Uttarakhand Group C Rajkiya Paryavekshak Solved Exam Paper 2015

राजकीय पर्यवेक्षक हिन्दी साल्व्ड एग्जाम पेपर 2015 (Group C – Rajkiya Paryavekshak)

21. इंग्लैण्ड की मुद्रा है–
(A) पाउण्ड
(B) डॉलर
(C) यूरो
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

22. …..को भारत का प्रवेश द्वार कहते हैं।
(A) नई
(B) मुम्बई
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

23. ‘सूर्य कुण्ड’ कहाँ स्थित है?
(A) यमुनोत्री
(B) हरिद्वार
(C) नैनीताल
(D) ऊधम सिंह नगर

Show Answer

Answer– A
Note: यमुनोत्री, जिला- उत्तरकाशी (गढ़वाल मंडल), उत्तराखंड

Hide Answer

24. पानीपत की पहली लड़ाई किनके बीच लड़ी गई?
(A) बाबर और शेरशाह
(B) बाबर और राणाप्रताप
(C) अकबर और हेमू
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– D
Note: 21 अप्रैल 1526 को पानीपत की पहली लड़ाई, बाबर और लोदी साम्राज्य की आक्रमणकारी सेनाओं के बीच लड़ी गई।

Hide Answer

25. बीदर का प्रसिद्ध मदरसा किसने बनवाया?
(A) मुहम्मद गवान
(B) मुहम्मद शाह
(C) अकबर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A
Note: मुहम्मद गवान (ख्वाजा महमूद गिलानी) के नाम से भी जाना जाता है।

Hide Answer

26. स्थायी भूमि व्यवस्था की शुरुआत किसने की?
(A) लॉर्ड वेलेजली
(B) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(C) लॉर्ड बैण्टिंक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

27. ‘लाख बक्श’ किसकी उपाधि थी?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तु तमिश
(C) अकबर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

28. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना किसने की?
(A) महात्मा गाँधी
(B) इन्दिरा गाँधी
(C) एओ ह्यूम
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C
Note: एलन ऑक्टेवियन ह्यूम (Allan Octavian Hume) द्वारा 28 दिसंबर 1885 में बॉम्बे (मुंबई) में कांग्रेस की स्थापना हुई थी।

Hide Answer

29. ‘कर्नाटक केसरी’ उपाधि किसे दी गई थी?
(A) आर.आर. दिवाकर
(B) केसी रेड्डी
(C) गंगाधर राव देशपाण्डे
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

30. यूरोपीय संघ की स्थापना से सम्बन्धित सन्धि कौन-सी है?
(A) मेनन संधि
(B) यूरोपियन सन्धि
(C) थॉमस सन्धि
(D) मॉस्ट्रिच सन्धि

Show Answer

Answer– D
Note: मास्ट्रिच संधि 7 फ़रवरी 1992 को यूरोपीय समुदाय के सदस्यों द्वारा मास्ट्रिच, नीदरलैंड में हस्ताक्षर की गयी।

Hide Answer

31. ‘वीर पुत्र को जन्म देने वाली स्त्री के लिए एक शब्द है–
(A) वसुन्धरा
(B) माते
(C) वीरप्रसू
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

32. निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘अप’ उपसर्ग नहीं है?
(A) अपरोक्ष
(B) अपादान
(C) अपवाद
(D) अपमान

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

33. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शब्दकोष में सबसे बाद में आएगा?
(A) ह्रास
(B) हार्दिक
(C) हृदय
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

34. ‘निर्लेप’ शब्द का सन्धि विच्छेद होगा–
(A) निर + लेप
(B) नि: + लेप
(C) निर + अलेप
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

35. ‘बारहसिंगा शब्द में कौन-सा समास है?
(A) द्विगु
(B) कर्मधारय
(C) बहुब्रीहि
(D) तत्पुरुष

Show Answer

Answer– A
Note: द्विगु समास में पूर्वपद संख्यावाचक विशेषण होता है। जैसे – त्रिलोक – तीनों लोकों का समाहार, नवरात्र – नौ रात्रियों का समूह।

Hide Answer

36. निम्नलिखित में से किस शब्द का समास विग्रह सही नहीं है?
(A) वनवास = वन का वास
(B) सर्वप्रिय = सब के लिए प्रिय
(C) गृहप्रवेश = गृह में प्रवेश
(D) हवनसामग्री = हवन की सामग्री

Show Answer

Answer– A
Note: सही समास विग्रह ‘वनवास = वन में वास’ होना चाहिए।

Hide Answer

37. निम्नलिखित में से कौन-सा विलोम शब्द-युग्म गलत है?
(A) इष्ट – अनिष्ट
(B) छली – निश्छल
(C) उत्कर्ष – अपकर्ष
(D) सानुनासिक – निरनुनासिक

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

38. निम्नलिखित में से सही विलोम शब्द-युग्म कौन-सा है?
(A) पाठ्य – सुपाठ्य
(B) नत – अवनत
(C) शिष्ट – विशिष्ट
(D) संश्लिष्ट – विश्लिष्ट

Show Answer

Answer– B (विभाग द्वारा जारी उत्तर कुंजी के अनुसार) परन्तु हमें प्रश्न के विकल्पों और सही उत्तर पर संदेह है।
Note: कुछ सही युग्म इस प्रकार हैं: अवनत – उन्नत, विशिष्ट – साधारण, पाठ्य – अपाठ्य, शिष्ट – अशिष्ट।

Hide Answer

39. निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘एरा’ प्रत्यय नहीं है?
(A) घनेरा
(B) सपेरा
(C) ममेरा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

40. ‘सन्देसनि मधुबन-कूप भरे’ में कौन-सा अलंकार है?
(A) उपमा
(B) अतिशयोक्ति
(C) अनुप्रास
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B
Note: जहाँ लोक-सीमा का अतिक्रमण करते हुए किसी बात को अत्यधिक बढा-चढाकर कहा गया हो, वहाँ अतिशयोक्ति अलंकार होता है।
जैसे की इस पंक्ति में कहा गया है कि – “गोपियों ने श्रीकृष्ण के पास इतने सन्देश भेजे की मधुवन के सारे कुएँ संदेशों से भर गए।” अतः यहाँ ‘संदेशों से कुएँ’ भर जाने वाली बात को बढ़ा चढ़ाकर कहा गया है।

Hide Answer