81. निम्नलिखित में से किस योजना/प्रतिवेदन के अनुसार पंजाब और बंगाल के विभाजन से संबंधित निर्णय इन राज्यों की अपनी-अपनी विधान सभाओं के सदस्यों के मतदान के आधार पर लिया जाना था ?
(a) नेहरू रिपोर्ट
(b) क्रिप्स मिशन प्लान
(c) बेवरिज रिपोर्ट
(d) माउन्टबेटन प्लान
Show Answer
Hide Answer
82. मैक्स वेबर के आदर्श नौकरशाही सिद्धान्त के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
1. यह प्रबल वर्ग के चरित्र को इंगित करता
2. नौकरशाही संरचनात्मक और व्यवहारात्मक विशेषताओं के साथ जुड़ी हुई हैं।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Show Answer
Hide Answer
83. राज्य की नीति के निदेशक तत्व के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है:
(a) राज्य की नीति के निदेशक तत्व का पालन राज्य प्रशासन के मामले के साथ-साथ कानून निर्माण में भी करेगा।
(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्व गणतंत्रीय संविधान के अधीन राज्य के ध्येय को मूर्त रूप देते हैं।
(c) दोनों के मध्य विवाद की स्थिति में राज्य की नीति के निदेशक तत्व, मूल अधिकारों पर अग्रता रखते हैं।
Show Answer
Hide Answer
84. उदार लोकतंत्र को परिभाषित करने वाली विशेषताएं निम्नलिखित में से कौन सी हैं ?
1. सांविधानिक सरकार औपचारिक, सामान्यतः विधिक, नियमों पर आधारित होती है
2. नागरिक स्वतंत्रताओं और वैयक्तिक अधिकारों की प्रत्याभूति होती है
3. यह राजनीतिक प्राधिकार को, संभवतः असीमित शक्ति के साथ विनिहित करती है
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Show Answer
Hide Answer
85. फ्रीटोफाइट पादप कहाँ पर उगने के लिए अनुकूल होते हैं ?
(a) नम छायादार स्थानों में
(b) चट्टानी वातावरण में
(c) शुष्क वातावरण में
(d) सक्रिय ज्वालामुखीय लावा में
Show Answer
Hide Answer
86. भारत के महान्यायवादी के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) महान्यायवादी को संसद के सदनों में बोलने का अधिकार होगा
(b) महान्यायवादी को अपने कार्यालयीन कर्तव्यों के पालन में भारत के राज्यक्षेत्र में सभी न्यायालयों में सुनवाई का अधिकार होगा
(c) उस में वही अर्हताएं होनी चाहियें जो उच्चतम न्यायालय का एक न्यायाधीश बनने के लिए आवश्यक होती हैं
(d) वह सरकार के लिए एक पूर्णकालिक परामर्शदाता (काउंसेल) है
Show Answer
Hide Answer
87. विधान-मंडल में पूछे गये अल्प सूचना प्रश्नों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. ये अत्यावश्यक सार्वजनिक महत्व के मामलों से सम्बन्धित होते हैं और 10 दिनों से कम के नोटिस पर मौखिक उत्तर के लिए पूछे जा सकते हैं
2. अल्प सूचना प्रश्न स्वीकार्य किये जा सकते हैं यदि सम्बन्धित मंत्री उनका उत्तर देने के लिए सहमत हो
3. अल्प सूचना प्रश्न प्रश्नकाल के दौरान पूछे जाते हैं
उपर्युक्त में से कौन से कथन सही हैं ?
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3
Show Answer
Hide Answer
88. संसद और राज्य विधान-मंडलों के सदस्यों की निरर्हता के संबंध में भारत के संविधान की 10 वीं अनुसूची से संबंधित निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) अनुसूची अधिकथित करती है कि निर्वाचित सदस्य दल-बदल के आधार पर निरर्हित किये जा सकते हैं
(b) दल-बदल के आधार पर निरर्हता दूसरे राजनीतिक दल में विलय के मामलों में लागू नहीं होती है
(c) विवाद के मामले सम्बन्धित सदन के सभापति या स्पीकर द्वारा विनिश्चय किये जाते हैं
(d) जो मामले अनसुलझे रहते हैं, उन में भारत का उच्चतम न्यायालय अन्तिम विवाचक होता है
Show Answer
Hide Answer
89. सूची और अन्तर्वस्तुओं के निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं ?
