एस.एस.सी. सीजीएल (टियर -1) साल्व्ड परीक्षा पेपर 09 सितम्बर 2016

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (कर्मचारी चयन आयोग) (SSC – Staff Selection Commission) की (CGL – Combined Graduate Level) का वर्ष 2016 में सितम्बर 08 को हुआ टियर – 1 का हल प्रश्नपत्र सभी सही जवाबों के साथ निचे दिया गया है।

एस.एस.सी. सीजीएल (टियर – 1) परीक्षा पेपर 2016 (09 सितम्बर 2016) सुबह की पाली
परीक्षा दिनांक – 09 सितम्बर 2016
प्रश्नों की कुल संख्या – 100
प्रश्न प्रकार – तर्क शक्ति, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक रूझान (योग्यता), अंग्रेजी समझ।

कृपया ध्यान दें –प्रश्न 1 से 20 तक के उत्तर 20 वे प्रश्न के बाद दिए गए हैं, इसी प्रकार हर पेज के आखिर में  उस पेज के प्रश्नों के उत्तर दिए गए हैं।

एस.एस.सी. सीजीएल (टियर – 1) परीक्षा पेपर 2016

तर्क शक्ति (Reasoning)

1.दिये गये विकल्पों में से संबन्धित शब्द/अक्षरों/संख्या को चुनिए।
पत्रिका : सम्पादक :: नाटक : ?
(a) निर्देशक
(b) नायक
(c) नायिका
(d) चित्रकार

2. दिये गये विकल्पों में से संबन्धित शब्द/अक्षरों/संख्या को चुनिए।
(a) YZCE
(b) YACD
(c) YACE
(d) YBCE

3.दिये गये विकल्पों में से संबन्धित शब्द/अक्षरों/संख्या को चुनिए।
12 : 39 :: 15 : ?
(a) 48
(b) 52
(c) 39
(d) 51

4.निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/संख्या युग्म को चुनिए ?
(a) टार्च
(b) बैटरी
(c) मोमबत्ती
(d) दीपक

5.निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/संख्या युग्म को चुनिए ?
(a) CA
(b) FD
(c) KI
(d) TQ

6.निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/संख्या युग्म को चुनिए ?
(a) 73-61
(b) 57-69
(c) 47-59
(d) 42-29

7.निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में दिए गए क्रम के अनुसार लिखिए ?
1. Scarf 2.Scene 3.Shell 4.Survey 5.Stream
(a) 1, 2, 4, 5, 3
(b) 2, 4, 5, 1, 3
(c) 3, 1, 2, 5, 4
(d) 1, 2, 3, 5, 4

8.निम्नलिखित प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे ?

DCB, HGF, ? , PON
(a) LKJ
(b) QRO
(c) SUM
(d) XZY

9.निम्नलिखित प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे ?
4, 9, 16, 25, 36, ?
Options:
(a) 49
(b) 56
(c) 21
(d) 94

10. A , D का भाई है, D, B का पिता है, B और C बहने हैं। C का A से संबंध बताइए ?
(a) चचेरी बहन
(b) भतीजी
(c) चाची
(d) भतीजा

11.कॉलेज की एक पार्टी की एक पंक्ति में 5 लड़कियां बैठी हैं। P, M के बायें और O के दायीं ओर बैठी है। R, N के दायीं ओर किन्तु O के बायीं ओर बैठी है। बीच में कौन है ?
(a) O
(b) R
(c) P
(d) M

12.निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता?
(a) CONSTANT
(b) NATION
(c) SALUTE
(d) STATION

13.यदि S= 19, SUN = 54 और CAKE = 20 हो, तो MISTAKE किसके बराबर होगा ?
(a) 78
(b) 68
(c) 59
(d) 48

14.यदि ‘+’ का अर्थ गुणा हो, ‘-‘ का अर्थ जमा हो और ‘x’ का अर्थ भाग हो, तो 128 + 9 – 16 x 4 = क्या होगा
(a) 73
(b) 256
(c) 1156
(d) 1352

15.कुछ समीकरण एक निश्चित प्रणाली से हल किए गए हैं। उसी आधार पर दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनकर लिखिए ?
6 x 2 x 9 = 269
8 x 7 x 1 = 781
4 x 1 x 3 = ?
(a) 431
(b) 413
(c) 341
(d) 143

16.दिए गए विकल्पों में से लुप्त अंक ज्ञात कीजिए ?ssc cgl solved paper
(a) 143
(b) 169
(c) 455
(d) 545

17.किसी परीक्षा में बैठने के लिए सुधीर स्कूल के लिए 5 कि.मी. दक्षिण की ओर चला, फिर तेजी से बायें मुड़ कर 10 कि.मी. चला। फिर तेजी से बायें मुड़ कर स्कूल के सामने पहुँच गया जिस बिन्दुसे सुधीर ने चलना शुरु किया था वह स्कूल से किस दिशा में है ?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण

18.निम्नलिखित प्रश्न में एक या दो वक्तव्य दिये गये हैं, जिसके आगे दो निष्कर्ष/मान्यताएं, I और II निकाले गये हैं। आपको विचार करना है कि वक्तव्य सत्य है चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों सेभिन्न प्रतीत होता हो। आपको निर्णय करना है कि दिए गए वक्तव्य में से कौनसा निश्चित रूप से सही निष्कर्ष/मान्यता निकाला जा सकता है ?
वक्तव्य : 1. सभी पुस्तकें उपन्यास हैं।
2. कुछ उपन्यास कविताएं हैं।
निष्कर्ष : I कुछ पुस्तकें कविताएं हैं।
II कुछ कविताएं उपन्यास हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I सही है।
(b) केवल निष्कर्ष II सही है।
(c) ना तो निष्कर्ष I सही है, और ना ही निष्कर्ष II सही है।
(d) निष्कर्ष I और II दोनों सही है।

19.वृत्त O के फलक के विपरीत फलक पर कौन-सा प्रतीक दिखाई देगा ?cgl ssc solved hindi paperhindi solved paper ssc cgl

20.निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख कीटों, मक्खियों और कुत्तों के बीच संबंध का सही निरुपण करता है ?ssc cgl teir 1 hindi solved paperउत्तर

1. (a) निर्देशक
2. (c) YACE
3. (a) 48
4. (b) बैटरी
5. (d) TQ
6. (d) 42-29
7. (d) 1, 2, 3, 5, 4
8. (a) LKJ
9. (a) 49
10. (b) भतीजी
11. (a) O
12. (c) SALUTE
13. (a) 78
14. (c) 1156
15. (d) 143
16. (c) 455
17. (b) पश्चिम
18. (b) केवल निष्कर्ष II सही है।
19. (b)
20. (b)