UP Police Constable Exam 18 February 2024 (Answer Key) - Shift 1

UP Police Constable Exam 18 February 2024 (Answer Key) – Shift 1

71. “लता मंगेशकर गीत गा रही हैं।” यह वाक्य किस काल का है ?
(A) संदिग्ध वर्तमानकाल
(B) सामान्य भूतकाल
(C) अपूर्ण (प्रवृत्त) वर्तमानकाल
(D) सामान्य वर्तमानकाल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

72. “मजदूरों द्वारा पेड़ काटा गया ।” इस वाक्य का वाच्य क्या होगा ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) कर्तृवाच्य
(C) कर्मवाच्य
(D) भाववाच्य

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

73. ‘ठिठक जाना’ मुहावरे का अर्थ निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) रुक जाना
(B) चले जाना
(C) धोखा खा जाना
(D) उदासी छा जाना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

74. “अभिज्ञ” शब्द का विलोम शब्द क्या है ?
(A) अनभिज्ञ
(B) अल्पज्ञ
(C) विज्ञ
(D) सर्वज्ञ

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

75. निम्नलिखित विकल्प में से एक लोकोक्ति है, उसका चयन कीजिए
(A) जो गरजते हैं वे बरसते नहीं
(B) आँख चुराना
(C) आस्तीन का साँप
(D) कठपुतली होना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

76. हिन्दी साहित्य में वात्सल्य रस को मिलाकर कुल कितने काव्य रस हैं ?
(A) 9
(B) 13
(C) 10
(D) 11

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

77. निम्नलिखित में से संबंधवाचक सर्वनाम का उदाहरण कौन सा नहीं है ?
(A) जिसका
(B) सो
(C) आपको
(D) जो

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

78. “नील गगन – सा शांत हृदय था हो रहा ।” इस पंक्ति में कौन सा अलंकार है ?
(A) उपमा
(B) विरोधाभास
(C) अन्योक्ति
(D) संदेह

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

79. ‘हरि’ शब्द का अनेकार्थी शब्द किस विकल्प में नहीं है ?
(A) दूध
(B) सर्प
(C) सिंह
(D) सूर्य

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

80. दोहा और रोला छंद को क्रम से मिलाने पर कौन सा छंद बनता है ?
(A) बरवै
(B) कुण्डलियाँ
(C) सवैया
(D) हरिगीतिका

Show Answer

Answer – B

Hide Answer