69th BPSC Prelims Exam Paper 30 September 2023 (Answer Key)

69th BPSC Prelims Exam Paper 30 September 2023 (Official Answer Key)

116. निम्नलिखित में से कौन-से राष्ट्रीय उद्यान / वन्यजीव अभयारण्य बिहार में हैं?
1. वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान
2. दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
3. गजनेर वन्यजीव अभयारण्य
4. भीम बांध वन्यजीव अभयारण्य
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(A) 2 और 4
(B) 1 और 4
(C) 2 और 3
(D) 1 और 3

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

117. ‘गैंगेटिक डॉल्फिन’ के सम्बन्ध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. गंगा नदी की डॉल्फिन को आइ० यू० सी० एन० की रेड लिस्ट के तहत ‘लुप्तप्राय’ जीव के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
2. इसमें कोई क्रिस्टलीय नेत्र लेंस नहीं है, जो इसे प्रभावी रूप से अंधा बना देती है।
3. यह इकोलोकेशन का उपयोग कर आगे बढ़ती है और शिकार करती है।
4. इसे भारत के राष्ट्रीय जलीय जीव के रूप में मान्यता दी गई है।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं ?
(A) केवल 1, 3 और 4
(B) केवल 1, 2 और 4
(C) केवल 2 3 और 4
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

118. गंडक नदी का दूसरा नाम है
(A) पुनपुन
(B) बूढ़ी गंडक
(C) महानन्दा
(D) नारायणी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

119. बिहार के निम्नलिखित में से किस जिले में सोना पाया जाता है?
(A) जमुई
(B) मुंगेर
(C) सारण
(D) सिवान

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

120. त्रिवेणी नहर का निर्माण निम्नलिखित में से किस नदी पर किया गया है?
(A) मयूराक्षी
(B) कोसी
(C) सोन
(D) गंडक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

121. अभिकथन (A) : घाना तट पर सोने के समृद्ध प्लेसर जमाव पाए जाते हैं और ब्राजील में सोने की शिराएँ पाई जाती हैं।
कारण (R) : किसी समय ये महाद्वीप अटलांटिक तट के साथ एकसाथ संयुक्त थे। सही उत्तर चुनिए ।
(A) A सही है पर R गलत है
(B) A और R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या है
(C) A और R दोनों सही हैं पर R, A की सही व्याख्या नहीं है
(D) A गलत है पर R सही है

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

122. बिहार की भौगोलिक संरचना चट्टानी प्रणालियों से बनी है। चट्टानी प्रणालियों का उनके विवरण से मिलान कीजिए:
a. धारवाड़ चट्टान प्रणाली 1. हिमालयी और प्रायद्वीपीय नदियों द्वारा मिट्टी आदि के तीव्र जमाव से निर्मित
b. विंध्यन चट्टान प्रणाली 2. पश्चिमी चंपारण जिले में पाई जा सकती है
c. क्वाटरनरी चट्टान प्रणाली 3. सबसे पुराने आर्कियन रॉक सिस्टम का हिस्सा है
d. तृतीयक चट्टान प्रणाली 4. बलुआ पत्थर, चूना पत्थर, डोलोमाइट, क्वार्टजाइट और शेल इस चट्टान प्रणाली के मुख्य घटक हैं

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(A) a-4, b-2, c-3, d-1
(B) a-3, b-4, c-1, d-2
(C) a-1, b-3, c-2, d-4
(D) a-2, b-3, c-4, d-1

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

123. निम्नलिखित विविधता के दृष्टिकोण से दुनिया का सबसे में से कौन-सा समुद्री जैव समृद्ध क्षेत्र है, जिसमें ज्वारनदमुख, समुद्र तट, निकट-तटीय पर्यावरण के जंगल, समुद्री घास, प्रवाल भित्तियाँ, नमक दलदल और मैंग्रोव के साथ इक्कीस द्वीप शामिल हैं?
(A) नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व
(B) मन्नार की खाड़ी बायोस्फीयर रिजर्व
(C) नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व
(D) सुंदरबन बायोस्फीयर रिजर्व

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

124. 90° पूर्वी देशांतर पर स्थित थिम्पू (भूटान) का स्थानीय समय निर्धारित कीजिए, जब ग्रीनविच (0°) में दोपहर 12:00 बजे का समय है।
(A) 6:00 a.m.
(B) 6:00 p.m.
(C) 4:00p.m.
(D) 7:00 p.m.

