UP Police Constable Exam 18 February 2024 (Answer Key) - Shift 1

UP Police Constable Exam 18 February 2024 (Answer Key) – Shift 1

121. एक व्यक्ति घर से पश्चिम की ओर 6 किमी चलता है, फिर दाएँ मुड़ता है और 11 किमी चलता है, फिर दाएँ मुड़ता है और 12 किमी चलता है, फिर दाएँ मुड़ता है और 12 किमी चलता है, फिर दाएँ मुड़ता है और 6 किमी चलता है । वह व्यक्ति अपने घर से कितनी दूरी पर है ?
(A) 1 किमी
(B) 23 किमी
(C) 12 किमी
(D) 17 किमी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

122. नीचे दिए गए प्रश्न में, एक शब्द-युग्म दिया गया है, उसके बाद विकल्प के रूप में चार शब्द-युग्म दिए गए हैं। आपको वह युग्मं चुनना है जिसमें शब्दों के मध्य समान संबंध हो ।
ग्रंथि : एंजाइम
(A) मस्तिष्क : कोर्टेक्स
(B) जेनरेटर : करंट
(C) अंग : किडनी
(D) मांसपेशी : ऐंठन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

123. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन और उसके बाद I, II, III और IV क्रमांकित चार तर्क शामिल हैं । आपको यह तय करना होगा कि कौन सा/से तर्क ‘मजबूत’ तर्क है / हैं और कौन सा/से ‘कमजोर’ तर्क है/हैं और तदनुसार प्रश्न के नीचे दिए गए विकल्पों में से अपना उत्तर चुनें ।
कथन: क्या 14 वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों के लिए शिक्षा अनिवार्य कर दी जानी चाहिए ?
तर्क : I. हाँ। इससे इन बच्चों से जबरन रोज़गार की व्यवस्था को खत्म करने में मदद मिलेगी ।
II. हाँ। यह संपूर्ण जनसंख्या को शिक्षित बनाने का एक प्रभावी तरीका है ।
III. नहीं। हमारे पास पूरी आबादी को शिक्षित करने के लिए पर्याप्त बुनियादी ढाँचा नहीं है।
IV. हाँ। इससे जीवन स्तर में वृद्धि होगी।
(A) केवल II और IV मजबूत हैं ।
(B) केवल II मजबूत है ।
(C) केवल I और II मजबूत हैं ।
(D) केवल IV मजबूत है ।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

124. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन और उसके बाद I और II क्रमांकित दो धारणाएँ दी गई हैं। आपको कथन और निम्नलिखित धारणाओं पर विचार करना है और निर्णय लेना है कि कौन सी धारणा (एँ) कथन में अंतर्निहित है / हैं।

कथन : एक अस्पताल के संगरोध वार्ड नं. 4 के बाहर लिखा गया (केवल एबीसी रोग के लिए लागू) – “प्रवेश न करें – एबीसी रोग से संक्रमित होने के जोखिम से बचें” ।
धारणाएँ :
I. रोग “एबीसी” संक्रामक है ।
II. वार्ड नं. 4 के सभी मरीज़ एबीसी रोग से पीड़ित हैं ।
(A) न तो I और न ही II अंतर्निहित है ।
(B) केवल धारणा II अंतर्निहित है ।
(C) I और II दोनों अंतर्निहित हैं ।
(D) केवल धारणा 1 अंतर्निहित है ।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्र. सं. 125 से 129 : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए एवं नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : किसी प्रतिष्ठित कंपनी में पद के लिए निम्नलिखित अर्हताएँ हैं । अभ्यर्थी को
(a) कम से कम 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग ‘स्नातक होना चाहिए ।
(b) 1 मई, 2006 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष का होना चाहिए ।
(c) कम से कम 55% अंकों के साथ चयन परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए ।
(d) ₹50,000 की जमा राशि भुगतान करने को तैयार होना चाहिए, जो प्रशिक्षण के उपरान्त वापिस कर दी जाएगी। तथापि यदि अभ्यर्थी उपरोक्त उल्लेखित मानदण्डों को पूरा करता है, सिवायं:
I. उपरोक्त (a ) में, परन्तु अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा दे चुका है और प्रथम सात सेमेस्टर में औसतन न्यूनतम 65% अंक प्राप्त कर चुका है, उसका मामला कंपनी के प्रेसिडेंट को विचार के लिए भेजा जा सकता है।
II. उपरोक्त (d) में, परन्तु कम से कम ₹25,000 की राशि देने को तैयार है और उसने इंजीनियरिंग डिग्री में कम से कम 70% अंक प्राप्त किये हैं, मामला कंपनी के महाप्रबंधक को विचार के लिए भेजा जा सकता है ।
निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, अभ्यर्थी के विवरण उसके / उसकी अभ्यर्थिता के संबंध में दिए गए हैं। आपको प्रदत्त जानकारियाँ (सूचनाएँ) पढ़नी हैं और प्रदत्त सूचनाओं एवं उपरोक्त शर्तों (प्रतिबंधों) के आधार पर उसका / उसकी स्थिति का निर्णय लेना है । आपको निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में प्रदत्त सूचनाओं के अतिरिक्त अपनी ओर से कुछ भी नहीं मानना है। यह सभी मामले (विषय) आपको 1 मई, 2006 की तारीख पर दिए गए हैं।

