UP Police Constable Exam 18 February 2024 (Answer Key) - Shift 1

UP Police Constable Exam 18 February 2024 (Answer Key) – Shift 1

91. ‘फेंककर चलाया जाने वाला हथियार’ वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए।
(A) गुलेल
(B) शस्त्र
(C) भाला
(D) अस्त्र

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

92. ‘रामायण’ के रचयिता कौन हैं ?
(A) वाल्मीकि
(B) बाणभट्ट
(C) वात्स्यायन
(D) तुलसीदास

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

93. सरल कीजिए :
question number 93
(A) 6/5
(B) 17/20
(C) 4/5
(D) 15/21

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

94. मान ज्ञात कीजिए :
5.061 +3.98 +0.7034 +7.6+0.3 +2 
(A) 19.6440
(B) 19.6467
(C) 19.6444 
(D) 19.6476

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

95. सबसे छोटी संख्या जो एक पूर्ण वर्ग है और संख्याओं 4, 10 और 12 में से प्रत्येक से विभाज्य है :
(A) 2500
(B) 900
(C) 1600
(D) 400

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

96. दो संख्याएँ 3:5 के अनुपात में हैं। यदि प्रत्येक में से 6 घटा दिया जाए, तो नई संख्याएँ 9:17 के अनुपात में हो जाती हैं। छोटी संख्या है

(A) 20
(B) 40
(C) 24
(D) 12

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

97. यदि A, B का 250% है, तो B, (A + B) का कितना प्रतिशत है ?
question number 97

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

98. संख्या 323 में हैं
(A) कोई अभाज्य गुणनखंड नहीं
(B) चार अभाज्य गुणनखंड
(C) दो अभाज्य गुणनखंड
(D) तीन अभाज्य गुणनखंड

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

99. मिहिर और दीप्तेश के बीच १ 1301 इस प्रकार बॉटिये, ताकि 7 वर्षों के बाद मिहिर की राशि, 9 वर्षों के बाद दीप्तेश की राशि के बराबर हो, ब्याज 4% प्रति वर्ष की दर से संयोजित किया जाता है। मिहिर का हिस्सा कितना है?
(A) ₹676
(B) ₹620
(C) ₹653
(D) ₹616

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

100. अभिषेक, बिमल और चिन्मय साझेदारी में शामिल होते हैं । अभिषेक, बिमल के निवेश से 3 गुना अधिक निवेश करता है और बिमल, चिन्मय द्वारा किये गये निवेश का 2/3 निवेश करता है । वर्ष के अंत में, अर्जित लाभ ₹5,500 है । चिन्मय का हिस्सा कितना है ?
(A) ₹2,500
(B) ₹1,500
(C) ₹ 1,000
(D) ₹3,000

Show Answer

Answer – B

Hide Answer