HSSC Group D CET Exam Paper 21 October 2023 (Answer Key) - Shift 2

HSSC Group D CET Exam Paper 21 October 2023 (Answer Key) – Shift 2

16. वे पदार्थ जो लाल लिटमस को नीले रंग में बदल देते हैं, वे प्रकृतितः ________ होते हैं।
(1) उदासीन
(2) अम्लीय या क्षारीय
(3) अम्लीय
(4) क्षारीय
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

17. मनुष्य के शरीर का सामान्य तापमान होता है:
(1) 98.4°C
(2) 98°C
(3) 35°C
(4) 37°C
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

18. निम्नलिखित में से कौन रक्त के थक्के बनाने में सहायता करता है ?
(1) प्लेट्लेट्स
(2) सफेद रक्त कोशिकाएँ
(3) हिमोग्लोबिन
(4) लाल रक्त कणिकाएँ
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

19. संचारी रोगों का सबसे आम वाहक कौन है?
(1) व्याध – पतंग
(2) चींटी
(3) घरेलू मक्खी
(4) फलमक्खी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

20. वे प्रजातियाँ जो एक विशेष क्षेत्र में ही पाई जाती हैं उन्हें ________ कहते है।
(1) संकटापन्न
(2) स्थानिक
(3) दुर्लभ
(4) विलुप्त
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

21. निम्नलिखत में से अधातु का चयन करें:
(1) लोहा
(2) सोडियम
(3) सल्फर
(4) तांबा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

Q22. कालम I में दिए गए मदों को कालम II में दिए गए मदों के साथ सुमेलित कीजिए ।
I  –  II
(A) क्लोरोप्लास्ट (I) फलीदार पौधा
(B) राइजोबियस (II) परजीवी पौधा
(C) अमरवेल (III) पत्ता
(D) पिचर पौधा
(IV) कीटभक्षी पौधा
सही विकल्प चुनिए :
(1) (A)-(III), (B)-(II), (C)-(IV), (D)-(I)
(2) (A)-(II), (B)-(III), (C)-(I), (D)-(IV)
(3) (A)-(III), (B)-(I), (C)-(II), (D)-(IV)
(4) (A)-(III), (B)-(II), (C)-(I), (D)-(IV)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

23. कालम – I में दिए गए मदों को कालम – II में दिए गए मदों के साथ सुमेलित कीजिए :

I  – II
(A) टाइफाइड (I) विषाणु
(B) हेपाटाइटिस A (II) कवक
(C) मलेरिया (III) जीवाणु
(D) गेहूँ का किट्ट् (IV) प्रोटोजोआ
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(1) (A)-(III), (B)-(II), (C)-(IV), (D)-(I)
(2) (A)-(I), (B)-(III), (C)-(II), (D)-(IV)
(3) (A)-(II), (B)-(I), (C)-(III), (D)-(IV)
(4) (A) (III), (B)-(I), (C)- (IV), (D)-(II)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

24. यदि एक पिंड 100 Km की दूरी 5 घंटों में तय करता है तो इसकी रफ्तार _ होगी।
(1) 20 कि.मी./घंटा
(2) 500 कि.मी./घंटा
(3) 20 मीटर / घंटा
(4) 20 सेंटीमीटर / घंटा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

25. निम्नलिखित में से कौन-सा उष्मा का सबसे उत्तम चालक है ?
(1) चाँदी
(2) अलुमीनियम
(3) काष्ठ
(4) किरोसीन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

26. रतौंधी ________ की कमी के कारण होती है।
(1) विटामिन C
(2) विटामिन D
(3) विटामिन A
(4) विटामिन B
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

27. तिलचट्य वायु नलिकाओं के नेटवर्क के माध्यम से साँस लेता है, जिन्हें ________ कहा जाता है।
(1) झिल्ली
(2) रंध्र
(3) गलफड़ा
(4) श्वासनली
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

28. निम्नलिखित में से कौन सा अल्पता से संबंधित रोग नहीं है ?
(1) पेंघा
(2) स्कर्वी
(3) एनीमिया
(4) मलेरिया
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

29. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह लाल रंग का दिखता है ?
(1) शुक्र
(2) मंगल
(3) पृथ्वी
(4) बुध
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

30. कालम I में दिए गए मदों को कालम II में दिए गए मदों – के साथ सुमेलित करें : –
I (पाचन अंग) – II (प्रक्रिया )
(A) छोटी आँत (I) भोजन चबाना
(B) बड़ी आँत (II) भोजन का विलोडन
(C) उदर (III) भोजन का अवशोषण
(D) मुँह (IV) मल का बनना
सही विकल्प चुनिए :
(1) (A)-(III), (B)-(IV), (C)-(I), (D)-(II)
(2) (A) (III), (B)-(TV), (C)-(II), (D)-(I)
(3) (A)-(IV), (B)-(III), (C)-(I), (D) – (II)
(4) (A)-(IV), (B)-(I), (C)-(III), (D)-(II)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer