UP Vidhan Sabha RO/ARO Exam Paper 24 January 2021 (Answer Key)

41. एक निश्चित कूट भाषा में CANDOUR को NACDRUO लिखा जाता है, तो उसी कूट में ABREAST को किस प्रकार लिखा जाएगा?

(A) RBAETSA
(B) TSAERBA
(C) ASTRABR
(D) BAREATS

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

42. सविनय अवज्ञा आंदोलन किस घटना से पहले घटित हुआ?
(A) डांडी मार्च (यात्रा)
(B) गांधी – इरविन समझौता
(C) क्रिप्स मिशन की असफलता
(D) पूर्ण स्वराज की घोषणा का संकल्प

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

43. हरीदास जयन्ती प्रतिवर्ष कहाँ मनायी जाती है ?
(A) मथुरा
(B) बनारस
(C) वृन्दावन
(D) झांसी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

44. यूरोप महाद्वीप में ______ सबसे ऊंची पर्वत चोटी है।
(A) माउण्ट कोसिसको
(B) माउण्ट एल्ब्रस
(C) माउण्ट एकोनकागुआ
(D) माउण्ट मैकिन्ले

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

45. ‘प्लान्ट टिशु कल्चर’ के पिता हैं :
(A) आर. मिश्रा
(B) हेबरलैण्ड
(C) बट्लर
(D) हरबेट बोयर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

46. यूनिसेफ द्वारा बच्चों के अधिकार समर्थक अभिवक्ता के रूप में किस बॉलीवुड सेलिब्रिटी को नियुक्त किया गया है।

(A) अभिषेक बच्चन
(B) रणवीर कपूर
(C) विक्की कौशल
(D) आयुष्मान खुराना

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

47. 2018-19 के अनुसार निर्यातों में भारतीय राज्यों में उत्तर प्रदेश का स्थान था –
(A) दूसरा
(B) छठा
(C) पांचवा
(D) चौथा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

48. सिंधु घाटी सभ्यता के निम्नलिखित स्थलों में से कौन सा एक स्थल गुजरात में स्थित है ?
(A) कालीबंगा
(B) बनवाली
(C) रोपड़
(D) लोथल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

49. निम्नलिखित में से कौन सा प्रदेश ‘रोटी का डलिया’ कहा जाता है ?
(A) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(B) मानसून प्रदेश
(C) सवाना घासभूमि
(D) शीतोष्ण घासभूमि

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

50. भारतीय स्वतंत्रता के समय इंडियन नेशनल कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) जे.बी. कृपलानी
(D) राजेन्द्र प्रसाद

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

PART – B (Hindi)

51. निम्नलिखित में व्यष्टि’ शब्द का विलोम कौन सा है ?
(A) पुष्टि
(B) समष्टि
(C) तुष्टि
(D) मुष्टि

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

52. निम्नलिखित में से ‘चन्द्र’ का पर्यायवाची है –
(A) मयंक
(C) खनक
(B) रजनीचर
(D) अम्बु

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

53. विशेषण की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य अशद्ध है ?
(A) इस वर्ष अधिक वर्षा के कारण फसल नष्ट हो गई।
(B) भगवान बुरे लोगों की बुरी कुदृष्टि से बचाए ।
(C) वे अपना भावी जीवन यहीं बिताएंगे ।
(D) अधिकांश लोगों का यही विचार है ।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

54. निम्नलिखित में से ‘अनुगामी’ शब्द के लिए कौन सा वाक्यांश प्रयुक्त होगा ?
(A) अनुसरण करने योग्य
(B) अनुकरण करने योग्य
(C) अनुगमन करने वाला
(D) धीरे धीरे चलने वाला

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

55. निम्नलिखित में से ‘मेह’ शब्द का तत्सम रूप कौन सा है?
(A) माघ
(B) मेघ
(C) माह
(D) मात्र

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

56. निम्नलिखित में से “सार्वजनिक” शब्द के लिए कौन सा वाक्यांश उपयुक्त होगा?
(A) सब देशों में होने वाला
(B) सर्व साधारण से संबंधित
(C) साहित्य से संबंधित
(D) समूह से संबंधित

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

57. निम्नलिखित में से ‘तद्भव’ शब्द है –
(A) स्वामी
(B) सर्प
(C) अस्थि
(D) हाथ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

58. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सही विलोम का प्रयोग हआ है ?
(A) अनुलोम – अनुकूल
(B) कृत्रिम – कृपा
(C) सापेक्ष – निरपेक्ष
(D) स्वस्थ – प्रसन्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

59. निम्नलिखित में से ‘अज्ञ’ शब्द के लिए उचित वाक्यांश का चयन कीजिए –
(A) जो सब कुछ जानता हो
(B) जो कुछ न जानता हो
(C) जो चिंतन करने योग्य न हो
(D) जो नियमानुकूल न हो

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

60. निम्नलिखित में कौन सा तत्सम – तद्भव युग्म सही नहीं है ?
(A) यव- जौ
(B) शकट – छकड़ा
(C) कपर्दिका – कौड़ी
(D) जीर्ण-शीर्ण

Show Answer

Answer – D

Hide Answer