करेंट अफेयर्स (14 अगस्त – 20 अगस्त 2017)

करेंट अफेयर्स (14 अगस्त – 20 अगस्त 2017)

16. भारत के वन पारिस्थितिक तंत्र को बढ़ाने के लिए विश्‍व बैंक 24.64 मिलियन अमेरिकी डालर देगी।
विस्तार : – भारत ने ‘पारिस्थितिक तंत्र सेवा सुधार परियोजना’ के लिए विश्‍व बैंक के साथ 24.64 मिलियन अमेरिकी डालर का वैश्विक पर्यावरण सुगमता (जीईएफ) अनुदान समझौता किया है। यह परियोजना 24.64 मिलियन अमेरिकी की डालर है। इसका वहन पूर्ण रूप से विश्‍व बैंक का वैश्विक पर्यावरण सुगमता (जीईएफ) ट्रस्‍ट फंड करेगा। इस परियोजना की अवधि 5 वर्ष है।

17. फोर्ब्स :सबसे ज्यादा कमाई वाली अभिनेत्री बनीं एमा स्टोन।
विस्तार : – छह ऑस्कर अवॉड्र्स जीतने वाली फिल्म ला ला लैंड की लीड एक्ट्रेस एमा स्टोन को फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस घोषित किया है। 28 साल की इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने पिछले एक साल में 2.6 करोड़ डॉलर (166.4 करोड़ रुपए) कमाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जेनिफर एनिस्टन हैं। उन्होंने पिछले एक साल में 2.55 करोड़ डॉलर कमाए हैं। इस लिस्ट में जेनिफर लॉरेंस तीसरे नंबर पर आ गई हैं, जबकि पिछले दो सालों से वे टॉप पर बनी हुई थीं। एमा की फिल्म ने दुनियाभर में 445 मिलियन डॉलर का कारोबार किया है. इस फिल्म के लिए एमा ने कई ऑडिशन दिए थे. ला ला लैंड को ऑस्कर अवॉर्ड में 14 नॉमिनेशन मिले थे। एमा हॉलीवुड में मेल और फीमेल एक्ट्रेस को एक जैसी फीस देने के लिए आवाज उठा रही हैं।

18. बिना आधार कार्ड लिंक करवाए किसानों को नहीं मिलेगा सब्सिडी वाला कृषि ऋण :आरबीआई।
विस्तार : – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों को निर्देश जारी कर कहा है कि किसानों को उनके खाते में सब्सिडी वाले ऋण के लिए खाते से आधार कार्ड लिंक कराना अनिवार्य है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि ब्याज छूट योजना का किसानों को फायदा देने के लिए सभी बैंकों को सुझाव दिया जाता है कि वे वित्तीय वर्ष 2017-18 में अल्पावधि का फसल ऋण देते समय आधार कार्ड अनिवार्य करें। आरबीआई का कहना है कि अगर किसान समय से पहले ऋण चुकता करते हैं तो उन्हें ब्याज दर में 3 फीसदी की छूट दी जाएगी। अल्पावधि ऋण 3 लाख रुपए पर 7 फीसदी ब्याज लगता है, यदि यह ऋण समय से पहले चुका दिया जाएगा तो यह ब्याज 4 फीसदी कर दिया जाएगा। कृषि लोन के लिए ब्याज सहायता योजना का विस्तार जून में सरकार ने स्वीकार किया था। मंत्रिमंडल ने अल्पावधि फसल ऋण के ब्याज छूट के लिए 20,339 करोड़ रुपये के खर्च को मंजूरी दी थी।

19. बैंकों में भी बनेगा आधार कार्ड, करूर वैश्य बैंक में शुरू हुआ पहला एनरोलमेंट सेंटर।
विस्तार : – करूर वैश्य बैंक ने आधार एनरोलमेंट केंद्र की शुरुआत कर दी है। करूर वैश्य बैंक ने चेन्नई में नेल्सन मैनिकम रोड की शाखा में आधार नामांकन केन्द्र स्थापित किया। इस सुविधा का उद्घाटन डी एम गजारे, सहायक निदेशक जनरल, यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई), क्षेत्रीय कार्यालय, बेंगलुरु द्वारा किया गया। यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के निर्देश के बाद करूर वैश्य पहला प्राइवेट बैंक है जिसने ये सुविधा शुरू की है। यूआईडीएआई ने 13 जुलाई 2017 को यह निर्देश जारी किया था कि सभी बैंक अपनी हर ब्रांच में आधार एनरोलमेंट केंद्र शुरू करें।

20. सरकार ने सभी वेबसाइट्स को ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ खेल के सारे लिंक हटाने का आदेश दिया।
विस्तार : – भारत में सरकार ने बच्चों को सुसाइड के लिए बरगलाने वाले ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ गेम पर बैन लगा दिया है। इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सर्च इंजन गूगल इंडिया, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और याहू इंडिया के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को ब्लूव्हेल चैलेंज गेम को डाउनलोड करने की सुविधा या इससे जुड़ा कोई लिंक अपने प्लेटफॉर्म से तुरंत हटाने का आदेश दिया है। मंत्रालय के वरिष्ठ निदेशक अरविंद कुमार ने इसके लिए 11 अगस्त को निर्देश जारी किया था। इसमें ब्लू व्हेल चैलेंज गेम के अलावा इससे मिलते-जुलते नाम वाले ऑनलाइन गेम के लिंक भी हटाने को कहा गया है। ब्लू व्हेल खेल या ब्लू व्हेल चैलेंज गैम, एक इंटरनेट “खेल” है जिसका कई देशों में मौजूद होने का दावा किया जा रहा है। खेल कथित तौर पर एक श्रृंखला मे होते हैं जिसमें खिलाड़ियों को करने लिये 50-दिन की अवधि में कई कार्य आवंटित किये जाते हैं , जिसकी अंतिम चुनौती में खिलाड़ी को आत्महत्या करने को बोला जाता है। 2016 में ब्लू व्हेल गेम का निर्माण 22 वर्षीय रूसी युवक फिलिप बुदेइकिन ने किया था, जिन्होंने एक साक्षात्कार में यह स्वीकार किया था कि रूस में कम से कम 17 किशोरों के आत्महत्या करने के लिए वह जिम्मेदार हैं। मई 2017 में, बुदेइकिन को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें तीन साल की सज़ा सुनाई गयी है।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.