HSSC Group D CET Exam Paper 21 October 2023 (Answer Key) – Shift 2 : HSSC Group D CET exam paper 21 October 2023 shift 2 (evening shift) with Answer Key available here which is successfully conducted today from 03:00 PM to 04:45 PM at various exam centers of Haryana state. Check out the unofficial answer key here to check your performance and get an early glimpse of your results.
Exam Name : HSSC Group D CET exam paper 2023
Exam Organiser : HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date : 21/10/2023
Exam Time : 03:00 PM to 04:45 PM
Total Question : 100
Click here to view – First Shift Paper
HSSC Group D CET exam paper – 21/10/2023 (Answer Key) – Shift 2
1. जब प्राकृतिक उत्पादों को विनिर्माण के माध्यमों से अन्य रूपों में परिवर्तित किया जाता है तो इसे किस रूप में जाना जाता है ?
(2) औद्योगिक क्षेत्र
(3) प्राथमिक क्षेत्र
(4) द्वितीयक क्षेत्र
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
2. मध्य प्रदेश के किस जिले में खजुराहो समूह के स्मारक स्थित हैं ?
(1) छतरपुर
(2) जबलपुर
(3) ग्वालियर
(4) इंदौर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
3. भारत में निम्नलिखित में से कौन सा पंचायती राज प्रणाली का भाग नहीं है ?
(1) जिला परिषद्
(2) ग्राम परिषद्
(3) ग्राम सभा
(4) ग्राम पंचायत
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
4. राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
(1) नई दिल्ली
(2) कोलकाता
(3) मुम्बई
(4) नागपुर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
5. भारत ने वर्ष 2023 में आयोजित एशिया कप एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में किस देश को पराजित किया था ?
(1) श्रीलंका
(2) नेपाल
(3) पाकिस्तान
(4) बंग्लादेश
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
6. संयुक्त राष्ट्र ने किस वर्ष में उपभोक्ता संरक्षण के लिए संयुक्त राष्ट्र दिशानिर्देशों को अपनाया ?
(1) 1985
(2) 1990
(3) 1986
(4) 1987
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
7. सलारजंग संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
(1) मैसूर
(2) गोवा
(3) भोपाल
(4) हैदराबाद
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
8. लोकतांत्रिक सरकारों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) लोकतंत्र को प्रतिनिधात्मक लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है।
(2) लोकतंत्र सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार की गारंटी देता है।
(3) लोकतंत्र में लोगों को अपने नेताओं को निर्वाचित करने का अधिकार होता है।
(4) लोकतंत्र को अल्पतंत्र के रूप में भी जाना जाता है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
9. पृथ्वी को ‘नीला ग्रह’ क्यों कहा जाता है ?
(1) क्योंकि इसमें जीवन है।
(2) क्योंकि पृथ्वी का 91 प्रतिशत से अधिक पानी से आच्छादित है।
(3) क्योंकि इसका रंग नीला है।
(4) क्योंकि पृथ्वी का 71 प्रतिशत से अधिक पानी से आच्छादित है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
10. गाँधीजी दक्षिण अफ्रीका से भारत में किस वर्ष में वापस आए थे?
(1) 1917
(2) 1921
(3) 1907
(4) 1915
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
11. भारत के राजनीतिक भविष्य को निर्धारित करने के लिए ब्रिटिश सरकार ने 1927 में एक आयोग को भेजा था, जिसका नेतृत्व किया था :
(1) लार्ड हेस्टिंग्स
(2) लार्ड साइमन
(3) जनरल डायर
(4) रोबर्ट क्लाइव
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
12. सुमेलित कीजिए :
सूची-I सूची-II
(A) रयो (1) गाँव
(B) महल (II) खेतिहर
(C) निज (III) रयोत की भूमि पर खेती करना
(D) रयोती (IV) अपनी भूमि पर खेती करना
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (A)-(III), (B)-(II), (C)-(IV), (D)-(I)
(2) (A)-(I), (B)-(IV), (C)-(II), (D)-(III)
(3) (A)-(IV), (B)-(III), (C)-(II), (D)-(I)
(4) (A)-(II), (B)-(I), (C)-(IV), (D)-(III)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
13. किस महाद्वीप में देशों की संख्या सबसे अधिक है ?
(1) अफ्रीका
(2) दक्षिण अमरीका
(3) एशिया
(4) यूरोप
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
14. किस लकड़ी से सबसे बढ़िया बल्ले बनाए जाते हैं ?
(1) वट – वृक्ष
(2) विलो – वृक्ष
(3) ताड़ – वृक्ष
(4) चीड़ – वृक्ष
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer
15. खबर लहरिया समाचारपत्र जो उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में आठ दलित महिलाओं द्वारा चलाया जाता है, किस स्थानीय भाषा में प्रकाशित होता है ?
(1) पिशोनी
(2) अवधी
(3) बुंदेली
(4) तुलू
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer
Hide Answer