69th BPSC Prelims Exam Paper 30 September 2023 (Answer Key)

69th BPSC Prelims Exam Paper 30 September 2023 (Official Answer Key)

51. ‘मैनहट्टन परियोजना’ क्या है?
(A) एक प्रसिद्ध थीम पार्क
(B) एक अनुसंधान और विकास उपक्रम, जिसने पहले परमाणु हथियार का उत्पादन किया
(C) दुनिया की सबसे बड़ी कला-नीलामी में से एक
(D) न्यूयॉर्क सिटी में एक रियल एस्टेट परियोजना

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

52. अवतल दर्पण द्वारा बनाया गया प्रतिबिम्ब वास्तविक, उल्टा और वस्तु के आकार के बराबर होता है। वस्तु की स्थिति कैसी चाहिए?

(A) वक्रता केन्द्र से परे
(B) फोकस पर
(C) वक्रता के केन्द्र पर
(D) फोकस और वक्रता केन्द्र के बीच होनी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

53. फोटोइलेक्ट्रिक सेल एक ऐसा उपकरण है, जो कि
(A) प्रकाश ऊर्जा का भंडारण करता है
(B) प्रकाश ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में बदलता है
(C) विद्युत् ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में बदलता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

54. विलयन / विलायक के प्रति इकाई आयतन या प्रति इकाई द्रव्यमान में उपस्थित विलेय की मात्रा को रसायन में किस रूप में जाना जाता है?
(A) विलयन की सांद्रता
(B) विलेय का संघटन
(C) विलायक की सांद्रता
(D) विलेय की सांद्रता

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

55. कोविड टीकाएँ, प्रतिरक्षी प्रतिक्रिया को कैसे उत्तेजित करते हैं?
(A) SARS-CoV-2 वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी प्रवेश कराके
(B) जीवित क्षीण SARS-CoV-2 वायरस प्रवेश कराके
(C) एक वास्तविक SARS-COV-2 वायरस प्रवेश कराके
(D) SARS-CoV-2 वायरस का एक हानिरहित टुकड़ा प्रवेश कराके

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

56. निम्नलिखित में से कौन सा जानवर सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों को नहीं पता था?
(A) हाथी
(B) बैल
(C) घोड़ा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

57. निम्नलिखित में से कौन-सा यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल नहीं है?
(A) इंडिया गेट
(B) कुतुब मीनार
(C) लाल किला
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

58. भारतीय संविधान में राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत की अवधारणा किस देश के संविधान से ली गई थी ?
(A) आयरलैंड
(B) इंग्लैंड
(C) स्विट्जरलैंड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

59. सिक्किम भारतीय संघ का पूर्ण राज्य बन गया
(A) 1976 में
(B) 1974 में
(C) 1975 में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

60. निम्नलिखित में से कौन-सी मुद्रा सबसे महँगी है?
(A) यू० एस० डॉलर
(B) यूरो
(C) पाउंड स्टर्लिंग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer