UP Police Constable Exam 17 February 2024 (Answer Key) - Shift 2

UP Police Constable Exam 17 February 2024 (Answer Key) – Shift 2

101. उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 के अनुसार राज्य सरकार प्रत्येक जिले में कितने “कलेक्टर” (इसमें सहायक या अतिरिक्त कलेक्टर शामिल नहीं हैं) नियुक्त करेगी ?

(A) तीन
(B) एक
(C) चार
(D) दो

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

102. वर्तमान में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या कितनी है ?
(A) 160
(B) 180
(C) 150
(D) 170

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

103. भारत की स्वतंत्रता के बाद उत्तर प्रदेश राज्य के पहले मुख्यमंत्री निम्नलिखित में से कौन थे ?
(A) श्री योगी आदित्यनाथ
(B) श्री गोबिंद बल्लभ पंत
(C) श्री एन. डी. तिवारी
(D) श्री कल्याण सिंह

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

104. निम्नलिखित में से कौन सी एक व्यापक और दूरदर्शी पहल है जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य में महिलाओं को सुरक्षा, सलामती और आत्मनिर्भरता के लिए सशक्त बनाना है ?
(A) मिशन सुनीता
(B) मिशन शक्ति
(C) मिशन वामिनी
(D) मिशन वनिता

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

105. उत्तर प्रदेश की राज्य सीमा निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा को नहीं छूती है?
(A) उत्तराखंड
(B) तेलंगाना
(C) हरियाणा
(D) बिहार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

106. दक्षिणी भारत की सबसे ऊँची चोटी अनामुडी है जो निम्नलिखित में से किस पर्वत शृंखला में स्थित है ?
(A) नीलगिरि श्रृंखला
(B) वेलिकोंडा श्रृंखला
(C) विंध्य श्रृंखला
(D) बालाघाट श्रृंखला

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

107. निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए दिया गया शब्द सुसंगत है ?
(A) जो पहले न हुआ हो – होनहार
(B) शत्रु को जीतने वाला – अजातशत्रु
(C) आदि से अंत तक – आद्योपान्त
(D) जो पढ़ा न गया हो – अपठनीय

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

108. श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द-युग्म ‘निर्वाद और निर्विवाद’ का उचित अर्थ है
(A) निंदा – भ्रम
(B) विवाद रहित – मित्रता
(C) निंदा- विवाद रहित
(D) निष्कासन – भाईचारा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

109. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए :
(A) गीता ने सुशीला को आवाज़ लगाई पर वह चली गई ।
(B) कौशल्या ने मुझे मथुरा दिखाया ।
(C) कश्मीर में कई स्थल देखने योग्य हैं ।
(D) तुम मेरे तरफ क्यों चले आ रहे हो ?

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

110. निम्न में से लिंग की दृष्टि से कौन सा विकल्प गलत है ?
(A) साँप – साँपिन
(B) तनुज – तनुजा
(C) चूहा – चुहिया
(D) बनिया – बनियान

Show Answer

Answer – D

Hide Answer