16. वे पदार्थ जो लाल लिटमस को नीले रंग में बदल देते हैं, वे प्रकृतितः ________ होते हैं।
(1) उदासीन
(2) अम्लीय या क्षारीय
(3) अम्लीय
(4) क्षारीय
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
17. मनुष्य के शरीर का सामान्य तापमान होता है:
(1) 98.4°C
(2) 98°C
(3) 35°C
(4) 37°C
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
18. निम्नलिखित में से कौन रक्त के थक्के बनाने में सहायता करता है ?
(1) प्लेट्लेट्स
(2) सफेद रक्त कोशिकाएँ
(3) हिमोग्लोबिन
(4) लाल रक्त कणिकाएँ
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
19. संचारी रोगों का सबसे आम वाहक कौन है?
(1) व्याध – पतंग
(2) चींटी
(3) घरेलू मक्खी
(4) फलमक्खी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
20. वे प्रजातियाँ जो एक विशेष क्षेत्र में ही पाई जाती हैं उन्हें ________ कहते है।
(1) संकटापन्न
(2) स्थानिक
(3) दुर्लभ
(4) विलुप्त
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
21. निम्नलिखत में से अधातु का चयन करें:
(1) लोहा
(2) सोडियम
(3) सल्फर
(4) तांबा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
Q22. कालम I में दिए गए मदों को कालम II में दिए गए मदों के साथ सुमेलित कीजिए ।
I – II
(A) क्लोरोप्लास्ट (I) फलीदार पौधा
(B) राइजोबियस (II) परजीवी पौधा
(C) अमरवेल (III) पत्ता
(D) पिचर पौधा
(IV) कीटभक्षी पौधा
सही विकल्प चुनिए :
(1) (A)-(III), (B)-(II), (C)-(IV), (D)-(I)
(2) (A)-(II), (B)-(III), (C)-(I), (D)-(IV)
(3) (A)-(III), (B)-(I), (C)-(II), (D)-(IV)
(4) (A)-(III), (B)-(II), (C)-(I), (D)-(IV)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
23. कालम – I में दिए गए मदों को कालम – II में दिए गए मदों के साथ सुमेलित कीजिए :
I – II
(A) टाइफाइड (I) विषाणु
(B) हेपाटाइटिस A (II) कवक
(C) मलेरिया (III) जीवाणु
(D) गेहूँ का किट्ट् (IV) प्रोटोजोआ
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(1) (A)-(III), (B)-(II), (C)-(IV), (D)-(I)
(2) (A)-(I), (B)-(III), (C)-(II), (D)-(IV)
(3) (A)-(II), (B)-(I), (C)-(III), (D)-(IV)
(4) (A) (III), (B)-(I), (C)- (IV), (D)-(II)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
24. यदि एक पिंड 100 Km की दूरी 5 घंटों में तय करता है तो इसकी रफ्तार _ होगी।
(1) 20 कि.मी./घंटा
(2) 500 कि.मी./घंटा
(3) 20 मीटर / घंटा
(4) 20 सेंटीमीटर / घंटा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
25. निम्नलिखित में से कौन-सा उष्मा का सबसे उत्तम चालक है ?
(1) चाँदी
(2) अलुमीनियम
(3) काष्ठ
(4) किरोसीन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
26. रतौंधी ________ की कमी के कारण होती है।
(1) विटामिन C
(2) विटामिन D
(3) विटामिन A
(4) विटामिन B
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
27. तिलचट्य वायु नलिकाओं के नेटवर्क के माध्यम से साँस लेता है, जिन्हें ________ कहा जाता है।
(1) झिल्ली
(2) रंध्र
(3) गलफड़ा
(4) श्वासनली
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
28. निम्नलिखित में से कौन सा अल्पता से संबंधित रोग नहीं है ?
(1) पेंघा
(2) स्कर्वी
(3) एनीमिया
(4) मलेरिया
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
29. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह लाल रंग का दिखता है ?
(1) शुक्र
(2) मंगल
(3) पृथ्वी
(4) बुध
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
30. कालम I में दिए गए मदों को कालम II में दिए गए मदों – के साथ सुमेलित करें : –
I (पाचन अंग) – II (प्रक्रिया )
(A) छोटी आँत (I) भोजन चबाना
(B) बड़ी आँत (II) भोजन का विलोडन
(C) उदर (III) भोजन का अवशोषण
(D) मुँह (IV) मल का बनना
सही विकल्प चुनिए :
(1) (A)-(III), (B)-(IV), (C)-(I), (D)-(II)
(2) (A) (III), (B)-(TV), (C)-(II), (D)-(I)
(3) (A)-(IV), (B)-(III), (C)-(I), (D) – (II)
(4) (A)-(IV), (B)-(I), (C)-(III), (D)-(II)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
Good
good
Really very good site………. salute to the backend team