कनिष्ठ सहायक/कंप्यूटर ऑपरेटर, संग्रह अमीन, आशुलिपिक / वैयक्तिक सहायक तथा सहायक भण्डारपाल

कनिष्ठ सहायक/ कंप्यूटर ऑपरेटर मॉडल पेपर – 01

भाग – 2 सामान्य अध्यन

51. भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद व्यक्ति के विदेश यात्रा के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है ?
(A)
14
(B) 19
(C) 21
(D) कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

52. भारत को किस प्रधानमंत्री की मृत्यु देश को बाहर हुई ?
(A)
जवाहर लाल नेहरू
(B) मोरारजी देसाई
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) चरण सिंह

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

53. सर्वाधिक तेज गति वाला प्रिंटर है?
(A) 
जेट प्रिंटर
(B) थर्मल प्रिंटर
(C) लेजर प्रिंटर
(D) डेज़ी व्हील प्रिंटर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

54. भारत में कौन-सा एकमात्र राज्य है जहां ‘सामान्य (कॉमन) सिविल कोड’ लागू है ?
(A)
जम्मू एवं कश्मीर
(B) मिजोरम
(C) नागालैंड
(D) गोवा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

55. किस कार्य के लिए आयुक्त की नियुक्ति नहीं की जाएगी ?
(A)
शासन को कार्य को लिए
(B) चल सम्पत्ति को विक्रय हेतु
(C) साक्षियों के साक्ष्य अभिलिखित करने हेतु
(D) वाद-पत्र प्रारूपण हेतु

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

56. भारतीय वुशु टीम में किस देश में आयोजित ब्रिक्स 2017 खेलों में 2 स्वर्ण सहित कुल 6 पदक जिते है।

(A) चीन
(B) ब्राजील
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) रूस

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

57. टाटा समूह व किस देश की वैमानिकी कंपनी लाकहीड मार्टिन ने एफ-16 लडाकू विमान भारत में बनाने के लिए 19 जून 2017 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है ?
(A) अमेरिका
(B) ब्राजील
(C) फ्रास
(D) रूस

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

58. सीआरपीएफ ने किस राज्य के लोगों की सहायता के लिए “मददगार” हेल्पलाइन शुरू की है ?
(A)
झारखंड
(B) उत्तर प्रदश
(C) मणीपुर
(D) जम्मु कश्मीर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

59. किस मंत्रालय ने स्टार्टअप इडिया हब की शुरूआत की है ?
(A)
 वाणिज्य एव उद्योग मंत्रालय
(B) गृह मंत्रालय
(C) मानव संसाधन एव विकास मंत्रालय
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

60. भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग की स्थापना कब हुई थी ?
(A)
1948
(B) 1954
(C) 1963
(D) 1971

Show Answer

Answer – B
Note: Department of Atomic Energy की स्थापना 03 अगस्त 1954 में हुई थी।

Hide Answer