एस.एस.सी. सीजीएल (टियर -1) साल्व्ड परीक्षा पेपर 09 सितम्बर 2016

21.कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के प्रतिरुप को पूरा करेगी ?ssc cgl 9 sep 2016 solved paper
solved paper

22.दी गई उत्तर आकृतियों में से उस उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति निहित है ?ssc cgl 9 sep 2016 solved paperssc cgl 9 sep 2016 solved paper

23.यदि किसी कागज को नीचे दिए गए प्रश्न में दिखाए अनुसार मोड़कर काटा जाए तो खोलने के बाद वह किस आकृति जैसा दिखाई देगा ?ssc cgl 9 sep 2016 solved paperssc cgl 9 sep 2016 solved paper

24.उत्तर आकृतियों में कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति का सही प्रतिबिम्ब होगी,जबकि दर्पण AB रेखा पर रखा हो ?ssc cgl 9 sep 2016 solved paperssc cgl 9 sep 2016 solved paper

25.निम्नलिखित प्रश्न में विकल्पों में दिए गए संख्या-समूह, अक्षरों के दो वर्गों द्वारा दर्शाए गए हैं, जैसे कि नीचे दिए गए दो आव्यूहों में हैं। आव्यूह I के सतम्भ और पंक्ति की संख्या 0 से 4 तक दीगई है, और आव्यूह II के 5 से 9 तक, इन आव्यूहों से एक अक्षर को पहले उसकी पंक्ति और बाद में स्तम्भ संख्या द्वारा दर्शाया जा सकता है। उदाहरण के लिए, L को 12, 24 आदि द्वारा दर्शाया जासकता है तथा R को 55, 67आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है। इसी तरह से आपको दिए शब्द ‘SENT’ के लिए समूह को पहचानना है।ssc cgl 9 sep 2016 solved paper
(a) 10, 20, 58, 77
(b) 22, 32, 65, 78
(c) 34, 44, 67, 87
(d) 41, 13, 87, 68

सामान्य जागरूकता (General Awareness)

26.स्‍वर्णजयन्‍ती ग्राम स्‍वरोज़गार योजना पुर्नगठित होकर अब क्‍या हो गई है ?
(a) प्रधानमन्‍त्री रोज़गार योजना
(b) राष्‍ट्रीय ग्रामीण जीविका मिशन
(c) जवाहर ग्राम समृद्धि योजना
(d) सम्‍पूर्ण ग्रामीण रोज़गार योजना

27.नीरज चोपड़ा का नाम कौनसे खेल से जुड़ा है ?
(a) कबड्डी
(b) क्रिकेट
(c) भाला फेंक
(d) कुश्‍ती

28.निम्‍नलिखित में से कौनसा ऊर्जा का वाणिज्यिक स्रोत नहीं है ?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) प्राकृतिक गैस
(d) ईंधन

29.हाल ही में हुए यू.ई.एफ.ए. यूरो-16 में दूसरे स्‍थान पर कौन था ?
(a) जर्मनी
(b) पुर्तगाल
(c) फ्राँस
(d) यूनाइटेड किंगडम

30.टाओवाद, दर्शन और धार्मिक आस्‍था की एक प्राचीन परम्‍परा है जो निम्‍नलिखित में से किससे गहरे रुप से जुड़ी हुई है?
(a) ताइवानी प्रथा और विश्‍वद्रृष्टि
(b) चीनी प्रथा और विश्‍वद्रृष्टि
(c) जापानी प्रथा और विश्‍वद्रृष्टि
(d) वियतनामी प्रथा और विश्‍वद्रृष्टि

31.मनुष्‍यों में निम्‍नलिखित में से कौनसा आपातकालीन हार्मोन है ?
(a) थाइरॉक्‍सीन
(b) इन्‍सुलिन
(c) एन्ड्रिनेलीन
(d) प्रोजेस्‍ट्रोन

32.ध्‍वनि तरंगों से कौनसा शब्‍द जुड़ा हुआ नहीं है ?
(a) हर्टज्
(b) डेसीबल
(c) कैन्‍डेला
(d) मैक

33.कम्‍प्‍यूटर विज्ञान में, डाटा पर खतरा उत्पन्न होता है जब
(a) पाइपलाईन रीड/राईट एक्‍सेस का क्रम ऑपरेन्‍डस के लिये बदल देती है
(b) प्रदर्शन (परफॉर्मेन्‍स) खराब होती है
(c) मशीन का आकार सीमित है
(d) कोई फंक्‍शनल यूनिट पूरी तरह पाईपलाइन में न हो

34.भारतीय सिविल सेवा किस गवर्नर जनरल / वायसराय के शासन के दौरान आरम्‍भ की गई थी ?
(a) डलहौज़ी
(b) कर्ज़न
(c) बेन्टिक
(d) कॉर्नवालिस

35.निम्‍नलिखित में से कौनसी वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत है ?
(a) समतापमंडल (स्‍ट्रैटोस्‍फीयर)
(b) मध्यमंडल
(c) आयनमंडल
(d) बहिर्मंडल

36.भारत द्वारा विकसित प्रथम वाणिज्यिक असैनिक वायुयान कौनसा है?
(a) पवन हंस
(b) तेजस
(c) गजराज
(d) सारस

37.झिल्‍लीदार गर्दन (वेब्‍ड नेक) किसका अभिलक्षण है ?
(a) डाउन्‍स संलक्षण
(b) टर्नर संलक्षण
(c) क्‍लाईनफैल्‍टर संलक्षण
(d) क्रि-दु-चेट संलक्षण

38.विश्‍व व्‍यापार संगठन, जो अब ‘गैट’ के स्‍थान पर है, का मुख्‍यालय कहॉं स्थित है ?
(a) वियना
(b) ब्रुसेल्स
(c) न्‍यूयॉर्क
(d) जिनेवा

39.विधान परिषद की सदस्‍यता के लिए न्‍यूनतम आयु सीमा क्‍या है ?
(a) 21 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 35 वर्ष

40.बांग्‍लादेश का राष्‍ट्रीय गान, ‘आमार सोनार बांगला’ किसने लिखा था ?
(a) रबीन्‍द्रनाथ टैगोर
(b) सरोजिनी नायडू
(c) काज़ी नजरूल इस्‍लाम
(d) तस्‍लीमा नसरीन

उत्तर

21. (b)
22. (b)
23. (a)
24. (c)
25. (b) 22, 32, 65, 78
26. (b) राष्‍ट्रीय ग्रामीण जीविका मिशन
27. (c) भाला फेंक
28. (d) ईंधन
29. (c) फ्राँस
30. (b) चीनी प्रथा और विश्‍वद्रृष्टि
31. (c) एन्ड्रिनेलीन
32. (c) कैन्‍डेला
33. (a) पाइपलाईन रीड/राईट एक्‍सेस का क्रम ऑपरेन्‍डस के लिये बदल देती है
34. (d) कॉर्नवालिस
35. (d) बहिर्मंडल
36. (d) सारस
37. (b) टर्नर संलक्षण
38. (d) जिनेवा
39. (c) 30 वर्ष
40. (a) रबीन्‍द्रनाथ टैगोर