Ayurveda Pharmacist Recruitment in Uttarakhand state, Ayurvedic and Unani Sevayen Uttarakhand. Ayurveda Pharmacist Job Vacancy in Uttarakhand State. Latest Jobs in Uttarakhand in Hindi.

विज्ञप्ति प्रकाशन की तारीख: 25 दिसंबर, 2016
आवेदन की अंतिम तिथि: 20 जनवरी, 2017, सायं 5 बजे तक
नौकरी पोस्ट: आयुर्वेदिक फार्मेसिस्ट (Ayurveda Pharmacist)
आयु: 18 वर्ष से कम तथा 42 वर्ष से अधिक न हो
शैक्षिक योग्यता: डिप्लोमा, B.Pharma, D.Pharma
भर्ती संस्था: आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं उत्तराखंड (Ayurvedic and Unani Sevayen Uttarakhand)
कुल पदों की संख्या: 102
पद का नाम | कुल पद | शैक्षणिक योग्यता |
आयुर्वेद फार्मेसिस्ट | 102 (जनरल -84, अनुसूचित जाति-05, अनुसूचित जनजाति 01, अन्य पिछड़ा वर्ग-12) | उम्मीदवार के पास आयुर्वेद विश्वविद्यालय से फार्मेसी डिप्लोमा / D.Pharma / B.Pharma होना चाहिए |
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन फार्म डाउनलोड करके निर्धारित प्रारूप में पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र को परीक्षा शुल्क के डिमांड ड्राफ्ट के साथ भेज सकते हैं। आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि: 20 जनवरी, 2017, सायं 5 बजे तक।
आवेदन शुल्क
जनरल के लिए 150 /- रुपये। ओबीसी और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 75 रुपये। Demand Draft payable in Dehradun in favour of “Director, Ayurvedic & Unani Sevayen Uttarakhand Dehradun”.
अनिवार्य अर्हतायें
- उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद / उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् से विज्ञानं वर्ग में (बायोलॉजी ग्रुप) परीक्षा या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- उत्तराखंड सर्कार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से आयुर्वेदिक या यूनानी भैषजिक (फार्मेसिस्ट) का दो वर्ष का डिप्लोमा प्राप्त किया हो और भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड में पंजीकृत हो।
बाकि अर्हतायें जानने के लिए निचे दी गयी विज्ञप्ति पढ़ें।
चयन की प्रक्रिया
उम्मीदवार का चुनाव उसके द्वारा डिप्लोमा परीक्षा में कुल प्राप्त अंकों के वर्षवार योग्यता क्रम (मेरिट) सूचि के आधार पर किया जायेगा। उम्मीदवारों का परिणाम आयुर्वेद एवं यूनानी उत्तराखंड विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया जायेगा।
आवेदन पत्र भेजने का पता
Address
The Director,
Ayurvedic & Unani Sevayen Uttarakhand,
Danda Lakhond,
Sehestradhara Road, Near IT Park,
Dehradun, Uttarakhand
आवेदन पत्र डाउनलोड करें : यहाँ क्लिक करें।
उत्तराखंड राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों मे फार्मासिस्ट रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञप्ति : विज्ञप्ति डाउनलोड करें।
क्लिक करें Uttarakhand GK Notes पढ़ने के लिए |