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

125. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) पेट्रोलियम भंडार अरावली पहाड़ियों में पाए जाते हैं।
(B) धारवाड़ चट्टान संरचना में प्राकृतिक गैस पाई जाती है।
(C) अभ्रक कोडरमा में पाया जाता है।
(D) कडप्पा श्रृंखला हीरों के लिए प्रसिद्ध है।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

126. सूची-1 में सूचीबद्ध राजनीतिक दलों को सूची-II में उनकी स्थापना के वर्ष के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची-I (राजनीतिक दल)     सूची-II (स्थापना के वर्ष)
a. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)   1. 1964
b. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी       2. 1998
c. बहुजन समाज पार्टी             3. 1925
d. ऑल इन्डिया तृणमूल काँग्रेस (ए० आई० टी० सी०).  4. 1984
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(A) a-3, b-4, c-1, d-2
(B) a-1, b-3, c-4, d-2
(C) a-2, b-1, c-4, d-3
(D) a-2, b-1, c-3, d-4

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

127. किस / किन अनुच्छेद / अनुच्छेदों के अन्तर्गत अध्यक्ष सदन के किसी सदस्य को उसकी मातृभाषा में बोलने की इजाजत दे सकता है?
(A) अनुच्छेद 110 (1)
(B) अनुच्छेद 122 (2)
(C) अनुच्छेद 120 (1)
(D) (A) और (B) दोनों

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

128. कॉलेजियम प्रणाली के बारे में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम एक पाँच- सदस्यीय निकाय है, जिसकी अध्यक्षता भारत के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश (सी० जे० आइ० ) करते हैं और उस समय इसमें न्यायालय में कार्यरत चार अन्य वरिष्ठतम न्यायाधीश शामिल होते हैं।
2. संसद ने विधि द्वारा कॉलेजियम प्रणाली का आरम्भ किया है।
3. उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति कॉलेजियम प्रणाली के माध्यम से ही की जाती है।
4. कॉलेजियम प्रणाली की शुरुआत वर्ष 1993 में न्यायाधीश पी० एन० भगवती के ऐतिहासिक फर्स्ट जब मामले के उपलक्ष्य में की गई थी।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/है?
(A) 1 और 3
(B) केवल 1
(C) 1 और 2
(D) 3 और 4

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

129. भारतीय संविधान के 42वें संशोधन के सम्बन्ध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. इसने प्रस्तावना में तीन शब्द बोड़े – ‘समाजवाद’, ‘धर्मनिरपेक्ष’ और ‘अखंडता’
2. इसने संविधान में आठ मौलिक कर्तव्य जोड़े।
3. इसने नए निदेशक सिद्धान्त जोड़े, यानी, अनुच्छेद 39A, अनुच्छेद 43A और अनुच्छेद 47.
4. इसके द्वारा राष्ट्रपति को चुनाव आयोग के परामर्श से राज्य विधान सभाओं / मण्डलों के सदस्यों को अयोग्य घोषित करने का अधिकार प्रदान किया गया।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन गलत है?
(A) 1 और 4
(B) 1 और 2
(C) 3 और 4
(D) 2 और 3

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

130. किसी समुदाय को अनुसूचित जनजाति के रूप में घोषित करने के लिए आवश्यक विशिष्टताएँ है
1. आदिम लक्षणों के संकेत
2. विशिष्ट संस्कृति
3. बड़े पैमाने पर समुदाय के साथ सम्पर्क में शर्म
4. पिछड़ापन एवं भौगोलिक अलगाव
उपर्युक्त में से कौन-से सही हैं?
(A) केवल 1, 3 और 4
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2, 3 और 4
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

131. भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों के विचार का सन्दर्भ किस देश से लिया गया है?
(A) कनाडा
(B) आयरलैंड
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) यूनाइटेड किंगडम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

132. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा अस्पृश्यता को समाप्त किया गया है?
(A) अनुच्छेद 22
(B) अनुच्छेद 14
(C) अनुच्छेद 15
(D) अनुच्छेद 17

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

133. उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या निर्धारित करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसके पास है?
(A) संसद
(B) राष्ट्रपति
(C) राज्य के मुख्यमंत्री
(D) प्रधानमंत्री

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

134 पाँचवीं अनुसूची किस विशिष्ट समूह के लोगों के शासन और हितों की सुरक्षा से सम्बन्धित है?
(A) भाषाई अल्पसंख्यक
(B) अनुसूचित जाति
(C) धार्मिक अल्पसंख्यक
(D) अनुसूचित जनजाति

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

135. भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने किस / किन मुकदमे / मुकदमों में सर्वप्रथम संविधान के ‘मूल ढाँचे’ का सिद्धांत दिया?
(A) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
(B) केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य
(C) मिनर्वा मिल्स बनाम भारतीय संघ
(D) (A) और (B) दोनों

Show Answer

Answer – B

Hide Answer