69th BPSC Prelims Exam Paper 30 September 2023 (Answer Key)

69th BPSC Prelims Exam Paper 30 September 2023 (Official Answer Key)

31. “भूपटल के टुकड़े मेंटल में गति द्वारा निरंतर, धीमी गति से प्रवाहित होते हैं।” इस सिद्धांत को क्या कहा जाता है ?
(A) प्लेट सीमा सिद्धांत
(B) महाद्वीपीय बहाव सिद्धांत
(C) पैंजिया सिद्धांत
(D) प्लेट टेक्टॉनिक्स सिद्धांत

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

32. ‘एम० आर० एन० ए० (mRNA )’ पद का विस्तारित रूप क्या है, जो महामारी की शुरुआत से ही व्यापक रूप से चर्चा में रहा है?

(A) नेमोनिक राइबोन्यूक्लिक ऐसिड
(B) मैसेंजर राइबोन्यूक्लिक ऐसिड
(C) म्यूटेंट राइबोन्यूक्लिक एसिड
(D) मॉडिफाइड राइबोन्यूक्लिक ऐसिड

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

33. AC करेन्ट को कैसे उत्पन्न करते हैं?
(A) ट्रांसफॉर्मर द्वारा
(B) चोक कुंडली द्वारा
(C) डायनामो द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

34. धारा घनत्व होता है
(A) विमाविहीन
(B) एक अदिश राशि
(C) एक सदिश राशि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

35. मेडिकल केमिस्ट्री में दवाओं का वर्गीकरण किस आधार पर सबसे अधिक उपयोगी है?
(A) रासायनिक संरचना
(B) औषधीय प्रभाव
(C) आण्विक लक्ष्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

36. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रतिक्रिया की दर को धीमा करता है?
(A) विषमांगी उत्प्रेरक
(B) उत्प्रेरक वर्धक
(C) समांगी उत्प्रेरक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

37. आगत तथा निर्गत तंत्रिकाएँ मिलती हैं
(A) हृदय में
(B) यकृत में
(C) केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

38. निम्नलिखित में से कौन-सी तकनीकें 5G मोबाइल संचार नेटवर्क द्वारा सक्षम की जाएँगी?
1. इंटरनेट ऑफ थिंग्स
2. एज कम्प्यूटिंग
3. नेटवर्क स्लाइसिंग
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(A) 1, 2 और 3
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3
(D) केवल 1 और 3

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

39. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I (अंतरिक्ष मिशन) सूची-II (खोज)
a. कैसिनी-ह्यूर्जेस 1. बृहस्पति
b. जूनो 2. शनि और उसके वलय
c. आम 3. शुक्र
d. वेरिटास 4. मानव अंतरिक्ष उड़ान चंद्रमा से मंगल ग्रह तक
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(A) a-3, b-1, c-2, d-4
(B) a-2, b-1, c-4, d-3
(C) a-3, b-1, c-4, d-2
(D) a-2, b-3, c-4, d-1

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

40. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I (कपड़ा) सूची-II (उत्पत्ति)
a. लिनेन
1. नारियल का पौधा
b. जटा (कॉयर) 2. सन का पौधा
c. मोहायर 3. बत्तख और गीज़ के पंख
d. डाउन
4. अंगोरा बकरी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(A) a-4, b-1, c-3, d-2
(B) a-1, b-3, c-2, d-4
(C) a-4, b-3, c-1, d-2
(D) a-2, b-1, c-4, d-3

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

41. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. टेनियासिस एक आँतों का संक्रमण है, जो टेपवर्म की तीन प्रजातियों—टेनिया सोलियम, टेनिया सगीनाटा और टेनिया एशियाटिका के कारण होता है।
2. जब मस्तिष्क में सिस्ट विकसित हो जाते हैं, तो इस स्थिति स्थिति को न्यूरोसिस्टिसर्कोसिस (एन० सी० सी०) कहा जाता है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(A) 1 और 2 दोनों
(B) केवल 1
(C) केवल 2
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

42. निम्नलिखित में से कौन-सी कम्प्यूटर भाषाएँ हैं?
1. कोबरा
2. पाइथन
3. स्विरल
4. जावा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(A) केवल 1, 2 और 3
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 3 और 4
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

43. हाल ही में समाचारों में देखी गई चैट जी० पी० टी० में, जी० पी० टी० का पूर्ण रूप क्या है?
(A) जेनरेटिव प्री-ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर
(B) ग्लूटामिक पाइरुविक ट्रांसएमिनेज़
(C) जी० यू० आइ० डी० पार्टिशन टेबल
(D) ग्रूव्ड पेगबोर्ड टेस्ट

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

44. निम्नलिखित में से कौन-से जीभ के स्वाद नहीं हैं?
1. मीठा
2. कड़वा
3. नमकीन
4. मसालेदार
5. उमामी
6. खट्टा
7. तीखा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(A) 3 और 6
(B) 2, 5 और 7
(C) 1, 3 और 4
(D) 4 और 7

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

45. निम्नलिखित में से कौन-से जोडे सही सुमेलित हैं?
1. एनोरेक्सिया : नींद सम्बन्धी विकार
2. इनसोम्निया : खाने का विकार
3. डिस्पनिया : साँस की तकलीफ
4. एनोस्मिया : गंध की आंशिक या पूर्ण हानि
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(A) केवल 3 और 4
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

46. ब्रह्मांड में, पल्सर क्या हैं?
(A) किसी तारे द्वारा उत्सर्जित रेडियो तरंगें
(B) तारों का एक समूह
(C) घूमते न्यूट्रॉन तारे
(D) किसी तारे का विस्फोट

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

47. प्रयोगशाला में विकसित हीरे (एल० जी० डी०) के संदर्भ में, हीरे के बीज के रूप में किसका उपयोग किया जाता है?
(A) क्यूबिक ज़िरकोनिया (सी० जेड० )
(B) सफेद नीलम
(C) मोइसानाइट
(D) ग्रेफ़ाइट

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

48. बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने के लिए उपयोग किया जाने वाला ‘फाइबर’ क्या है?
(A) केवलर
(B) नायलॉन
(C) टेरिलीन
(D) टीड

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

49. एच० एम० एक्स० का/के पूर्ण रूप क्या है/है?
1. हाई मेल्टिंग एक्सप्लोसिव
2. हाई डेंसिटी मोनोएटॉमिक ज़ेनॉन
3. हेज मोनेटाइजिंग नोकरेंसी
4. हर मैजस्टीस एक्सप्लोसिव
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(A) 1 और 4
(B) 1 और 2
(C) 2 और 3
(D) केवल 1

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

50. अक्टूबर 2022 में लॉन्च किए गए टेस्ला के ह्यूमनॉइड रोबोट का नाम क्या है?
(A) ऑप्टिमस
(B) सोफिया
(C) एटलस
(D) पेपर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer