UP Police Constable Exam 18 February 2024 (Answer Key) - Shift 1

UP Police Constable Exam 18 February 2024 (Answer Key) – Shift 1

11. A, B का भाई है। C, D का पिता है। E, B की माँ है। A और D भाई हैं। E, C से किस प्रकार संबंधित है ?

(A) पत्नी
(B) भाभी
(C) भतीजी
(D) बहन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

12. वह विकल्प चुनें जो दिए गए संयोजन की दर्पण छवि से काफी मिलता-जुलता हो ।
REASONING
question number 12

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

13. वह आकृति चुनें जो अन्य से भिन्न हैं ।
question number 13
(A) (4)
(B) (2)
(C) (3)
(D) (1)

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

14. एक टोकरी में बारह दर्जन सेब हैं। दो दर्जन बाद में जोड़े जाते हैं। दस सेब खराब हो गए, जिन्हें हटा । दिया गया है । शेष को दो टोकरियों में समान रूप से स्थानांतरित किया जाता है। प्रत्येक में कितने हैं ?
(A) 168
(B) 89
(C) 158
(D) 79

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

15. आम की एक टोकरी में प्रत्येक 30 आमों के साथ एक खराब आम होता है । यदि प्रत्येक 4 खराब हुए आमों में से 3 को बिक्री योग्य नहीं माना जाता है, और टोकरे में 12 आम बिक्री योग्य नहीं हैं, तो टोकरे में कितने आम हैं ?
(A) 480
(B) 320
(C) 420
(D) 240

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

16. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प नीचे दिए गए शब्दों का सार्थक क्रम होगा ? –
1. जन्म
2. मृत्यु
3. अंत्येष्टि
4. विवाह
5. शिक्षा
(A) 4, 5, 3, 1, 2
(B) 1, 5, 4, 2, 3
(C) 2, 3, 4, 5, 1
(D) 1, 3, 4, 5, 2

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

17. भारतीय संविधान के अनुसार, अनुच्छेद 14-18 निम्नलिखित में से किस अधिकार से संबंधित हैं ?
(A) सांविधानिक उपचारों का अधिकार
(B) समता का अधिकार
(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(D) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

18. निम्नलिखित में से कौन सा दिन “अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस” के रूप में मनाया जाता है?
(A) 31 दिसंबर
(B) 1 मई
(C) 25 नवंबर
(D) 16 अगस्त

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

19. निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल पालके में मौजूद होता है ? प
(A) ऑक्सैलिक एसिड
(B) लैक्टिक एसिड
(C) सिट्रिक एसिड
(D) ऐसीटिक एसिड

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

20. “सोल्जरिंग विद डिग्निटी” निम्नलिखित में से किस दिग्गज भारतीय सैन्य अधिकारी पर लिखा गया उपन्यास है?
(A) पीवीसी कैप्टन विक्रम बत्रा
(B) फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ
(C) फील्ड मार्शल के. एम. करिअप्पा
(D) सीडीएस बिपिन रावत

Show Answer

Answer – B

Hide Answer