करेंट अफेयर्स (14 अगस्त – 20 अगस्त 2017)

करेंट अफेयर्स (14 अगस्त – 20 अगस्त 2017)

6. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Limited) के अगस्त 2017 के दौरान जारी आईपीओ (IPO – Initial Public Offering) ने सफलता का नया आयाम स्थापित किया है तथा इसे 75 गुना अधिक आवेदन हासिल हुए।
विस्तार : – सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Limited) ने अगस्त 2017 के दौरान अपना आईपीओ (IPO) जारी किया तथा यह किसी सार्वजनिक उपक्रम का पिछले एक दशक का सबसे सफल आईपीओ बन गया। आईपीओ के द्वारा 1,441 करोड़ रुपए जुटाए जाने थे लेकिन इसके लिए 75 गुना अधिक आवेदन आए जिससे 1.11 लाख करोड़ रुपए हासिल हुए। कोचीन शिपयार्ड के इस आईपीओ की खास बात यह भी रही कि खुदरा निवेशकों (retail investors) ने भी इसके प्रति काफी उत्साह दिखाया तथा इस वर्ग से लगभग 20 लाख आवेदन हासिल हुए। वहीं क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) संवर्ग से 63 गुना अधिक आवेदन हासिल हुए। हाई नेट-वर्थ इंडीवीज़ुअल (HNI) ने और अधिक उत्साह दिखाते हुए 287 गुना अधिक आवेदन किया। इस आईपीओ से हासिल धन का इस्तेमाल कोचीन शिपयार्ड द्वारा अपने विस्तारीकरण में किया जायेगा जिसके तहत एक नए शुष्क बंदरगाह (dry port) का निर्माण तथा जहाजों की मरम्मत क्षमता में विस्तार शामिल है। उल्लेखनीय है कि यह शिपयार्ड केरल के कोचीन (Cochin) के बीचोंबीच स्थित है तथा इसके पास वर्तमान में 6 जहाजों के निर्माण के लिए लगभग 3,000 करोड़ रुपए का ऑर्डर है।

7. केन्द्रीय कैबिनेट ने 16 अगस्त 2017 को माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा हेतु एक साझा कोष बनाने की घोषणा जिसकी राशि लैप्स नहीं होगी।

विस्तार : – केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने माध्यमिक और उच्च शिक्षा के लिए माध्यमिक एवं उच्चतर शिक्षा कोष नामक (Madhyamik and Uchchtar Shiksha Kosh – MUSK) एक नया कोष बनाए जाने की मंजूरी 16 अगस्त 2017 को प्रदान कर दी। इस कोष में इस स्तर के शिक्षा कार्यक्रमों के लिए लगाए जाने वाले उप-कर (Cess) की पूरी राशि रखी जायेगी। कोष में सभी राशि को वर्ष 2007 के वित्त अधिनियम की धारा 136 के तहत रखे जाने का प्रावधान किया गया है। इस कोष के धन का अनुप्रयोग देश भर के माध्यमिक व उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए किया जायेगा तथा किसी कारण से खर्च न हो सकने पर यह राशि लैप्स नहीं होगी। इसके रख-रखाव की और प्रशासकीय जिम्मेदारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय की होगी। हालांकि, किसी भी वित्तीय वर्ष में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और उच्च शिक्षा विभाग की जारी योजनाओं पर होने वाले खर्च को शुरुआत में बजटीय मदद से वहन किया जाएगा। बजटीय आवंटन के खत्म हो जाने के बाद ही MUSK से इन योजनाओं को मदद मिल सकेगी।

