कनिष्ठ सहायक/कंप्यूटर ऑपरेटर, संग्रह अमीन, आशुलिपिक / वैयक्तिक सहायक तथा सहायक भण्डारपाल

कनिष्ठ सहायक/ कंप्यूटर ऑपरेटर मॉडल पेपर – 01

61. भारत में ‘विनिवेश आयोग’ की स्थापना कब की गई थी?
(A) अगस्त, 1992
(B) अगस्त, 1995
(C) अगस्त, 1996
(D) मार्च, 1998

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

62. स्टील की कठोर बनाने के लिये निम्न में से क्या मिलाया जाता है?
(A)
कार्बन की मात्रा
(B) मैंगनीज की मात्रा
(C) सिलिकॉन की मात्रा
(D) क्रोमियम की मात्रा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

63. लैक्रामाइल ग्रथियाँ स्रावित करती हैं
(A)
मल
(B) म्यूकस
(C) आसू
(D) पसीना

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

64. दाँत मुख्य रूप से बने होते है
(A)
एनामिल को
(B) डेन्टाइन के
(C) मज्जा के
(D) आँडोन्टाब्लास्ट्स के

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

65. मेमोरी की गति (तीव्र में मंद) का सही अनुक्रम है ?
(A) रजिस्टर्स, केश मेमोरी, मैन मेमोरी, हार्ड डिस्क
(B) केश मेमोरी, रजिस्टर्स, मैन मेमोरी, हार्ड डिस्क
(C) मैन मेमोरी,रजिस्टर्स, केश मेमोरी, हार्ड डिस्क
(D) हार्ड डिस्क, मैन मेमोरी, केश मेमोरी, रजिस्टर्स

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

66. कंप्यूटर की किस मेमोरी को रेम से अक्सर प्रयोग की जाने वाली सुचना को संग्रह करने में प्रयोग किया जाता है ?

(A) कैश मेमोरी
(B) मुख्य मेमोरी
(C) रजिस्टर
(D) रोम

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

67. ‘कोबोल’ क्या है ?
(A) कोयले की राख
(B) कंप्यूटर भाषा
(C) नई तोप
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

68.  कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किस में की जाती है।
(A)
गीगाबाइट
(B)
बिट
(C)
मेगाहटर्ज
(D)
गीगाहटर्ज

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

69. किसी व्यक्ति द्वारा की गई ऐसी कोशिश जिससे वह अपनी गलत पहचान बताकर आपसे गोपनीय सूचना प्राप्त कर ले। कहलाती हैं–
(A) फिशिंग ट्रिप्स
(B) कम्प्यूटर वायरस
(C) स्पाईवेयर स्कैम
(D) वायरस

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

70. “गढ़वाल पेन्टिंग्स” पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) धनश्याम सिंह गुप्त
(B) मुकुन्दी लाल
(C) एच. जी. वाल्टन
(D) मोलाराम 

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

71. ‘अल्मोड़ा अखबार’ का प्रकाशन किस वर्ष में आरंभ हुआ?
(A) 1771
(B) 1870
(C) 1871
(D) 1900

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

72. उत्तराखंड के कितने जिलो में रेल-पथ बिछायें गये है
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Show Answer

Answer – D
Note: नैनीताल, उधमसिंह नगर, चम्पावत, हरिद्वार, देहरादून, (कोटद्वार) पौड़ी गढ़वाल।

Hide Answer

73. इनमें से कौन-सी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं है?
(A) हिन्दी
(B) नेपाली
(C) राजस्थानी
(D) गुजराती

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

74. उत्तराखंड की पहली महिला I.A.S. कौन-थी ?
(A) ज्योति राव पाण्डेय
(B) कंचन चौधरी भट्टाचार्य
(C) डॉ. श्रीमती संतोष चौहान
(D) मार्ग्रेट अल्वा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

75. गोरखाओं ने कुमाऊँ पर कब अधिकार किया ?
(A) 1790
(B) 1890
(C) 1803
(D) 1850

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

76. चन्द राजाओं का राज चिन्ह क्या था?
(A) गाय  
(B) बैल
(C) भैस
(D) बकरी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

77. ‘टींचरी माई’ नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) दीपा देवी
(B) आइरिन पन्त
(C) तीलू रौतेली
(D) गौरा देवी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

78. पंडित नैन सिंह रावत का जन्म कब हुआ था ?
(A) 25 नवंबर 1803
(B) 1 फरवरी 1895
(C) 21 अक्तूबर 1830
(D) 10 जनवरी 1700

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

79. धौलीगंगा जल विद्धुत परियोजना किस स्थान पर है ?
(A) उत्तरकाशी
(B) बागेश्वर
(C) धारचूला
(D) मंसूरी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

80. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में ‘रोल ऑन, रोल ऑफ (रो-रो)’ नौका सेवा के पहले चरण का शुभारंभ किया?
(A) मुंबई
(B) गुजरात
(C) अंडमान
(D) गोवा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer