69th BPSC Prelims Exam Paper 30 September 2023 (Answer Key)

69th BPSC Prelims Exam Paper 30 September 2023 (Official Answer Key)

69th BPSC Prelims Exam Paper 30 September 2023 (Official Answer Key): 69th BPSC Prelims exam paper 30 September 2023 with Official Answer Key available here which is successfully conducted today from 12 pm to 2 pm at various exam centers of Bihar state. Check out the Official answer key here to check your performance and get an early glimpse of your results.

Exam Name :  69th BPSC Prelims exam paper 2023
Subject :  General Studies (सामान्य अध्ययन)
Exam Organiser : BPSC (Bihar Public Service Commission)
Exam Date : 30/09/2023
Exam Time : 12 PM to 2 PM
Total Question : 150
Paper Set : B

69th BPSC Prelims exam paper – 30/09/2023 (Official Answer Key)

1. इनमें से कौन कैबिनेट मिशन के सदस्य नहीं थे?
(A) ज जे० एन्ड्रयू
(B) पी० लॉरेन्स
(C) ए० वी० अलेक्जेन्डर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

2. “सुरक्षा वाल्व सिद्धान्त के आधार पर भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना, ब्रिटिश सरकार को खतरों से बचाने के लिए थी।” उपर्युक्त विचार किस नेता के थे?

(A) बिपिन चन्द्र पाल
(B) सी० राजगोपालाचारी
(C) लाला लाजपत राय
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

3. निम्नलिखित में से भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के किस अधिवेशन में पहली बार मौलिक अधिकारों से सम्बन्धित प्रस्ताव पारित किए गए थे?
(A) कराची अधिवेशन – 1931
(B) सूरत अधिवेशन – 1907
(C) गया अधिवेशन – 1922
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

4. 1857 के विद्रोह की विफलता के निम्नलिखित में से कौन-से कारण थे ?
1. अंग्रेजों की सैन्य श्रेष्ठता
2. विद्रोहियों के पास कोई एकीकृत कार्यक्रम एवं विचारधारा नहीं थी
3. समाज के सभी वर्गों से समर्थन का अभाव था
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(A) केवल 2 और 3
(B) केवल 1 और 2
(C) उपर्युक्त सभी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

5. बिहार का वह रसोइया, जिसने 1917 में महात्मा गाँधी की हत्या के प्रयास को विफल कर उनके भोजन में मिले जहर से उनकी जान बचाई थी, था
(A) मीर बकवाल
(B) मुजफ्फर अहमद
(C) बटक मियाँ
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

6. 1937-1938 के दौरान, बिहार में बकाश्त आन्दोलन किसके द्वारा आयोजित किया गया था?
(A) पीर अली खान
(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(C) जय प्रकाश नारायण
(D) स्वामी सहजानन्द सरस्वती

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

7. भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान, निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए :
1. होम रूल आन्दोलन
2. सूरत विभाजन
3. खेड़ा सत्याग्रह
4. मिन्टो – मॉर्ले सुधार
ऊपर दी गई घटनाओं का निम्नलिखित में से कौन-सा सही कालानुक्रमिक क्रम है?
(A) 2-3-1-4
(B) 1-3-2-4
(C) 2-4-1-3
(D) 1-4-2-3

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

8. लॉर्ड लिटन निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित नहीं हैं?
(A) इल्बर्ट बिल
(B) स्ट्रैची कमीशन
(C) शस्त्र अधिनियम
(D) वर्नाक्युलर प्रेस ऐक्ट

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

9. बक्सर की लड़ाई के बाद किस संधि पर हस्ताक्षर किए गए?
(A) सालबाई संधि
(B) इलाहाबाद संधि
(C) सुगौली संधि
(D) बेसिन संधि

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

10. डच ईस्ट इन्डिया कम्पनी ने किस वर्ष पटना में अपना कारखाना स्थापित किया ?
(A) 1648
(B) 1635
(C) 1632
(D) 1643

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

11. निम्नलिखित में से किस आन्दोलन में महात्मा गाँधी ने भूख हड़ताल को हथियार के रूप में सर्वप्रथम प्रयोग किया था ?
(A) रौलट सत्याग्रह
(B) असहयोग आन्दोलन
(C) बरदोली सत्याग्रह
(D) अहमदाबाद हड़ताल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

12. सन् 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन में बिहार के नेताओं का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा था। बिहार के कौन-से प्रमुख नेता ‘बिहार केसरी’ के नाम से जाने जाते थे और उन्होंने भारत छोड़ो आन्दोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया था?
(A) राम मनोहर लोहिया
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) श्रीकृष्ण सिंह
(D) अनुग्रह नारायण सिन्हा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

13. चम्पारण आन्दोलन के जन आन्दोलन की प्रतिक्रिया में ब्रिटिश सरकार ने इस मुद्दे के समाधान के लिए कौन-सा कदम उठाया?
(A) चम्पारण को एक स्वतंत्र राज्य घोषित किया
(B) महात्मा गाँधी को चम्पारण का राज्यपाल नियुक्त किया
(C) क्षेत्र में सख्त कर्फ्यू लागू किया और मार्शल लॉ लगाया
(D) चम्पारण कृषि समिति की स्थापना की

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

14. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I                      सूची-II
a. भारत सेवक समाज  1. देबेन्द्रनाथ टैगोर
b. तत्त्वबोधिनी सभा    2. गोपाल कृष्ण गोखले
c. आत्मीय सभा          3. राम मोहन रॉय
                                4. केशब चन्द्र सेन
नीचे दिए गए कूट का प्र प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(A) a-1, b-4, c-3
(B) a-2, b-1, c-3
(C) a-2, b-4, c-3
(D) a-1, b-2, c-3

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

15. अंबाबाई, एक स्वतन्त्रता सेनानी, भारत के किस राज्य की थीं?
(A) मध्य प्रदेश
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer