UP Vidhan Sabha RO/ARO Exam Paper 24 January 2021 (Answer Key)

21. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति आयु क्या है ?
(A) 60 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 65 वर्ष
(D) 70 वर्ष

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

22. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है ?
(A) झरिया
(B) रानीगंज
(C) बोकारो
(D) गिरीडीह

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

23. दी गई आकृति का दर्पण प्रतिबिम्ब ज्ञात कीजिए ।
question number 23

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

24. 1857 की क्रांति का सर्वाधिक दुष्प्रभाव क्या था ?
(A) हिन्दू और मुसलमानों के बीच सांप्रदायिक विभाजन में वृद्धि
(B) कम्पनी से क्राउन को शक्ति का स्थानांतरण
(C) सेना की चौकसी में वृद्धि
(D) स्थानीय राजाओं का शासन में महत्त्व कम हुआ

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

25. कोशल महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?
(A) कुशीनारा
(B) कौशाम्बी
(C) वैशाली
(D) श्रावस्ती

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

26. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध रेशम कीटों से है ?

(A) सेरीकल्चर
(B) ऐपीकल्चर
(C) हाइड्रोपोनिक्स
(D) ऐरोपोनिक्स

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

27. भूपर्पटी में सर्वाधिक बहुलता में (भार द्वारा) उपस्थित तत्त्व है –
(A) नाइट्रोजन
(B) कार्बन
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

28. निम्न में से कौन सा सही मिलान नहीं है ?
(A) विटामीन A – रतौंधी
(B) विटामीन B12 – बेरी-बेरी
(C) विटामीन E – मांसपेशीय कमजोरी
(D) विटामीन K – खून का थक्का जमने में बढ़ा हुआ समय

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

29. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति है :
(A) दोलित्र
(B) प्रवर्धक
(C) दिष्टकारी
(D) फिल्टर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

30. स्टील की मिश्र धातु का उपयोग ऑटोमोबाइल के पार्ट्स जैसे एक्सल व बॉल बियरिंग बनाने में किया जाता है, वह है –
(A) निकल स्टील
(B) क्रोमियम स्टील
(C) टंगस्टन स्टील
(D) स्टेनलेस स्टील

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

31. नागार्जुन स्तूप का निर्माण किस युग में हुआ ?
(A) कुषाण युग
(B) मौर्य युग
(C) गुप्त युग
(D) गुप्तोत्तर युग

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

32. राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है:
(A) अनुच्छेद 74 के अन्तर्गत
(B) अनुच्छेद 75 के अन्तर्गत
(C) अनुच्छेद 356 के अन्तर्गत
(D) अनुच्छेद 368 के अन्तर्गत

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

33. एक तस्वीर की तरफ इशारा करते हुये एक आदमी अपने दोस्त को बताता है कि “वह मेरे पिता की पत्नी के इकलौते बेटे की बेटी है ।” तस्वीर वाली लड़की का आदमी से क्या रिश्ता है ?

(A) पुत्री
(B) भतीजी
(C) माँ
(D) बहन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

34. दिये गये शब्दों को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित कीजिए और उसे चुनिये जो मध्य में आता है ।
(1) Sound
(2) Socks
(3) Shock
(4) Shooker
(5) Sharp
(A) Shock
(B) Socks
(C) Snooker
(D) Sound

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

35. निम्नलिखित में से किस शहर में गृह मंत्रालय ने भारत की पहली साइबर अपराध निरोधक इकाई ‘आश्वस्त’ की शुरुआत की है –
(A) जयपुर
(B) इंदौर
(C) पुणे
(D) गांधीनगर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

36. ‘कोविंड-19’ महामारी के समय में, निम्न में से किस एक्ट के तहत, भारत सरकार ने फेस मास्क व सेनेटाईजर अनिवार्य वस्तु घोषित की है ?
(A) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019
(B) महामारी अधिनियम, 1897
(C) भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम, 2016
(D) आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

37. लानोस घास के मैदान पाये जाते हैं –
(A) अर्जेन्टीना में
(B) वेनेजुएला में
(C) पराग्वे में
(D) ब्राजील में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

38. दिल्ली सल्तनत के शासक के रूप में रजिया सुल्तान का उत्तराधिकारी कौन बना!
(A) बहराम शाह
(B) मसूद शाह
(C) नासिरूद्दीन महमूद
(D) बलबन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

39. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किसमें रेलवे मार्ग की कुल लम्बाई सर्वाधिक है।
(A) पश्चिम बंगाल
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

40. निम्नलिखित देशों में किसको भारत से ‘आई एन एस सिन्धुवीर’ मिला है ?
(A) नेपाल
(B) म्यानमार
(C) मालदीव
(D) ईरान

Show Answer

Answer – B

Hide Answer