key here to assess your performance and gain an early preview of your results.
Exam Name : UP Police Constable exam 2024
Exam for Post : UP Police Constable
Exam Organiser : UPPRPB (Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board)
Exam Date : 17/02/2024
Exam Time : 3 PM to 5 PM
Total Question : 150
Exam Shift : Second Shift (Evening Shift)
– View 17 Feb 2024 First Shift Exam Paper
– View 18 Feb 2024 First Shift Exam Paper
– View 18 Feb 2024 Second Shift Exam Paper
UP Police Constable Paper – 17/02/2024 (Answer Key) – Second Shift (Evening Shift)
1. 11 परिणामों का औसत 50 है । यदि पहले छह परिणामों का औसत 51 है और अंतिम छह का औसत 59 है, तो छठा परिणाम ज्ञात करें ।
(A) 110
(B) 66
(C) 107
(D) 86
Show Answer
Hide Answer
2. दीप्तेश और तुषार अलग-अलग कार्य करते हुए एक कार्य को क्रमशः 9 और 12 दिनों में पूरा कर सकते हैं । दीप्तेश से प्रारंभ करके यदि वे बारी- बारी से एक-एक दिन कार्य करते हैं, तो कार्य कितने दिनों में पूरा हो जाएगा ?
(B) 10
(C) 43/4
(D) 41/4
Show Answer
Hide Answer
3. 33 मीटर कपड़ा बेचने पर, व्यक्ति को 11 मीटर का विक्रय मूल्य प्राप्त होता है। लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये ।
(A) 50%
(B) 20%
(C) 65%
(D) 25%
Show Answer
Hide Answer
4. एक राशि को 3 वर्षों के लिए एक निश्चित दर पर साधारण ब्याज पर रखा गया था। इसे 2% अधिक दर पर रखा गया होता, तो ₹420 अधिक प्राप्त हुए होते । राशि ज्ञात कीजिये ।
(A) ₹7,500
(B) ₹6,000
(C) ₹8,000
(D) ₹7,000
Show Answer
Hide Answer
5. P, Q और R प्रत्येक ₹20,000 का निवेश करके एक व्यवसाय शुरू करते हैं । 5 महीने के बाद P ने । ₹5,000 निकाले । Q ने ₹4,000 निकाले और R ने ₹6,000 का अतिरिक्त निवेश किया । वर्ष के अंत में कुल लाभ ₹34,950 दर्ज किया गया । P का हिस्सा ज्ञात कीजिये ।
(A) ₹14,100
(C) ₹10,800
(B) ₹10,600
(D) ₹10,250
Show Answer
Hide Answer
6. अनुक्रम 14, 10, 6, 2, … का 14वाँ पद ज्ञात कीजिए ।
(A) −42
(B) −34
(C) –46
(D) −38
Show Answer
Hide Answer
7. त्रिभुजाकार खेत का आधार उसकी ऊँचाई से तीन गुना है। यदि खेत की जुताई की लागत ₹24.68 प्रति 100 m2 के अनुसार ₹333.18 है, तो इसका आधार ज्ञात कीजिए
(A) 90 m
(B) 30 m
(C) 110 m
(D) 60 m
Show Answer
Hide Answer
8. यदि वंदन 20 किमी / घंटा की गति से दौड़ता है, तो उसे 500 मीटर की दूरी तय करने में कितने मिनट लगेंगे ?
(A) 1.5
(B) 1
(C) 1.75
(D) 1.25
Show Answer
Hide Answer
प्र. सं. 9 से 13 : निम्नलिखित रेखा ग्राफ 2001 से 2007 की अवधि के दौरान किसी कंपनी द्वारा आयात की मात्रा और उस कंपनी से निर्यात की मात्रा का अनुपात दर्शाता है :
9. किस वर्ष में कंपनी के निर्यात के अनुपात में आयात न्यूनतम था ?
(A) 2004
(B) 2002
(C) 2005
(D) 2003
Show Answer
Hide Answer
10. यदि 2004 में आयात ₹ 240 करोड़ और वर्ष 2004 और 2005 में मिलाकर कुल निर्यात ₹500 करोड़ था, तो 2005 में आयात कितना था ?
(A) ₹420 करोड़
(B) ₹200 करोड़
(C) ₹450 करोड़
(D) ₹250 करोड़
Show Answer
Hide Answer