69th BPSC Prelims Exam Paper 30 September 2023 (Answer Key)

69th BPSC Prelims Exam Paper 30 September 2023 (Official Answer Key)

76. गृह मंत्रालय ने नवंबर 2022 को देश की कितनी भाषाओं की फील्ड वीडियोग्राफी के साथ भारतीय मातृभाषा सर्वेक्षण (एम० टी० एस० आइ०) कार्य को पूरा किया है?
(A) 984
(B) 40
(C) 233
(D) 576

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

77. किस राज्य सरकार ने भारत में गिद्धों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय कार्रवाई द्वारा प्रस्तावित गिद्ध संरक्षण के लिए राज्य स्तरीय समिति (एस० एल० सी० वी० सी०) का शुभारंभ किया?
(A) मेघालय
(B) तमिलनाडु
(C) सिक्किम
(D) असम

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

78. दस कैप्टिव नस्ल एशियाई विशालकाय कछुए ( मनौरिया एमिस), मुख्य भूमि एशिया में सबसे बड़ी कछुआ प्रजातियों में से एक, हाल ही में भारत के किस राष्ट्रीय उद्यान में छोड़े गए थे?

(A) कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान
(B) नतांगकी राष्ट्रीय उद्यान
(C) पेरियार राष्ट्रीय उद्यान
(D) पेंच राष्ट्रीय उद्यान

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

79. हाल ही में किस देश ने फिर से अरुणाचल प्रदेश को भारत का एक अभिन्न अंग घोषित किया है?
(A) रूस
(B) यू० एस० ए०
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) जर्मनी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

80. भारत के रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने काहिरा में आइ० एस० एस० एफ० वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में कौन-सा पदक जीता?
(A) कांस्य
(B) स्वर्ण
(C) चाँदी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

81. राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 किस ग्रेड से व्यावसायिक शिक्षा को मुख्यधारा की शिक्षा में एकीकृत करने पर जोर देती है?
(A) ग्रेड 12
(B) ग्रेड 6
(C) ग्रेड 8
(D) ग्रेड 10

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

82. भारत ने किस देश के साथ आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (ई० सी० टी० ए०) पर हस्ताक्षर किए?
(A) यू० के०
(B) यू० ए० ई०
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) यू० एस० ए०

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

83. सहज भाषा अधिनियम निम्नलिखित में से किस देश द्वारा हाल ही में पारित किया गया था, जिसमें सरकारी अधिकारियों को आधिकारिक दस्तावेजों और वेबसाइटों में सरल और आसानी से समझ में आने वाली अंग्रेजी भाषा का उपयोग करने की आवश्यकता होती है?
(A) जर्मनी
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) आयरलैंड
(D) न्यूजीलैंड

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

84. दुनिया के पहले पादप परागणकों, जिन्हें टिलयार्डेम्बिड्स कहा जाता है, के टिलयार्डम्बी जीवाश्म हाल ही में किस देश में पाए गए थे?
(A) चीन
(B) ग्रीस
(C) भारत
(D) रूस

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

85. सुर्खियाँ बटोरने वाली ‘लिस्बन घोषणा’ किस इकाई के संरक्षण से सम्बन्धित है?
(A) मीठे पानी के ग्लेशियर
(B) वायु
(C) पर्वत
(D) महासागर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

86. प्रारंभिक वैदिक काल के दौरान कौन-सा शहर प्राचीन मगध साम्राज्य की राजधानी के रूप में कार्य करता था ?
(A) पाटलिपुत्र
(B) राजगृह
(C) चम्पा
(D) वैशाली

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

87. वर्नाक्युलर प्रेस ऐक्ट के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं?
1. इसे लॉर्ड लिटन द्वारा अधिनियमित किया गया था।
2. इसे ‘गैगिंग अधिनियम’ के रूप में जाना जाने लगा ।
3. इस अधिनियम को लॉर्ड रिपन ने निरस्त कर दिया था।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(A) 1, 2 और 3
(B) केवल 1 और 2
(C) केवले 2 और 3
(D) केवल 1

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

88. लॉर्ड मेयो के 1870 के संकल्प के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
1. केंद्रीय और प्रांतीय वित्त को विभाजित करने वाला यह पहला कदम था।
2. प्रांतीय सरकारों को कुछ सेवाएँ प्रशासित करने का अधिकार दिया गया।
3. इसने मौजूदा असमानता को सुधारने का प्रयास किया।
4. इसने प्रांतों की वास्तविक आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित किया।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(A) 1, 2, 3 और 4
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 1, 3 और 4
(D) केवल 2, 3 और 4

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

89. राजनीति की प्रारंभिक पुस्तक, नीतिसार, किसके द्वारा लिखी गई थी ?
(A) चरक
(B) कौटिल्य
(C) कामन्दक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

90. फुतुहात-ए-आलमगीरी किसके द्वारा लिखी गई थी ?
(A) हरिदास
(B) ईश्वरदास नागर
(C) भीमसेन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer