UP Police Constable Exam 18 February 2024 (Answer Key) - Shift 1

UP Police Constable Exam 18 February 2024 (Answer Key) – Shift 1

61. निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग एकवचन में होता है ?
(A) हस्ताक्षर
(B) रोम कूप
(C) दल
(D) लोग

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

62. ‘अलमारी में कपड़े पड़े हैं।’ रेखांकित शब्द में कौन सा कारक है ?
(A) अधिकरण कारक
(B) संप्रदान कारक
(C) कर्ता कारक
(D) कर्म कारक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

63. ‘बनाकर’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?
(A) ब
(B) कर
(C) र
(D) अर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

64. ‘तरावट’ शब्द में मूल शब्द और प्रत्यय निम्न में से कौन सा है ?
(A) तराव + ट
(B) तरा + आवट
(C) तरा + वट
(D) तर + आवट

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

65. ‘आरामकुर्सी’ शब्द में कौन सा समास है?
(A) कर्मधारय समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) द्वंद्व समास
(D) तत्पुरुष समास

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

66. ‘लक्ष’ का तद्भव रूप बताइए :
(A) लख
(B) लक्ष्य
(C) लच्छ
(D) लाख

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

67. ‘जैनेन्द्र’ शब्द का संधि-विच्छेद क्या होगा ?
(A) जैने + ऐंद्र
(B) जैन + ऐंद्र
(C) जैने + इंद्र
(D) जैन + इंद्र

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

68. निम्नलिखित में से कौन सा विवरण चिह्न है ?
(A) :
(B) :-
(C) ‘
(D) “

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

69. निम्नलिखित में से कौन सा विशेषण संख्या को दर्शाता है ?
(A) चौड़ा
(B) दर्जन
(C) दस मीटर कपड़ा
(D) ताजगी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

70. मच्छर भिनभिनाते हैं ।” इस वाक्य में कौन सी क्रिया है ?
(B) संयुक्त क्रिया
(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(C) पूर्वकालिक क्रिया
(D) नामधातु क्रिया

Show Answer

Answer – D

Hide Answer