1. राज्य सूची : लोक स्वास्थ्य और – स्वच्छता
2. संघ सूची : नागरिकता, देशीयकरण और अन्यदेशीय
3. समवर्ती सूची . : विधिक, चिकित्सीय और अन्य व्यवसाय
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 3
Show Answer
Hide Answer
90. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(a) जीवाणुओं में कोशिकाद्रव्य होता है परन्तु विषाणुओं में नहीं होता
(b) जीवाणुओं में माइटोकॉन्ड्रिया होता है परन्तु विषाणुओं में नहीं होता
(c) विषाणुओं में माइटोकॉन्ड्रिया होता है परन्तु जीवाणुओं में नहीं होता
(d) विषाणुओं में एक कोशिका झिल्ली होती है परन्तु जीवाणुओं में नहीं होती
Show Answer
Hide Answer
91. यदि किसी कोशिका के चारों ओर उपस्थित माध्यम की सांद्रता कोशिका से अपेक्षाकृत अधिक है, तव निम्नलिखित में से कौन सी एक घटना होगी ?
(a) कोशिका जल ग्रहण करेगी
(b) काशिका की मृत्यु हो जायेगी
(c) कोई परिवर्तन नहीं होगा
(d) कोशिका जल को खो देगी
Show Answer
Hide Answer
92. खुरदरी अन्तर्द्रव्यी जालिका (RER) को एक सूक्ष्मदर्शी से देखने पर यह खुरदरी दिखायी देती है। इसकी सतह पर निम्नलिखित में किस कोशिकांग के जुड़े होने से ऐसा दिखायी देता है
(a) तारक केन्द्र
(b) लवक
(c) लाइसोसोम
(d) राइबोसोम
Show Answer
Hide Answer
93. पादपों में, तने और जड़ों की लम्बाई में वृद्धि होने का कारण है
(a) पार्श्व विभज्योतक
(b) अंतर्वेशी विभज्योतक
(c) शीर्षस्थ विभज्योतक
(d) द्वितीयक वृद्धि
Show Answer
Hide Answer
94. पादप कोशिकाओं में, स्फीति और कठोरता किस के द्वारा प्रदान की जाती है ?
(a) राइबोसोम
(b) माइटोकॉन्ड्रिया
(c) गोल्जी उपकरण
(d) कोशिका रस से भरी धानी
Show Answer
Hide Answer
95. पराग उत्पन्न होता है
(a) दलपूंज में
(b) वर्तिका में
(c) वर्तिकान में
(d) परागकोश में
Show Answer
Hide Answer
96. ह्रासमान प्रतिलाभ के नियम के अनुसार, किसी उत्पादन फलन में जब अधिकाधिक रूप से परिवर्ती कारक की इकाइयां प्रयुक्त की जाती हैं जब कि एक नियत कारक की मात्राओं को स्थिर रखा गया हो, तो एक ऐसा बिन्दु आता है जिस के परे (a) सीमांत संप्राप्ति कम हो जाएगी।
(b) औसत संप्राप्ति कम हो जाएगी
(c) सीमांत उत्पाद कम हो जाएगा
(d) सीमांत उत्पाद बढ़ जाएगा
Show Answer
Hide Answer
97. निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है ?
(a) एक पूर्णतया प्रतियोगी फर्म के औसत संप्राप्ति और सीमांत संप्राप्ति वक्र पूर्णतः लोचदार होते हैं
(b) किसी एकाधिकार फर्म का सीमांत संप्राप्ति वक्र उसके औसत संप्राप्ति वक्र से ऊपर होता है
(c) अंततोगत्वा एक प्रतियोगी फर्म सामान्य लाभ ही कमाती है
(d) साम्यावस्था में, एकाधिकार फर्म का सीमांत लागत वक्र आरोही, अवरोही अथवा स्थिर (अचर) हो सकता है
Show Answer
Hide Answer
98. मांग की कीमत लोच शून्य होने (जीरो प्राइस इलास्टिसिटी ऑफ डिमांड) का तात्पर्य है
(a) कीमत में जो कुछ भी परिवर्तन हो, मांग में बिलकुल परिवर्तन नहीं होता
(b) कीमत में एक छोटे परिवर्तन पर, मांग में एक छोटा परिवर्तन होता है
(c) कीमत में एक छोटे परिवर्तन पर, मांग में एक विशाल परिवर्तन होता है
(d) कीमत में एक बड़े परिवर्तन पर, मांग में एक छोटा परिवर्तन होता है
Show Answer
Hide Answer
99. मान लीजिये कि किसी वस्तु की कीमत 90 रूपये से बढ़कर 110 रूपये हो जाती है और मांग वक्र यह दर्शाता है कि मांगी गयी मात्रा में संगत ह्रास 240 इकाई से 160 इकाई है। तब, मांग की कीमत लोच का गुणांक होगा
(a) 1.0
(b) 2.4
(c) 0.5
(d) 2.0
Show Answer
Hide Answer
100. किसी क्रेडिट कार्ड ऋण जहां 24% ब्याज प्रति वर्ष हो, पर वास्तविक ब्याज दर क्या होगी, यदि मुद्रास्फीति की दर 10% है ?
(a) 240%
(b) 34%
(c) 14%
(d) 4%
Show Answer
Hide Answer