कनिष्ठ सहायक/कंप्यूटर ऑपरेटर, संग्रह अमीन, आशुलिपिक / वैयक्तिक सहायक तथा सहायक भण्डारपाल

कनिष्ठ सहायक/ कंप्यूटर ऑपरेटर मॉडल पेपर – 01

41. चौपाई के प्रत्येक चरण में कितनी मात्राएँ होती है ?
(A)
16 एवं 12
(B) 16 एवं 16
(C) 11 एवं 13
(D) 13 एवं 11

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

42. अलंकार का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
(A)
शोभा
(B) आभूषण
(C) रचना
(D) रूप

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

43. ‘चरण कमल बन्दी हरि राई’ में कौन-सा अलंकार है
(A)
यमक
(B) रूपक
(C) उत्प्रेक्षा
(D) श्लेष

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

निर्देश (44-47): निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उनके नीचे दिए गए बहुविकल्पी प्रश्नों में सही विकल्प का चयन करें।

संसार में समय को सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण एवं मूल्यवान धन माना गया है । अत: हमें इस मूल्यवान धन अर्थात् समय को व्यर्थ ही नष्ट नहीं करना चाहिए क्योंकि बीता हुआ समय वापस नहीं लौट पाता । इसके विषय में एक कहावत प्रसिद्ध है: ”गया वक्त फिर हाथ आता नहीं, समय किसी की प्रतीक्षा करता नहीं ।”

समय का महत्व इस बात से भी स्पष्ट है कि यदि धन खो जाए तो पुन: कमाया जा सकता है । यदि स्वास्थ्य खो जाए तो उसको भी प्राप्त कर सकते हैं परन्तु समय यदि एक बार हाथ से निकल जाए तो पुन: लौट कर नहीं आ सकता । जो व्यक्ति समय का सदुपयोग करते हैं वे ही जीवन में सफल होते हैं ।

समय के सदुपयोग की सबसे अच्छी विधि है: प्रत्येक कार्य को करने के लिए उसके अनुकूल समय तय करना तथा समय के अनुकूल कार्य को निर्धारित करना । आलस्य मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है । आलसी मनुष्य कभी समय का सदुपयोग नहीं कर सकता । आलस्य उसकी उन्नति के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा बन जाता है । आलस्य के कारण वह समय के महत्त्व को नहीं समझ पाता ।

संसार में जितने भी महापुरुष व मेघावी व्यक्ति हुए हैं उन्होंने अपने समय का बुद्धिमत्तापूर्वक सदुपयोग किया है । नेपोलियन का उदाहरण हमारे सम्मुख है । केवल पांच मिनट की देरी से युद्ध-भूमि में पहुंचने के कारण वह पराजित हो गया तथा कैद कर लिया गया । अत: हमें अपने सभी कार्य समय पर ही करने चाहिएं ।

आज का काम कल पर नहीं टालना चाहिए । समय के सदुपयोग से मनुष्य के विचार गम्भीर और पवित्र होते हैं । अत: हमारा कर्त्तव्य है कि हम समय का पूरा-पूरा और उचित लाभ उठायें । खेल के समय खेलें तथा पढ़ने के समय पढ़ें । समय के सदुपयोग से ही जीवन में सुख, शांति और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है तथा मनुष्य जीवन की ऊंचाइयों को छू लेता है ।

44. संसार में सबसे अधिक महत्वपूर्ण एवं मूल्यवान धन किसे माना गया है ?
(A)
 पैसे
(B) जमीन
(C) समय
(D) सोना

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

45. मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु कौन है ?
(A)
आलस्य
(B) पैसे
(C) समय
(D) दूसरे मनुष्य

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

46. समय के सदुपयोग से मनुष्य के विचार पर क्या फर्क पढ़ता है?
(A)
गम्भीर और बेकार हो जाते है।
(B) गम्भीर और पवित्र हो जाते है।
(C) महान और शुद्ध हो जाते है।
(D) कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

47. पूरे गद्यांश में लेखक ने किसके महत्व को बताया है ?
(A)
रूपये को
(B) समय के सदुपयोग को
(C) महान विचारों को
(D) गंभीर और पवित्र विचारों को

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

48. सूर सागर किसके द्वारा लिखी गई ?
(A) 
सूरदास
(B) 
कबीरदास
(C)
तुलसीदास
(D) रसखान

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

49. साहित्य अकादमी पुरस्कार किस भाषा में प्रदान नहीं किया जाता हे ?
(A)
संस्कृत
(B) तेलुगु
(C) भोजपुरी
(D) मलयालम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

50. किसको हिन्दी साहित्य को इतिहास का व्यवस्थित रूप देने का श्रेय जाता है।
(A)
डॉ० रामकुमार वर्मा
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(C) आचार्यरामचन्द्र शुल्क
(D) सुमित्रानन्दन पन्त

Show Answer

Answer – C

Hide Answer