125. दीप्तेश इंजीनियरिंग डिग्री परीक्षा के आखिरी सेमेस्टर में शामिल हुआ है और कम से कम 80% अंक हासिल करने की उम्मीद कर रहा है। पहले सात सेमेस्टर तक उसका कुल स्कोर 75% है । उसने अभी 21 साल की उम्र पूरी की है। उसने चयन परीक्षा में 66% अंक प्राप्त किए हैं और जमा के रूप में ‍50,000 की राशि का भुगतान करने के लिए तैयार है।
(A) कंपनी प्रेसिडेंट को भेजा जाएगा ।
(B) चयन नहीं किया जाएगा ।
(C) महाप्रबंधक को भेजा जाएगा।
(D) चयन किया जाएगा ।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

126. माही 68% अंकों के साथ 2003 में उत्तीर्ण एक आईटी इंजीनियर है । इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद उसने फाइनेंस में विशेषज्ञता के साथ एमबीए किया है। उसने 60% अंकों के साथ चयन परीक्षा उत्तीर्ण की है । वह ₹ 50,000 की जमा राशि का भुगतान कर सकती हैं। उसकी जन्मतिथि 15 सितंबर, 1982 है ।
(A) कंपनी प्रेसिडेंट को भेजा जाएगा ।
(B) चयन नहीं किया जाएगा ।
(C) महाप्रबंधक को भेजा जाएगा ।
(D) चयन किया जाएगा ।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

127. श्याम मैकेनिकल इंजीनियरिंग की अंतिम सेमेस्टर परीक्षा में शामिल हुआ है और परिणाम की प्रतीक्षा है। उसने पहले सात सेमेस्टर में से प्रत्येक में प्रथम श्रेणी हासिल की। उसने हाल ही में 22 साल की उम्र पूरी की है । उसे जमा के रूप में ₹50,000 की माँगी गई राशि का भुगतान करने में कोई समस्या नहीं है। उसने 58% अंकों के साथ चयन परीक्षा उत्तीर्ण की है।
(A) डेटा अपर्याप्त है ।
(B) महाप्रबंधक को भेजा जाएगा ।
(C) कंपनी प्रेसिडेंट को भेजा जाएगा।
(D) चयन किया जाएगा ।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

128. श्रेया ने जून, 2005 में 79% अंकों के साथ केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री पास की। वह चयन परीक्षा में शामिल हुई, जिसे उसने 70% अंकों के साथ उत्तीर्ण किया । उसकी जन्मतिथि 28 जून, 1983 है। वह ₹50,000 देने की स्थिति में नहीं है, लेकिन जमा के रूप में ₹30,000 का भुगतान करने की व्यवस्था करेगी ।
(A) डेटा अपर्याप्त है ।
(B) चयन नहीं किया जाएगा।
(C) महाप्रबंधक को भेजा जाएगा ।
(D) चयन किया जाएगा ।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

129. निलय एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है, जिसने 2003 में 21 साल की उम्र में अपनी डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण की । उसने डिग्री परीक्षा में 76% अंक और चयन परीक्षा में 72% अंक प्राप्त किये। वह जमा के रूप में ₹50,000 की राशि का भुगतान कर सकता है।
(A) कंपनी प्रेसिडेंट को भेजा जाएगा ।
(B) चयन नहीं किया जाएगा ।
(C) महाप्रबंधक को भेजा जाएगा।
(D) चयन किया जाएगा ।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

130. आप एक पुलिस अधिकारी के रूप में तैनात हैं; एक व्यथित पिता आपके पास आता है और कहता है कि उसकी 23 वर्षीय बेटी अपने पुरुषमित्र के साथ भाग गई है । सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, आपको :
(A) निपटान के लिए शिकायत को ग्राम सभा के पास भेजना चाहिए ।
(B) यदि सहमति हो तो आपराधिक आरोप के बिना सुलह का समर्थन करना चाहिए ।
(C) पुरुषमित्र को फुसलाने के आरोप में गिरफ्तार करना चाहिए ।
(D) अपहरण का मामला दर्ज करके जाँच करनी चाहिए ।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer