Uttarakhand Group C Rajkiya Paryavekshak Solved Exam Paper 2015

राजकीय पर्यवेक्षक हिन्दी साल्व्ड एग्जाम पेपर 2015 (Group C – Rajkiya Paryavekshak)

81. ‘मोनाल’….. का राष्ट्रीय पक्षी है।
(A) तिब्बत
(B) भूटान
(C) नेपाल
(D) श्रीलंका

Show Answer

Answer– C
Note: ‘मोनाल’ नेपाल का ‘राष्ट्रीय पक्षी’ और उत्तराखण्ड का “राज्य पक्षी” है।

Hide Answer

82. उत्तराखण्ड राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) डॉ. डीपी जोशी
(B) प्रो. ओम प्रकाश
(C) प्रो. कुसुम रानी पन्त
(D) प्रो. उमाकान्त पाण्डे

Show Answer

Answer– A
Note: ये 11-05-2011 से 31-12-2016 तक अध्यक्ष थे।

Hide Answer

83. ब्रदी दत्त पाण्डे….. नाम से भी जाना जाता है।
(A) गढ़ केसरी
(B) लोक रत्न
(C) कुमाऊँ केसरी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C
Note: कुली-उतार, कुली-बैगर व कुली बर्दयस आदि प्रथाओं के विरुद्ध आन्दोलन में ब्रदी दत्त पाण्डे के सफल नेतृत्व के लिए, उन्हें कुर्वांचल केसरी (कुमाऊँ केसरी) की उपाधि दी गई। बद्री दत्त पाण्डे की पूर्ण जीवनी यहाँ पढ़ें। 

Hide Answer

84. उत्तराखण्ड में ‘लोक रत्न’ के नाम से किसको जाना जाता है?
(A) केसी पन्त
(B) गुमानी पन्त
(C) इला पन्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

85. सोमेश्वर, हवालबाग और रामनगर कस्बे किस नदी के किनारे बसे हैं?
(A) गौला
(B) गोमती
(C) कोसी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

86. कौन-सा युग्म सही है?
(A) सन्तों का शहर – ऋषिकेश
(B) धार्मिक शहर – हरिद्वार
(C) झीलों का शहर – नैनीताल
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

87. वर्तमान में उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन हैं?
(A) एए देसाई
(B) बारिन घोष
(C) केएम जोसेफ
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C (परीक्षा वर्ष के अनुसार)

Hide Answer

88. प्रसिद्ध टीवी कलाकार स्मृति ईरानी वर्तमान में किस मन्त्रालय की केन्द्रीय कैबिनेट मन्त्री हैं?
(A) मानव संसाधन विकास
(B) महिला एवं शिशु विकास
(C) सूचना एवं प्रसारण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A (परीक्षा वर्ष के अनुसार)
Note: कार्यकाल 26 मई 2014 से 5 जुलाई 2016 तक

Hide Answer

89. दीपिका पल्लीकल किस खेल से सम्बन्धित हैं?
(A) स्क्वैश
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A
Note: दीपिका पल्लीकल कार्तिक इंडियन स्क्वैश प्लेयर हैं। यह पीएसए (PSA) महिला रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल होने वाली पहली भारतीय हैं।

Hide Answer

90. …..गंगा कायाकल्प के लिए भारत की मदद कर रहा है।
(A) चीन
(B) नेपाल
(C) यूएसए
(D) जापान

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

91. संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन 2014 की मेजबानी किसने की थी?
(A) बान की-मूल
(B) जापान
(C) पाकिस्तान
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– D
Note: United Nations Climate Change Conference, COP20 or CMP10, 1 से 12 दिसंबर, 2014 तक लीमा, पेरू में आयोजित किया गया था।

Hide Answer

92. केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल ने ‘एनएएम’ की शुरुआत को मंजूरी दे दी है। ‘एनएएम’ का पूर्ण रूप क्या है?
(A) नेशनल अक्षर मिशन
(B) नेशनल आयुष मिशन
(C) नेशनल आधार मिशन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

93. 15वीं जनगणना के अनुसार भारत में सबसे अधिक आबादी वाला राज्य कौन-सा है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) दिल्ली
(C) महाराष्ट्र
(D) बिहार

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

94. परियोजना ‘सीबर्ड’ द्वितीय चरण निम्न में से किस राज्य में शुरू किया गया?
(A) कर्नाटक
(B) मेघालय
(C) सिक्किम
(D) गुजरात

Show Answer

Answer– A
Note: प्रोजेक्ट सीबर्ड भारतीय नौसेना के बेस (INS Kadamba) का कोड नेम है। इसका पहला चरण 2005 में पूर्ण हुआ था, तथा इसका दूसरा चरण 2011 में शुरू हुआ। 

Hide Answer

95. केन्द्र सरकार ने….. और….. को नवरत्न का दर्जा दिया है।
(A) ईआईएल; नाल्को
(B) ईआईएल; एनबीसीसी
(C) एनबीसीसी; यूपीसीएल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B
Note: Engineers India Ltd and National Buildings Construction Corporation (24 जून 2014 को नवरत्न का दर्जा दिया गया)

Hide Answer

96. निम्न में से कौन-सा स्थान रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित नहीं है?
(A) सोनप्रयाग
(B) अगस्तमुनि
(C) नन्दप्रयाग
(D) गौरीकुण्ड

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

97. उत्तराखण्ड के माननीय राज्यपाल हैं–
(A) हरीश रावत
(B) इन्दिरा हृदेश
(C) डॉ. के के पॉल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C
Note: डॉ कृष्ण कान्त पॉल 8 जनवरी 2015 से अब तक।

Hide Answer

98. ‘मोलाराम चित्र संग्रहालय’ कहाँ स्थित है?
(A) हरिद्वार
(B) चमोली
(C) चम्पावत
(D) श्रीनगर (पौड़ी)

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

99. ‘राजाजी राष्ट्रीय पार्क’….. जिले/जिलों में फैला हुआ है।
(A) देहरादून
(B) पौड़ी
(C) हरिद्वार
(D) ये सभी

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

100. ‘इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वन संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) देहरादून
(B) नैनीताल
(C) पिथौरागढ़
(D) चमोली

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

इस प्रश्नपत्र को अपने मित्रों के साथ शेयर करना न भूलें।

समूह ग के इन प्रश्न पत्रों को चेक करना न भूलें –