8. हाथियों (Elephants) की संख्या ज्ञात करने के लिए भारत में संचालित पहले समन्वय-आधारित अखिल-भारतीय हाथी जनसंख्या अनुमानन (First-ever synchronised all-India Elephant Population Estimation) की प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार देश में हाथियों की कुल संख्या 27,312 है।
विस्तार : – पर्यावरण मंत्रालय ने हाथियों की संख्या ज्ञात करने के लिए भारत में संचालित पहले समन्वय-आधारित अखिल-भारतीय हाथी जनसंख्या अनुमानन (First-ever synchronised all-India Elephant Population Estimation) की प्राथमिक रिपोर्ट (Preliminary Report) 12 अगस्त 2017 को जारी की। इसके अनुसार देश में हाथियों की कुल जनसंख्या 27,312 है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार 6,049 हाथियों के साथ कर्नाटक (Karnataka) देश में सर्वाधिक हाथी जनसंख्या वाला राज्य है। इसके बाद क्रमश: असम (5,719 हाथी) और केरल (3,054 हाथी) का स्थान है। हालांकि यह संख्या वर्ष 2012 में किए गए ऐसे पिछले अनुमान से कम है जिसमें हाथियों की कुल संख्या 29,391 और 30,711 के बीच आई थी। लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार इस दो रिपोर्टों की आपस में तुलना नहीं की जा सकती है। क्योंकि 2012 की रिपोर्ट में सब राज्यों ने अपनी अलग-अलग तरीकों (methodologies) से हाथियों की संख्या का अनुमान लगाया था तथा राज्यों में कोई तालमेल भी नहीं था। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष की इस रिपोर्ट में जारी प्राथमिक परिणाम हाथियों को भौतिक रूप से देखकर गिनने की विधि पर आधारित हैं जबकि तीन माह बाद इस संख्या की पुष्टि के लिए हाथियों के मल को गिनने की विधि (dung-count method) का इस्तेमाल किया जायेगा।

9. प्रमुख भारतीय सॉफ्टवेयर कम्पनी इन्फोसिस (Infosys) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विशाल सिक्का (Vishal Sikka) ने 19 अगस्त 2017 को एकाएक अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
विस्तार : – विशाल सिक्का(Vishal Sikka), जोकि इन्फोसिस के इतिहास के पहले ऐसे मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे जो कम्पनी के संस्थापकों में शामिल नहीं थे, ने 18 अगस्त 2017 को अचानक अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। उन्होंने ठीक 3 साल पहले अगस्त 2014 में यह जिम्मेदारी संभाली थी। इस नियुक्ति के पूर्व वे जर्मन कम्पनी सैप (SAP) में मुख्य तकनीकी अधिकारी (CTO) थे। उनके इस्तीफा को उसी दिन कम्पनी के बोर्ड ने स्वीकार कर लिया तथा कम्पनी में एक नए पद – कार्यकारी उपाध्यक्ष (Executive Vice Chairman) का गठन करते हुए सिक्का को इस पद पर नियुक्त करने की घोषणा की। वहीं दूसरी ओर कम्पनी के बोर्ड ने काफी समय से कम्पनी से जुड़े यू. बी. प्रवीण राव (U.B. Pravin Rao) को कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि विशाल सिक्का का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब पिछले लगभग डेढ़ साल से कम्पनी के संस्थापकों तथा बोर्ड के बीच कम्पनी को संचालित करने के तरीके को लेकर अनबन की खबरें सार्वजनिक होती रही हैं। इन्फोसिस वर्तमान में देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कम्पनी है।

10. रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) द्वारा 18 अगस्त 2017 को जारी जानकारी के अनुसार भारतीय सेना (Indian Army) को 6 अमेरिकी लड़ाकू हैलिकॉप्टर प्राप्त होंगे जिसके लिए वह पिछले काफी समय से प्रयासरत थी।
विस्तार : – भारत के रक्षा मंत्रालय ने 18 अगस्त 2017 को भारतीय सेना के लिए अमेरिका के प्रसिद्ध अपाचे लड़ाकू हैलिकॉप्टर श्रृंखला के 6 AH-64E हैलीकॉप्टर खरीदने को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी। इस सौदे का कुल मूल्य 4,168 करोड़ रुपए होगा तथा इसके तहत अधिग्रहित किए जाने वाले हैलीकॉप्टर हेलफायर (Hellfire) और स्टिंगर (Stinger) मिसाइल से लैस होंगे।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.