आबकारी सिपाही 2012 हल प्रश्नपत्र

41. भारतीय किसान सभा 1936 में प्रथम अध्यक्ष कौन था
(A)
रामचंद्र बाबा
(B) सहजानंद सरस्वती
(C) एन. जी. रंगा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

42. ललित कला अकादमी की स्थापना किस वर्ष हुई –
(A)
 1953
(B)
 1954 
(C)
 1956
(D)
उपरोक्त में कोई नहीं  

43. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस विशेष अधिवेशन में असहयोग आन्दोलन का प्रस्ताव पारित हुआ
(A)
अमृतसर
(B)
कलकत्ता
(C)
हरिपुरा
(D)
इलाहाबाद 

44. गाँधी जी ने उत्तराखण्ड के किस स्थान को भारत का स्वीटजरलैंड कहा था –  
(A) कोसानी
(B) मसूरी
(C) औली
(D) नैनीताल

45. “गढ़वाल भाषा और उसका साहित्य” पुस्तक किसने लिखी
(A) हरिदत्त भट्ट
(B)
डॉ. योगेश धस्माना
(C) शेखर पाठक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

46. कार्बेट राष्ट्रीय पार्क भारत का कौन सा राष्ट्रीय पार्क है-
(A)
प्रथम 
(B)
द्वितीय 
(C)
तृतीय 
(D) 
उपरोक्त में कोई नहीं

47. उत्तराखण्ड में 5 सितम्बर को शहीद दिवस कहाँ मनाया जाता है –
(A)
सल्ट (अल्मोड़ा)
(B) बाजपुर (ऊधम सिंह नगर)
(C) मसूरी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

48. उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में उत्तरायणी मेला कब मनाया जाता है –
(A)
14 जनवरी 
(B) 01 जनवरी
(C) 13 अप्रैल
(D)
26 जनवरी
अधिक जानकारी के लिये पढ़ें – उत्तराखंड के प्रमुख मेले और पर्व।

49. मंदिरों का शहर नाम से कौन-सा शहर जाना जाता है
(A) हरिद्वार
(B) वाराणसी
(C) तिरुपति
(D) सोमनाथ

50. भारत में आर.टी.आई एक्ट कब लागू हुआ
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2007
(D) 2009

51. उत्तराखंड की दूसरी राजभाषा कौन-सी है
(A) हिंदी
(B) अंग्रेजी
(C) गढ़वाली
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

52. उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में एक नाली जमीन की माप कितने वर्ग मीटर के बराबर होती है
(A) 100
(B) 200
(C) 500
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

53. उत्तराखंड में राजकीय डिजाइनिंग केंद्र कहां स्थित है
(A) हल्द्वानी
(B) काशीपुर
(C) लोहाघाट
(D) नैनीताल

54. हरेला क्या है –
(A) त्योहार
(B) फल
(C) सब्जी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

55. निम्न में कौन-सा औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल द्वारा विकसित नहीं है
(A) पंतनगर
(B) कोटद्वार
(C) काशीपुर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

56. उत्तराखंड के IIM (भारतीय प्रबंधन संस्थान कहां स्थित है
(A) उधमसिंह नगर
(B) नैनीताल
(C) पौड़ी
(D) हरिद्वार

57. शंकराचार्य का ज्योतिषपीठ कहां स्थित है
(A) जोशीमठ
(B) काशीपुर
(C) हरिद्वार
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

58. “बुखाल मेला” उत्तराखंड के किस जनपद में आयोजित होता है
(A) अल्मोड़ा
(B) चंपावत
(C) पौड़ी गढ़वाल
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

59. “रानीखेत बीमारी” संबंधित है
(A) गायों से
(B) मुर्गियों से
(C) कुत्तों से
(D) बिल्लियों से