69th BPSC Prelims Exam Paper 30 September 2023 (Answer Key)

69th BPSC Prelims Exam Paper 30 September 2023 (Official Answer Key)

106. ग्लोब पर 1 डिग्री के अन्तराल पर खींची गई अक्षांश रेखाएँ कितनी हैं ?
(A) 179
(B) 180
(C) 178
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

107. कोसी मैदान की माध्य समुद्र तल से औसत ऊँचाई है
(A) 30 मीटर
(B) 300 मीटर
(C) 150 मीटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

108. किस पठार पर कर्क रेखा तथा भारतीय मानक समय रेखा एक दूसरे को काटती हैं?
(A) मालवा
(B) बुन्देलखण्ड
(C) बघेलखण्ड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

109. उत्तराखण्ड का कौन-सा जिला तिब्बत सीमा से नहीं लगा है ?
(A) अल्मोड़ा
(B) उत्तरकाशी
(C) चमोली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

110. एल नीनो धारा कहाँ प्रवाहित होती है?
(A) बंगाल की खाड़ी
(B) प्रशान्त महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

111. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. सतह क्षेत्रफल के हिसाब से विक्टोरिया झील दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है।
2. यह अफ्रीका की महान झीलों में से एक है।
3. इसकी सीमा चार देशों तंजानिया, युगांडा, रवांडा और केन्या से लगती है।
4. विक्टोरिया झील से निकलने वाली एकमात्र धारा नील नदी है, जो युगांडा के जिंजा के पास झील से बाहर निकलती है।

उपर्युक्त में से कौन-से कथन गलत हैं?
(A) 1 और 3
(B) 1 और 2
(C) 2 और 4
(D) 3 और 4

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

112. ‘हीट वेव’ के सम्बन्ध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. यदि किसी मैदानी इलाके का अधिकतम तापमान कम-से-कम 30 °C या इससे अधिक तक पहुँच जाता है, तो उसे हीट वेव माना जाता है।
2. यदि किसी पहाड़ी इलाके का अधिकतम तापमान कम से कम 40 °C या इससे अधिक तक पहुँच जाता है, तो उसे हीट वेव माना जाता है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(A) न तो 1 और न ही 2
(B) 1 और 2 दोनों
(C) केवल 1
(D) केवल 2

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

113. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I (खोजकर्ता)     सूची-II (जन्मस्थान)
a. क्रिस्टोफर कोलंबस  1. पुर्तगाल
b. जैक्स कार्टियर        2. यूनाइटेड किंगडम
c. सर फ्रांसिस ड्रेक      3. इटली
d. फर्डिनेंड मैगलन      4. फ्रांस
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(A) a-1, b-4, c-2, d-3
(B) a-3, b-4, c-2, d-1
(C) a-1, b-2, c-4, d-3
(D) a-3, b-4, c-1, d-2

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

114. यू० ए० ई० के रियासती राज्य हैं
(A) शारजाह, अबू धाबी, अजमान, फुजैराह, दुबई, बहरीन, कुवैत
(B) अबू धाबी, दुबई, शारजाह, अजमान, उम्म अल-कैन, फुजैराह, रास अल- खैमाह
(C) दुबई, शारजाह, अजमान, जेद्दा, कुवैत, बहरीन, उम्म अल-कैन
(D) उम्म अल-क्कैन, फुजैराह, रास अल- खैमाह, रियाद, दम्मम, ताइफ़, दुबई

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

115. सुवर्णरेखा नदी निम्नलिखित में से किस गाँव के पास से निकलती है ?
(A) नगरी
(B) ओरमांझी
(C) मंदार
(D) हेहल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer